जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी की 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ़िल्म सरफिरा जिसको सिनेमाघरों में आज 25वां दिन चल रहा है ये फ़िल्म सिनेमाघरों में 24 दिन पूरी कंप्लीट कर चुकी है और ऐसा नहीं है की फिल्म सरफिरा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना बंद कर दिया हो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कमाई कर रही है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 39
जहाँ एक तरफ बॉलीवुड की और साउथ की कई बड़ी फिल्में चल रही है तो फिलहाल आज मैं आपसे बात करने वाला हूँ सरफिरा फ़िल्म अपने पहले 24 दिनों में इन्डिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहा और आज अपने 25वें दिन ये फ़िल्म क्या कर रही है फ़िल्म का 25 दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 3
फ़िल्म का बजट कितना था फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही या फिर फ्लॉप तो सारी बातें आज हम जानेंगे तो फ़िल्म सरफिरा एक हिंदी लैंग्वेज के ड्रामा फ़िल्म थी जो कि साल 2020 में रिलीज हुई तमिल की फ़िल्म सोरारई पोटरू का ऑफिशियल रीमेक थी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ़िल्म सरफिरा, इस फिल्म को डायरेक्ट किया था सुधा कोंगरा ने और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, ज्योतिका और तमिल के सुपरस्टार सूर्या ने.
फ़िल्म में हमें अक्षय कुमार परेश रावल और राधिका मदन अहम किरदारों में नजर आए थे और फ़िल्म का जो बजट था वो लगभग 80 करोड़ रूपये का था लेकिन मैं आपको बताती चलूं कि फ़िल्म का जो ऑफिसियल बजट सामने आया है वो लगभग 55 करोड़ रूपये का आया है लेकिन बताया जा रहा है कि फ़िल्म का बजट 80 करोड़ रूपये का है मुझे लगता है कि 80 करोड़ रूपये अगर फ़िल्म का बजट है.
तो ये फ़िल्म अभी तक जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है वो बाकी बहुत ज्यादा निराशाजनक है लेकिन 55 करोड़ रूपये का पहले मेकर्स ने फ़िल्म का बजट शेयर किया था कि 55 करोड़ रूपये का ऑफिसियल बजट है लेकिन अभी सामने आ रहा है की 80 करोड़ रूपये का है लेकिन चलो 80 करोड़ हो या 55 करोड़ रूपये फ़िलहाल जान लेते है फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो जब ये फ़िल्म रिलीज हुई थी 12 जुलाई को.
Sarfira Box Office Collection Day 21
तो सरफिरा फ़िल्म के साथ साउथ की फ़िल्में रिलीज हुई थी इंडियन 2 कमल हसन साहब की हालांकि इंडियन 2 भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा पिटी वो भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास कमाल कर नहीं पायी लेकिन सरफिरा फ़िल्म की अगर हम बात करें तो कलकी पहले से ही सिनेमाघरों में चल रही थी और उसके अलावा बहुत सारी फ़िल्में चल रही थी लेकिन सरफिरा फिल्म अपने पहले दिन ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 50 लाख रूपये करने में कामयाब रही थी.
वहीं पर उनका जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो लगभग 5 करोड़ रूपये का था फ़िल्म को तीन दिनों का वीकेंड मिला था फ्राइ डे, सैटर डे और संडे और अपने तीन दिनों के वीकेंड पर फ़िल्म सरफिरा ने 12 करोड़ 50 लाख रूपये इंडिया से नेटकर लिए थे तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 19 करोड़ 60 लाख रूपये का था उसके बाद फिल्म ने अपने 20वें दिन कमाई की थी 10 लाख रूपये की और फ़िल्म ने 20 दिनों में 25 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी.
वहीं फ़िल्म का जो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन था वो 32 करोड़ रूपये का था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे 7 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर फ़िल्म की पूरे वर्ल्ड में 39 करोड़ रूपये की कमाई थी पहले 20 दिनों की 21वें दिन फ़िल्म ने कमाये 8 लाख रूपये, 22वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था अब 10 लाख रूपये, 23वें दिन फ़िल्म की कमाई रही 15 लाख रूपये तो 23 दिनों में फ़िल्म ने 25 करोड़ 65 लाख रूपये की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी.
वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो 33 करोड़ रूपये का था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे लगभग 7 करोड़ 20 लाख रूपये और फ़िल्म ने पूरे में 40 करोड़ 20 लाख रूपये की कमाई अपने पहले 23 दिनों में कर ली थी उसके बाद 24वां दिन फिल्म का रहा सन्डे यानी की ये लगभग चौथा या शायद तीसरा संडे था तो फ़िल्म ने कमाए 24वें दिन 25 लाख रूपये और 25वां दिन यानी की आज का तो कम से कम 5 लाख रूपये ये फ़िल्म आज भी कमा रही हैं.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 38
तो फ़िल्म की जो 25 दिनों की टोटल कमाई है वो 25 करोड़ 95 लाख रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 40 करोड़ 60 लाख रूपये कर रही है और अभी तक जिस तरह से फ़िल्म सरफिरा ने बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया है उसे देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमार के करियर की एक और बड़ी डिज़ास्टर फ़िल्म साबित हुई है सरफिरा फिल्म, क्योंकि अब सिरफिरा फ़िल्म हिट हो ही नहीं सकती हैं.
ये बहुत बड़ी डिजास्टर हुई है और मुझे उम्मीद नहीं है कि अक्षय कुमार की फ़िल्में जो इतने बड़े सुपरस्टार हैं 25 करोड़, 30 करोड़, 40 करोड़ पर ढेर हो रही है क्या ही बताउं मैं अक्षय कुमार का टाइम खराब कहो या फिर साउथ की रीमेक कहो या फिर खराब फ़िल्म कहो कुछ भी कहो बार फ़िलहाल सरफिरा डिजास्टर हुई है आपको कैसी लगी ये फ़िल्म हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.