आज हम बात करने वाले हैं थलापति विजय सर की फ़िल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी द गोट जो रिलीज होने जा रही है सितंबर में और इस फ़िल्म को रिलीज होने में अभी भी चार हफ्ते का समय बाकी है लेकिन इस फ़िल्म की ओर से इसमें ऐड्वैन्स बुकिंग लिमिटेड स्क्रीन पर शुरू कर दी गई है जहाँ पर फ़िल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिससे पता चलता है की ये फ़िल्म विजय सर के कैरिअर की एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने वाली हैं.
Sarfira Box Office Collection Day 28
The Greatest of All Time Advance Booking Update: लेकिन थलापति विजय सर के जितने भी नॉर्थ इंडियन फैन्स हैं यानी की हिंदी फैन्स उन सब के लिए एक बड़ी गुडन्यूज सामने निकलकर आ गई है जी हाँ अगर आपको याद हो तो विजय सर के जो लास्ट तीन फ़िल्में हैं वारिसू, लिओ और इसके अलावा मास्टर इन तीनों फिल्मों को हिंदी दब में तो रिलीज किया था लेकिन उन फिल्मों का ना तो हिंदी में प्रमोशन हुआ था और ना ही वो तीनों फ़िल्में हिंदी मार्केट में पीवीआर आइनॉक्स सिनेपोलिस यानी की बड़े मल्टीप्लेक्स चेन में रिलीज हुई थी.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 43
जिसके चलते उनका हिंदी में कलेक्शन एक तरह से तो डीसेंट रहा लेकिन बिना प्रमोशन और बिना मल्टिप्लेक्स चेन्स रिलीज के बावजूद इन फिल्मों का कलेक्शन हम सबकी उम्मीदों से थोड़ा कम रह गया था लेकिन अब ऐसा लग रहा है की द गोट फ़िल्म हिंदी मार्केट में विजय सर के कैरिअर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनेगी जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ पर तो गॉड फ़िल्म के जो हिंदी थियेट्रिकल राइट्स से यानी की नॉर्थ इंडिया के थियेट्रिकल राइट्स जी स्टूडियो ने खरीद लिए.
और आपको जानकर ये भी खुशी होगी कि जी स्टूडियो वाले जिस फ़िल्म को भी डिस्ट्रीब्यूट करते हैं उस फ़िल्म का प्रमोशन अच्छे से किया जाता है तो अब जी स्टूडियो वाले अगर इस फ़िल्म का हिंदी में तगड़ा प्रमोशन करेंगे इतना कन्फर्म है की ये मूवी इंडिया में हिंदी वर्जन से ही पहले दिन 6 से 7 करोड़ रूपये की ओपनिंग बड़ी आसानी से ले लेगी क्योंकि अब यहाँ पर गोट फ़िल्म हिंदी मार्केट में ही दो से 3000 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी.
तो इतना तो कन्फर्म है की फ़िल्म हिंदी में ही एक तगड़ी ओपनिंग लेगी वहीं वर्ल्डवाइड मार्केट में फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 150 करोड़ रूपये तक भी जा सकता है लेकिन इस वक्त अगर बात करें इस फ़िल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने ओवरसीज़ से एडवांस बुकिंग में अभी तक लगभग 80 लाख रूपये कमा लिए हैं फ़िल्म को रिलीज होने में चार हफ्ते का समय बाकी है उसके पहले ही 80,00,000 की बुकिंग कोई बुरी बात नहीं है.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 7
हालांकि आने वाले दिनों में इस फ़िल्म के जो एडवांस बुकिंग है वो ज्यादा ज्यादा स्क्रीन ओपन होती जाएगी और इस फ़िल्म के हर दिन की एडवांस बुकिंग कलेक्शन की रिपोर्ट हम आपको देते रहेंगे वैसे आप वेदा फ़िल्म को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.