नहीं थम रहा प्रभास की कलकी का तूफान प्रभास की फ़िल्म काट रही है भौकाल, थियेटर्स में महीनों बाद भी चल रही है फ़िल्म और बैक टु बैक चटकता जा रहा है बाकी की फिल्मों का रिकॉर्ड और अब इसी कड़ी में शाहरुख खान का ये रिकॉर्ड भी कलकी ने चटका दिया है और प्रभास अब शाहरुख से आगे निकल गए हैं बताते हैं कि प्रभास और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म कलकी 2898 एडी 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 38
फ़िल्म ने पहले दिन करीब 95 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग ली थी उसके बाद से कमाई का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ की थमने का नाम ही नहीं ले रहा है फ़िल्म पर पैसों की मूसलाधार बरसात हो रही है आलम ये है की फ़िल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन भी कर लिया है नये रिकॉर्ड्स बनाए और पुराने बने रिकॉर्ड्स को तोड़ा भी है और अब कलकी ने शाहरुख के जिस फ़िल्म का रिकॉर्ड ब्रेक किया है.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 2
वो है उनकी फ़िल्म जवान जी हाँ ये फ़िल्म शाहरुख खान की जवान से भी आगे निकल चुकी है जवान ने इंडिया में 640.42 करोड़ रूपये की कमाई दर्ज की थी वहीं कलकी देशभर में 640.50 करोड़ रूपये कमा चुकी है जो कि शाहरुख खान की फ़िल्म से करीब 8 लाख रूपये ज्यादा है हालांकि कई फ़िल्में रिलीज हुई है पिछले साल से लेकर अब तक मगर अभी तक शाहरुख की फ़िल्म का रिकॉर्ड किसी ने ना डगमगाया.
लेकिन जो काम कोई और नहीं कर सका वो काम प्रभास की कलकी ने कर दिखाया बता दें कि कलकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुँच चुकी है तो उससे ऊपर बाकी की ये तीन फ़िल्में हैं जिससे पहले नंबर पर बाहुबली 2 जो 1031 करोड़ रूपये के साथ हैं दूसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर टू 856 करोड़ रूपये के साथ विराजमान हैं और तीसरे नंबर पर ट्रिपल आर 772 करोड़ रूपये की कमाई के साथ बैठी है.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 1
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस लिस्ट में कलकी से नीचे ऐनिमल, पठान, गदर 2, बाहुबली और 2.0 और जैसे बड़े नाम हैं बाकी कलकी के लिए इस स्पोर्ट से ऊपर उठना भी मुश्किल लग रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि इसके और ट्रिपल आर के बीच 100 करोड़ से ज्यादा का फासला है कलकी का थिएटर रन अपने आखिरी स्टेज में है ये लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है.
Sarfira Box Office Collection Day 22
अब स्त्री 2 जैसे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से इसकी कमाई पर असर जरूर पड़ेगा वैसे अगर आपने कलकी फ़िल्म देखी है तो आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.