तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड थे विजय वर्मा का रो रो के हो चुका है बुरा हाल और इसका रीज़न है खुद मिल्की ब्यूटी तमन्ना भाटिया जी हाँ क्योंकि जॉन और तमन्ना की केमिस्ट्री देखने के बाद और क्या ही होगा विजय जी का जो भी हम बात कर रहे हैं फ़िल्म वेदा के न्यू सॉन्ग जरूरत से ज्यादा की जो पूरी तरह जॉन और तमन्ना पे फ़िल्माया गया है और आते ही ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा है.
Vedaa Interesting Facts: क्योंकि तमन्ना की हार्ट टचिंग रोमैन्टिक लव स्टोरी को बस 3 मिनट में इसमें कवर कर लिया गया था और इसे सुनने के बाद बेचारी ब्रेक अप गैंग तो हेडफोन्स ढूंढ रही हो और रात का इंतजार कर रही है ताकि कानो में हेड फोन्स डालकर ये गाना आराम से सुन सके और ऊपर से अगर ये गाना अरिजीत सर गा लें तो इनके एमोशन्स का मीटर ऑब्वियस्ली ऊपर नीचे तो होगा ही ना तो इस गाने की शुरुआत में दिखाया जाता है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 46
की तमन्ना कोई गाड़ी से बाहर निकाला जा रहा है जो पूरी तरह से घायल हैं और उनके जिंदा बचने की कोई चान्सेस है नहीं और इस सबमें आर्मी मैन अभिमन्यु बने जॉन उनके सामने हैं पर अब वो कैसे कहाँ और क्यों घायल हुए उसे जानने के लिए हमें टिकट तो निकालना पड़ेगा वैसा अच्छा है कुछ तो सरप्राइज़ रखा इन लोगों ने वरना अगर वो भी फोड़ देते तो क्या ही रह जाता फ़िल्म में.
तो इसके बाद सेम टू सेम यही दिखाया जाता है कि किस तरह से दोनों एक दूसरे से मिलते हैं प्यार होता है कैसे जौनपुर तमन्ना की पापा को पटाना पड़ता है किस तरह उनकी शादी होती है और शादी वाले सीन में जॉन ने जो खिलखिलाते हुए एक्सप्रेशंस दिए मज़ा ही आ गया जी हाँ बिल्कुल एक छोटे बच्चे की नकल उतारी है जॉन ने जिस पर खुद तमन्ना को भी हँसी आ जाती है फिर उनकी शादी होती है उनकी घर गृहस्थी शुरू होती है तो ऐसे कुछ पास्ट मोमेंट्स दिखाए गए.
Stree 2 Advance Booking Collection
और बीच में एक सीन दिखाया गया जहाँ जॉन अपनी वाइफ की अस्थियां विसर्जित कर रहे हैं अब इन दोनों के प्यार को किसकी नजर लग गई इस पर हमारी नजर होगी जरूर इस फ़िल्म में और अगर वो बंदा हाथ लग गया ना जॉन भाई के फिर तो वो गया वैसे इस गाने में ये तो समझ आया की तमन्ना भाटिया का सिर्फ इसमें गेस्ट अपीयरेंस ही होने वाला है बट इस गाने में ये दोनों काफी बेहतरीन तरीके से एक दूसरे को कॉंप्लिमेंट कर रहे हैं.
Stree 2 vs Khel Khel Mein vs Vedaa Advance Booking Collection
जिसे देखकर विजय वर्मा काफी जेलस तो फील करेंगे बट मेन पॉइंट ये है की अरिजीत सिंह की वोइस किसी भी गाने को कहाँ से कहाँ ले जाती है और इस का एक अटूट एग्ज़ैम्पल हैं वो ऊपर से अरमान मालिक जो आज की जेनरेशन की हार्ट फ्लो है उनका म्यूजिक मतलब सोने पे सुहागा तो इसीलिए गाने तो अमेज़िंग बना ही रहे हैं और गानों से काफी ज्यादा इंप्रेस तो ऑडियंस हो ही रहेगी वैसे आपको ये सॉन्ग का कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.