फ़िलहाल प्रभास की फ़िल्म कलकी ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है फ़िल्म ने 37 दिन सिनेमाघरों में कंप्लीट कर लिए हैं फ़िल्म को रिलीज हुए आज सिनेमाघरों में 38वां दिन चल रहा है लेकिन फ़िल्म की कमाई अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है लेकिन आज मैं बात करने वाली हूँ शाहरुख खान की फ़िल्म जवान अपने पहले 38 दिनों में इन्डिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन था.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 39
Kalki 2898 Ad Vs Jawan Box Office Comparison Day 38: और कलकी फ़िल्म 37 दिनों में ऑफिशियली इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर चुकी है तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं की बात करेंगे वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने 38वें दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है और फ़िल्म का 38 दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा और 38 दिनों में जवान आगे चल रही है या फिर कलकी.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 2
इसी बारे में हम बात करेंगे इसी के बारे में सबसे पहले यहाँ पे बात करेंगे हम शाहरुख खान की फ़िल्म जवान की क्योंकि अगर कायदे में देखा जाए तो साल 2023 वैसे पूरी तरह से शाहरुख खान के नाम रहा था सबसे पहले पठान 1055 करोड़ रूपये की कमाई करके इतिहास रच चुकी थी और उसके बाद यहाँ पे जवान फ़िल्म ने पूरी तरह से कब्जा किया बॉक्स ऑफिस पर और फ़िल्म ने अपने लाइफटाइम में 1160 करोड़ रूपये कमाकर इतिहास रचा.
और बाकी रही सही जो कसर थी वो डंकी ने पूरी कर दी थी लेकिन यहाँ पे बात हो रही है जवान फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सबसे पहले तो मैं आपको बताती चलूं कि इटली के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी और फ़िल्म में हमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति नयनतारा अहम किरदारों में नजर आये थे और फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रूपये का था लेकिन अपने पहले ही दिन यानी की फर्स्ट डे पर थर्स डे फिल्म ने लगभग 75 करोड़ रूपये की कमाई पूरे इंडिया से नेट की थी.
तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 129 करोड़ रूपये का था अपने फर्स्ट डे का उसके बाद फ़िल्म को चार दिनों का वीकेंड मिला था और अपने चार दिनों के वीकेंड पर ये फ़िल्म बहुत शानदार कमाई करने में कामयाब रही थी क्योंकि फ़िल्म का जो चौथा दिन सन्डे का वो सिंगल डे था 80 करोड़ 10 लाख रूपये का हिंदी तमिल तेलुगु तीन भाषाओं में तो पहले एक हफ्ते में यानी की फ़िल्म का जो आठ दिनों का टोटल कलेक्शन था.
Deadpool And Wolverine Box Office Collection Day 8
पूरे इंडिया से वो 389 करोड़ 88 लाख रूपये का था उसके बाद दूसरे हफ्ते में फ़िल्म ने 136 करोड़ 10 लाख रूपये की कमाई की तीसरे हफ्ते में फिल्म ने कमाए 55 करोड़ 92 लाख रूपये चौथे हफ्ते में फ़िल्म का कलेक्शन रहा था 35 करोड़ 63 लाख रूपये और उसके बाद अपने 38वें दिन फ़िल्म की जो कमाई थी अब यहाँ पे आपको गौर करने की जरूरत है जो शाहरुख खान की फ़िल्म जवान थी अपने 37वें दिन 4 करोड़ 79 लाख रूपये करने में कामयाब रहती है जी हाँ 37वां दिन था फ़िल्म का और 4 करोड़ 79 लाख रूपये की फ़िल्म ने कमाई इंडिया से की थी वहीं 38वें दिन फिल्म ने कमाए थे 1 करोड़ 75 लाख रुपए.
तो फ़िल्म अपने पहले 38 दिनों में इंडिया के अंदर 633 करोड़ 78 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी वही फ़िल्म का कुल मिलाके पूरे वर्ल्ड में अपने पहले 38 दिनों में फ़िल्म जवान 1132 करोड़ 13 लाख रूपये कर चुकी थी जी हाँ 38 दिनों में पूरे वर्ल्ड में 1132 करोड़ 13 लाख रूपये नाम हुए थे शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के लेकिन अब यहाँ पे अगर बात करें हम फिल्म कलकी की तो जैसा कि आप सभी जानते हैं की कलकी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 38 दिन पूरे हो चुके हैं.
इन 38 दिनों में इस फ़िल्म ने इंडिया के साथ साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तो बहुत बनाए लेकिन हिंदी में ये रुकने का नाम नहीं ले रहे अब तक पहले ही दिन से कॉल ऑफ द बिग्गेस्ट ओपनिंग लेने वाली कलकी ने पहले हफ्ते में 165 करोड़ रूपये कमा लिए थे प्रभास अमिताभ बच्चन दीपिका और दिशा के स्टारडम की वजह से ये फ़िल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी काफी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है और 70 करोड़ रूपये कमाए.
तो वहीं अशविन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फ़िल्म को ऑडियंस की तरफ से रिव्युस भी अच्छे मिले थे नहीं बचा है दोस्तों के इस तीसरे हफ्ते में थे 33 करोड़ रूपये कमाए हैं कई सारी फिल्मों से मिल रहे कॉम्पिटिशन के बावजूद भी कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रंगत खत्म नहीं की और अपने चौथे हफ्ते में भी इस फिल्म के जो कलेक्शन्स थे वो लगभग 14 करोड़ से ज्यादा की रहे वहीं अपने पांचवें हफ्ते में ये फ़िल्म 8 करोड़ 50 लाख रूपये कमाने में कामयाब रही.
इस तरह से ये फ़िल्म टोटल 291 करोड़ रूपये की कमाई तो सिर्फ हिंदी में कर चुकी थी जबकि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म लगभग 1138 करोड़ रूपये कमा चुकी थी लेकिन अगर बात की जाये यहाँ पर इस फिल्म के छठे हफ्ते के कलेक्शन्स की तो बताते चलें आपको ये कल भी इस फ़िल्म के लगभग 26,000 से ज्यादा टिकट सिर्फ इंडिया में बेचे गए हैं सभी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म के टोटल 38,000 से भी ज्यादा टिकट सेल हुए हैं.
Sarfira Box Office Collection Day 22
ये फ़िल्म कल अपने 37वें दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 1 करोड़ 20 लाख रूपये कमाने में कामयाब रही जिसमें हिंदी से इस फिल्म के कलेक्शंस 80 लाख रूपये के रहे तो वही ये फ़िल्म आज अपने 38वें दिन भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ 30 लाख रूपये से ज्यादा की कमाई कर रही है इस हफ्ते रिलीज होने वाली उलझ और अजय देवगन की फ़िल्म औरों में कहाँ दम था की बराबर की कमाई तो ये फ़िल्म अपने 38वें दिन हिंदी में कर रही है.
इससे ही आप अंदाजा लगा सकते है की कलकी को ऑडियंस की तरफ से कितना अच्छा रिस्पॉन्स मिला होगा ये फिल्म आज के कलेक्शन के साथ ही में 293 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई कर चुकी होगी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो ये फ़िल्म 1140 करोड़ रूपये के आंकड़े को आज टच कर रही है अगर ये फ़िल्म इसी स्पीड से कमाई करती रही तो इस हफ्ते इस फ़िल्म के सामने कोई भी कॉम्पटीशन नहीं होगा.
Border 2 Major Cast Update: बॉर्डर 2 में नया अभिनेता सनी पाजी की फिल्म में शामिल हुआ!
और ये फिल्म हिंदी में 300 करोड़ और दुनिया भर में 1150 करोड़ रुपए कमा चुकी होगी अब अगर इन दोनों फिल्मों का कंपैरिजन किया जाए तो आप देख सकते हैं कि जहाँ अपने 38 दिनों में जवान फ़िल्म ने दुनिया भर से 1132 करोड़ रूपये की कमाई की थी वहीं कल की फ़िल्म अपने 38 दिनों में दुनियाभर से लगभग 1140 करोड़ रूपये कमा चुकी है.
तो इस हिसाब से कलकी फ़िल्म जवान फ़िल्म को पीछे कर चुकी है और नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है वैसे आपको इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फ़िल्म ज्यादा पसंद आई हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.