पिछले हफ्ते रिलीज हुई धनुष की फ़िल्म रायन को आज बॉक्स ऑफिस पर नौवां दिन चल रहा है और ये फ़िल्म अपने नौ दिनों में इंडिया से कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है और दुनिया भर से कितने करोड़ रुपए कमा रही है इस बारे में हम जानने वाले है तो धनुष की एक्शन पैक्ड फ़िल्म रायन जिस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु तीन भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज किया था और फ़िल्म का बजट था 90 करोड़ रूपये, बताना चाहूंगी पहले हफ्ते में तो इस फ़िल्म को काफी शानदार कमाई मिली.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 37
Raayan Box Office Collection Day 9: दूसरे हफ्ते में इस फ़िल्म के स्क्रीन कम हो चुकी हैं लेकिन फिर भी ये मूवी दूसरे वीकेंड में करती जा रही है शानदार कमाई जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म का जो मेन मार्केट है तमिलनाडु वहाँ पर इस हफ्ते कुछ नई फ़िल्में रिलीज हो चुकी है लेकिन ऑडियंस की पहली पसंद इस वक्त रायन फ़िल्म ही बनी पड़ी है जिसके चलते ही ये मूवी दूसरे वीकेंड में भी उम्मीद से काफी अच्छी कमाई करती जा रही है बात की जाये रायन के 9 दिनों के टोटल ऑल लैंग्वेज कलेक्शन के बारे में.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 2
तो जहाँ फ़िल्म ने शुरुआती सात दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 67 करोड़ 22 लाख रूपये का किया था वहीं फ़िल्म में आठवें दिन यानी की दूसरे शुक्रवार 2 करोड़ 85 लाख रूपये की कमाई की, हालांकि आज सैटर डे होने की वजह से कल के मुकाबले इस फ़िल्म की ग्रोथ थोड़ी हो चुकी है और ये फ़िल्म आपने नाइन्थ डे इंडिया नेट कलेक्शन 3 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है.
ये यानी की रायन का शुरुआती नौ दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 73 करोड़ 57 लाख रूपये का हो रहा है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 87 करोड़ 50 लाख रूपये फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट यानी की विदेशों से 32 करोड़ 50 लाख रूपये के टोटल कमाई की यानी की रायन फ़िल्म का नौ दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड मार्केट में 120 करोड़ रूपये का हो रहा है.
Sarfira Box Office Collection Day 22
जी हाँ रायन फ़िल्म नौ दिनों में दुनियाभर से 120 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है वैसे आपको क्या लगता है रायन फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर और कितने करोड़ कमाएगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.