आज हम बात करेंगे प्रभास की फ़िल्म कल्कि के 48 दिनों के इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो नाग अश्विनी के डायरेक्शन में बनी बिग बजट फ़िल्म कल्कि जिस फिल्म में हमें प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन कमल हासन दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी देखने को मिले थे 27 जून को जब इस फ़िल्म को रिलीज किया गया था तो सबको लगा था की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेग.
Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 48: लेकिन ऐसा किसी ने नहीं सोचा था की कल्कि फ़िल्म लगातार सिनेमाघरों में 50 दिनों तक अपना राज़ जमा कर रखेगी कल्कि फ़िल्म को आज 48 दिन हो चुके हैं और 2 दिन बाद ही ये पूरे 50 दिन कर लेगी हालांकि फ़िल्म का 50वां दिन जैसे ही होगा वैसे ही इंडिया के कम से कम 15 नई फ़िल्में रिलीज होगी जिसमें से बॉलीवुड की तीन बड़ी फ़िल्में हैं वहीं साउथ की भी तीन बड़ी बड़ी फ़िल्म है तो ऐसा लग रहा है की दो दिनों बाद कलकी फ़िल्म सिनेमाघरों से पूरी तरह से उतर जाएगी.
Stree 2 Advance Booking Collection
लेकिन जब तक ये फ़िल्म सिनेमाघर से बाहर होगी तब तक ये मूवी दुनियाभर में कर चुकी होगी सानदार कमाई हालांकि अभी तक बात करें इस फ़िल्म के 48 दिनों के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि कल्कि फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में वो करिश्मा कर दिखाया जो इस साल बॉलीवुड की कोई भी फ़िल्म नहीं कर पाई थी.
जी हाँ कल्कि का जो हिंदी नेट कलेक्शन है वो 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर चुका है वहीं फ़िल्म का हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 358 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो चुका है बताना चाहूंगी फ़िल्म ने तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की साउथ लैंग्वेजेस से इंडिया ग्रोस कलेक्शन 529 करोड़ रूपये का किया है इसी के साथ कल्कि फ़िल्म का जो ऑल इंडिया कलेक्शन है वो 887 करोड़ रूपये का हो चुका है.
बात करें ओवरसीज़ कलेक्शन की तो आपको बता दें कि फ़िल्म का ओवरसीज़ से जो फाइनल कनेक्शन है वो 2 करोड़ 80 लाख रूपये का रहा अब अगर जोड़े कि फ़िल्म ने टोटल दुनियाभर से कितनी कमाई की तो कल्कि फ़िल्म का सभी भाषाओं का वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 1167 करोड़ की शानदार कमाई करके हो चुकी है ब्लॉकबस्टर.
Stree 2 vs Khel Khel Mein vs Vedaa Advance Booking Collection
अब देखते हैं कल्कि के बाद इस हफ्ते ढेर सारी फ़िल्में रिलीज होगी तो कौन-सी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती है वैसा आपको क्या लगता है 15 अगस्त तक के मौके पर रिलीज होने वाली सभी फिल्मों में से कौन सी फ़िल्म ज्यादा कमाई करेगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.