काफी समय से इंडिया में टाइम ट्रैवल बेस्ट कंटेंट हमें देखने को नहीं मिला था बट फाइनली अब जी फाइव पर ग्यारह ग्यारह नाम का शो आ रहा है जो की टाइम ट्रैवल बेस्ड हैं जिसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ है ट्रस्ट me ट्रेलर देखकर लग रहा है ये सो काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है इस 2 मिनट 28 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत एक दिलचस्प लाइन से होती है समय एक भ्रम है और समय के गर्भ में कई रहस्य छुपे होते है.
सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन
Gyaarah Gyaarah Trailer Review: ट्रेलर में आगे हमें राघव जुयाल पुलिस अवतार में देखने को मिलते हैं जो एक औरत की बात कर रहे होते है वो जो पिछले 15 सालों से इंसाफ की तलाश में पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही है ट्रेलर में हम आगे देखते हैं कि पुलिस की एक न्यू टीम बनती है जहाँ पर पुराने केस के तरीके का जाती हैं और फिर राघव को एक ऐसा वॉकी टॉकी मिलता है जिसके जरिए वो 1990 के दौर के एक पुलिस ऑफिसर से बात करता है.
कलकी 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 दिन
अब शॉकिंग की बात ये है की उस वॉकी टॉकी में बैटरी ही नहीं थी ट्रेलर देखकर जो एक्साइटमेंट है वो काफी बढ़ जाती है की कैसे राघव टाइम से परे किसी इंसान से बात कर रहा है और आखिर वो लाश किसकी है और ये वॉकी टॉकी से सिर्फ राघव ही क्यों बात कर सकता है तो ये सब देखने के बाद एक बात तो क्लियर हो जाती है कि इस शो के अंदर हमें टाइम ट्रैवल की कहानी देखने को मिलेंगी.
जहाँ पर पांच और प्रेसिडेंट का कोई कनेक्शन होने वाला है और इन सवालों के भी जवाब मिलेंगे की राघव का कैरेक्टर और जो 1990 वाला पुलिस ऑफिसर हैं इन दोनों के बीच में क्या कनेक्शन है और वो डेड बॉडी आखिर किसकी है तो सही मायने में कहा जाए तो यहाँ पर ट्रेलर काफी पर्फेक्ट कट किया गया है जहाँ पर शो के मेकर्स ने ऑडियंस को सिर्फ एक आइडिया दिया है की भैया इस शो की कहानी इस तरह की होगी.
लेकिन 100 का जो मेन्स सस्पेंस है जो शो के कनेक्शन्स है आखिर इतने म*र्डर्स किसके हो रहे हैं पूरी कहानी क्या होगी वो रिवील नहीं किया जिसकी वजह से ही जब हम इस शोको 9 अगस्त को जी फाइव पर देखेंगे तो शो को देखते वक्त ऑडियंस के बीच में एक एक्साइटमेंट बनी रहेंगी तो ट्रेलर काफी पर्फेक्ट कट किया गया और ट्रेलर का बैकग्राउंड भी काफी कमाल का है ट्रेलर में राघव जुयाल और कृतिका कामरा की जो केमिस्ट्री है काफी बढ़िया लग रही है.
वेलकम 3 टू द जंगल आधिकारिक ट्रेलर शूट अपडेट
आपको बताना चाहूंगी इस शो के जो डाइरेक्टर है वो है ओ,ओमेश वहीं इसे प्रोड्यूस किया है ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और धर्मा प्रोडक्शन ने बता दें कि ये शो जी फाइव पर 9 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है वो ट्रेलर देखकर इस शो के लिए मैं तो काफी ज़्यादा एक्साइटेड हूँ बाकी आपको ग्यारह ग्यारह का ये धमाकेदार ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.