बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर सी शंकरन बायोपिक को लेकर कई सारी अपडेट आई है जी हाँ सी शंकरन नायर इस फ़िल्म को करण जौहर बना रहे हैं इसकी अनाउंसमेंट प्रोड्यूसर ने 2021 में की मूवी में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर का किरदार निभाते दिखेंगे करण जौहर सी शंकरन नायर की बायोपिक उनके परपोते रघुपलट और उनकी पत्नी पुष्पा पलट द्वारा किताब द केस दैट शोक द एम्पायर पर आधारित है.
Shankra Official Trailer Update: फ़िल्म में ब्रिटिश अदालत में चले इस केस की पूरी प्रतिक्रिया दिखाई जाएगी इससे साफ होता है की ये एक कोर्ट ड्रामा फ़िल्म होने वाली है लेकिन ये बाकी कोर्ट ड्रामा फिल्मों की तुलना में काफी अलग होने वाली है ये इसीलिए क्योंकी ये एक सच्ची घटना पर आधारित है जी हाँ एक ब्रिटिश कालीन स्टोरी होने वाली है वहीं हाल ही में फ़िल्म के टाइटल को लेकर अपडेट आयी थी एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया फ़िल्म का नाम वास्तव में शंकरा रखा जा रहा है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 46
काफी चर्चा के बाद सभी इस नतीजे पर पहुंचे हैं अक्षय कुमार के अलावा शंकरा में आर माधवन और अनन्या पांडे भी है यह फ़िल्म 1919 के भयानक जालियांवाला बाग नरसंहार में पंजाब की लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओह डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज़ के खिलाफ़ वकील की लड़ाई का वर्णन करती है यह चेक टूर शंकर नायर के परपोते रघु पलट और पत्नी पुष्पा पलट द्वारा लिखी गई किताब द केस दैट शोक द एम्पायर पर आधारित है.
वही बता दें आपको की हाल ही में बॉलीवुड हंगामा ने विशेष रूप से एक्सेल ओनल से बात की जो शंकरा में अभिनय करते हैं उन्होंने खुलासा किया कि फ़िल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा अभी भी बाकी है अब ये देखना है कि यह फ़िल्म इस साल सिनेमाघरों में आती है या नहीं वैसे आप अक्षय सर की इस फ़िल्म के लिए एक्साइटेड हैं या नहीं कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.