जाह्नवी कपूर की फ़िल्म उलझ आज यानी की 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है फ़िल्म में जान्हवी एक सिविल सर्वेंट बनी है ऐसे में जाह्नवी के फैंस फ़िल्म को देखने के लिए थिएटर्स जा रहे हैं तो अगर आप भी फिल्म देखने जाने वाले है और इसके बारे में जानना चाहते है तो आज हम करेंगे फ़िल्म उलझ का रिव्यू और आपको बताएंगे कि आखिर कैसी है फिल्म की कहानी इस फ़िल्म की कहानी सुहाना भाटिया बनीं जाह्नवी कपूर के इर्द गिर्द घूमती है.
औरों में कहाँ दम था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का कितना रहा
Ulajh Movie Review: सुहाना को देश की सबसे युवा डिप्टी हाई कमिश्नर का पद मिल जाता है छोटी सी उम्र में इतना बड़ा पद मिलने से सुहाना पर नेपोटिज्म का इलज़ाम लगता है सुहाना लंदन में अपने देश को रिप्रजेंट कर रही है अपनी काबिलियत को साबित करने के लिए जोखिम भरे काम करती है लेकिन वो झूठ धोखे और विश्वासघात में ऐसी उलझ जाती है की लोग उसे देशद्रोही कहने लगते है सुहाना अपने दुश्मनों से कैसे लड़ती हैं और अपनी बेगुनाही को कैसे साबित करती है.
सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिन
और उससे बाहर निकलती है यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है जाह्नवी की खासियत ये है कि उन्हें जो भी किरदार मिलता है वो खुद को आसानी से उस रंग में ढाल लेती हैं देखा जाए तो इस फ़िल्म के हीरो वही है उन्होंने डिप्टी हाई कमिश्नर का किरदार बहुत ही संजीदगी से निभाया है खास तौर पर क्लाइमैक्स में उनकी अदाकारी कमाल की है.
जाह्नवी के अलावा फ़िल्म में नकुल भाटिया के किरदार में गुलशन देवैया, सेबेन जोसेफ गुड्डी के किरदार में रोशन मैथ्यू, बलराज भाटिया के किरदार में आदिल हुसैन सलीम के किरदार में राजेश तैलंग और जैकप के किरदार में मियांग चांग नजर आए हैं डायरेक्शन वाला काम कैसा है सुधांशु सरिया का डायरेक्शन मोहम्मद ही वीक है फ़िल्म की कहानी भी उन्होंने परवीन सेख के साथ मिलकर लिखी है.
बॉर्डर 2 आधिकारिक ट्रेलर रिलीज की तारीख
शुरुआत से लेकर आधे घंटे तक दर्शक समझ में ही नहीं पाते है कहानी क्या है काठमांडू ऐंबैसी से फ़िल्म की कहानी इस्लामाबाद दिल्ली होते हुए लंदन में इंडियन हाई कमिशन तक पहुंचती है यहाँ से असली खेल शुरू होता है फ़िल्म की कहानी ऐसी उलझी हुई है कि समझ में नहीं आता कि ये फ़िल्म बनाई ही क्यों गयी है ये फ़िल्म ना ही एंटरटेन करती है.
गदर 3 मूवी टीजर ट्रेलर अपडेट, सनी
और ना ही कोई खास संदेश देती है कुल मिलाकर जाह्नवी कपूर की इस उलझी हुई मूवी को हमारी तरफ से मिलता है 2.5 स्टार आउट ऑफ फाइव अगर आपने उलझ फ़िल्म देखी है तो आप इस फ़िल्म को कितने स्टार्स देना चाहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.