क्या साउथ वालो के पास है वो दूसरा रणवीर सिंह हाँ डबल इस्मार्ट का ट्रेलर देखकर तो यही लग रहा है पर अब देख कैसे और क्यों ये तो ट्रेलर का इंस्पेक्शन करने के बाद ही समझ आएगा तो अपकमिंग फिल्म डबल इस्मार्ट बेसिकली 2019 की फ़िल्म आईस्मार्ट शंकर का सीक्वल होगी जिसमे साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी बने थे उस्ताद आईस्मार्ट शंकर तो अब डबल इस्मार्ट के 2 मिनट 43 सेकण्ड्स के ट्रेलर की शुरुआत में हम देखते हैं.
Sarfira Box Office Collection Day 24
Double ISMART Trailer Hindi: ऐक्टर राम पोथिनेनी की एंट्री जो निभा रहे हैं वहीं आईस्मार्ट शंकर का कैरेक्टर और साथ ही बीच बीच में हम देखते है कुछ परसेंटेज नंबर और एक वौइस ओवर भी सुनते है जिसमें बताया जाता है कि आईस्मार्ट शंकर के सिर के पीछे कोई यूएसबीसी चिप हैं जैसे कि यूएसबीसी एक कनेक्टर होता है टाटा ट्रांसफॉर्म करने के लिए तो एग्ज़ैक्ट्ली वही आईस्मार्ट शंकर के साथ हुआ है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 40
और वो परसेंटेज नंबर से ये शो करते हैं कि डेटा कैसे परसेंटेज में ट्रांसफॉर्म हो रहा है और इसी तरह राम के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करवाया जाता है फिर आगे बढ़ते बढ़ते राम की मासी और फनी अंदाज से इस ट्रेलर को लग जाते हैं चार चाँद और एक पॉइंट पर तो हमे ऐसा लग रहा है की कहीं यह रणवीर सिंह तो नहीं जिनके अंदर करंट मारने वाली एनर्जी होती है पर नहीं वो राम ही है हाँ हर मोमेंट पर एनर्जी उनकी बॉडी से जरूर बह बहकर निकल रही है.
जिसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं नॉ डाउट और अगर राम के गेटअप पर आप फोकस करेंगे तो वाउ आई मीन उनके शर्टस एकदम कलरफुल है हटके झटके है बिलकुल उनके कैरेक्टर की तरह और अगर ये सब देखकर उन्हें रणवीर सिंह से कंपेयर किया जा रहा है तो आई मस्ट से कि दे आर नॉट रॉन्ग हाँ बीच बीच में आईस्मार्ट शंकर का रोमांस उनका डांस उनका जबरदस्त ऐक्शन भी भर भरके देखने को मिलेगा फिर ट्रेलर के 1 मिनट के बाद होती है.
संजय दत्त की एंट्री जो निभा रहे हैं रेड बुल फुल नाम के विलन का कैरेक्टर वैसे ट्रेलर की शुरुआत में एक वॉयस ओवर हमें सुनाई देता है ये सब जानकारी देते हुए कि संजय दत्त को ही उनका आदमी दे रहा है मतलब अभी रेड बुल को शंकर की बहुत ज्यादा जरूरत है बट आइ वंडर किसके लिए तो दरअसल संजू बाबा की एंट्री होने वाली है उनके मुँह से डाइलॉग टपक रहा है कि आई वॉन्ट टू बी इमॉर्टल मतलब इन्हें चिरंजीवी बनना है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 39
उन्हें अमर होना है और इसके लिए उन्हें शंकर की जरूरत है और इसे लेकर संजू को ये सब मशवरा मिलता है एक्टर मरकानदा देशपांडे से जो मेमोरी ट्रांसफॉर्म करने का ऑपरेशन कर रहे हैं और फिर एक लैब में ले जाकर आईस्मार्ट शंकर को जबरदस्ती बैठाकर मेमोरी ट्रांसफॉर्मेशन का कार्यक्रम किया जाता यानी रेड बुल का दिमाग आईस्मार्ट शंकर के दिमाग में घुसाने का है जिस वजह से आईस्मार्ट शंकर भी वैसे ही बर्ताव करेगा.
जैसे रेड बुल करता है वैसे एंडिंग में एक डिवोशनल ऐंगल भी है जैसे कि डबल इस्मार्ट शंकर भगवान महादेव का भक्त दिखाया जा रहा है उसकी माँ भी है जो इस फिल्म का एक इमोशनल पोर्शन होने वाला है और अब एक्जैक्टली वो क्या चीज़ है ये तो फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा पर ओवरऑल देखा जाए तो डाइरेक्टर पूरी जगन्नाथ जिन्होंने इससे पहले फ़िल्म लाइगर बनाई थी विजय देवर कोंडा और अनन्या पांडे के साथ जो की पूरी तरह से फ्लॉप थी.
उन्हें ये फ़िल्म डेफिनिट्ली एक अलग लेवल पर ले जाने वाली है क्योकि ये उनका प्रोडक्शन हैं उनका काम है तो देखना यही है की इस फ़िल्म से डायरेक्टर पूरी जगन्नाथ किस तरीके से अपना प्रोग्रेस कर पाते हैं और किस तरीके से ऑडियंस का ध्यान आकर्षित कर पाते हैं तो अब देखने वाली बात है कि फ़िल्म किस तरीके से ऑडियंस को पसंद आने वाली है.
तो अब ये दोनों आ रहे हैं 15 अगस्त को अपनी फ़िल्म लेकर जहाँ अब फ़िल्म का मेला लगने वाला है बस उसके लिए आपके पास बहुत सारा पैसा होना चाहिए मतलब 15 अगस्त को बहुत सारी फ़िल्में आ रही है वैसे क्या आप किस फ़िल्म के लिए एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.