कल यानी की 15 अगस्त को सिनेमाघरों में साउथ की और बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज होने वाली है लेकिन फिलहाल आज मैं आपसे बात करूँगी जॉन अब्राहम की फ़िल्म वेदा जिसको लेकर फिलहाल बहुत ज्यादा क्रेज हमें देखने को मिल रहा है तो वेदा फ़िल्म अपने फर्स्ट डे के लिए यानी की कल 15 अगस्त के लिए अभी तक कितनी एडवांस बुकिंग कर चुकी है और फ़िल्म जब कल रिलीज होगी सिनेमाघरों में तो अपने फर्स्ट डे पर ये फ़िल्म कितनी बड़ी ओपनिंग करती है.
कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 49
साथ ही साथ बात करेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेल में ये फ़िल्म भी कल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है तो अभी तक खेल खेल में कितनी एडवांस बुकिंग कर चुकी हैं अपने फर्स्ट डे के लिए कल जब ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो कितनी बड़ी ओपनिंग फ़िल्म करती हुई हमें नजर आएगी तो सारी बातें आज हम जानेंगे तो सबसे पहले बात करेंगे वेदा फ़िल्म की जो कि एक हिंदी लैंग्वेज की ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म है.
जो की निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है जॉन अब्राहम उमेश केआर बंसल ने, फ़िल्म में हमें जॉन अब्राहम के साथ शरवरी, अभिषेक बेनर्जी और तमन्ना भाटिया अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं और फ़िल्म का जो ऑफिसियल बजट है वो तो अभी तक नहीं पता चला है लेकिन अगर बात करें फ़िल्म की एडवांस बुकिंग की तो दिल्ली एनसीआर में फ़िल्म की 3% की ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के पांच 422 शोज है.
खेल खेल में टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन
जिसमें से दो हाउसफुल है और दो फ़ास्ट फिलिंग है मुंबई के अंदर 3% की ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 368 शोज़ है पुणे के अंदर 3% की ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 117 शोज़ है बेंगलुरु में 9% की ऑक्यूपेंसी है 85 शोज़ है हैदराबाद के अंदर 2% की ऑक्यूपेंसी है 43 शोज़ है कोलकाता में 2% की ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 116 शोज है अहमदाबाद में 3% की ऑक्यूपेंसी है 262 शोज है चेन्नई के अंदर 21% की ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 28 शोज है.
सूरत में 0% की ऑक्यूपेंसी है 115 शोज हैं जयपुर में 1% की ऑक्यूपेंसी है 60 शोज है चंडीगढ़ में 1% की ऑक्यूपेंसी है 57 शोज है तो कहने का मतलब है कि वेदा फ़िल्म का जो क्रेज है जो हाइप है वो मुझे लगता है उतनी ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी बेहतर जा रही है फ़िल्म यानी की अपने ओपनिंग डे पर इतनी सारी फिल्मों का चैलेंज एक साथ हैं सामने स्त्री 2 ने धमाल मचा रखा है यहाँ तक कि अगर स्त्री 2 की मैं बात करूँ.
तो कलकी फ़िल्म को पीछे छोड़ दिया है और इसके अलावा जो भी बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई थी उस को पीछे छोड़ दिया है फाइटर को पीछे छोड़ दिया है यानी के बहुत सारे फिल्मों को ये फ़िल्म पीछे छोड़ चुकी है लेकिन यहाँ पे अगर वेदा फ़िल्म की अगर हमें एडवांस बुकिंग की बात करें तो वेदा फ़िल्म ने अभी तक लगभग 60 लाख रूपये की एडवांस बुकिंग कर ली है विद आउट ब्लॉक सीट और विथ ब्लॉक सीट की मैं बात करूं तो फिल्म ने 1 करोड़ 1 लाख रूपये की एडवांस बुकिंग कर ली.
तो मुझे लगता है कि जब तक ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो लगभग 80 लाख रूपये तक की एडवांस बुकिंग ये फ़िल्म फर्स्ट डे के लिए अपने लिए करेगी तो फ़िल्म की जो ओपनिंग होने वाली है अपने फर्स्ट डे पर कल 15 अगस्त को फ़िल्म वेदा की वो होने वाली है लगभग 3.5 से 4 करोड़ रूपये मेरी नज़र में लेकिन यहाँ पर अगर वही बात करूँ मैं अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेल में तो ये एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है.
जिसमें हमें अक्षय कुमार के साथ एमी विर्क और तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल आदित्य अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं फ़िल्म को डायरेक्ट किया है मुदस्सर अज़ीज़ ने फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने और जैसा कि मैं आपको बता दूँ कि अक्षय कुमार का करियर बहुत दिनों से बहुत खतरे में चल रहा है इनकी बहुत सारी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं अभी हाल ही में बहुत बड़ी हुई है.
उससे पहले इनकी लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्में फ्लॉप हो रही है तो खेल खेल में फ़िल्म पर सभी की नजरें रहेंगी फिलहाल अगर मैं फ़िल्म के बजट की बात करूँ तो फ़िल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का है लेकिन अगर बात करें फ़िल्म की एडवांस बुकिंग की तो खेल खेल में फ़िल्म के लिए भी उतना ज्यादा क्रेज हमें देखने को नहीं मिल रहा है जितना कि अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए हमें देखने को मिलता है.
फिलहाल अगर मैं एडवांस बुकिंग की बात करूँ तो फ़िल्म के दिल्ली एनसीआर में 381 शोज हैं हालांकि ऑक्यूपेंसी ठीक ठाक होती चली जा रही है 7% की ऑक्यूपेंसी है 381 शोज़ में 12 शो हाउस फुल हो चुके हैं और 22 फ़ास्ट फिलिंग है मुंबई के अंदर भी लगभग 6% की ओक्यूपेंसी हो चुकी है फ़िल्म के पास 295 शोज़ है 295 शोज में 5 शोज हाउसफुल है और 11 फ़ास्ट फिलिंग हैं पुणे के अंदर भी 4% की ऑक्यूपेंसी है 114 शोज़ है.
बेंगलुरु में 3% की ऑक्यूपेंसी है 71 शोज है हैदराबाद में 2% की ऑक्युपेंसी है 44 शोज है कोलकाता में भी 4% की ऑक्युपेंसी है 112 शोज़ है अहमदाबाद में 1% की ऑक्युपेंसी है 220 शोज़ है लेकिन अगर मैं बात करूँ यहाँ पे एडवांस बुकिंग की तो अभी वेदा फ़िल्म से ये थोड़ी बहुत पीछे चल रही है हालांकि आप समझ लो लेवल में ही चल रही है क्योंकि खेल खेल में फ़िल्म ने जो एडवांस बुकिंग अभी तक कर ली है वो लगभग 58 लाख रूपये की कर ली है.
और विथ सीट की अगर मैं बात करूँ तो फ़िल्म ने लगभग 80 लाख रूपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली तो मुझे उम्मीद है कि अक्षय कुमार की फ़िल्म जब सिनेमाघरों में कल रिलीज होगी तो ये फ़िल्म स्त्री 2 और वेदा के सामने डबल स्मार्ट के सामने लगभग 4 करोड़ रूपये की ओपनिंग करती हुई हमें नजर आएगी लेकिन उसके बाद देखते हैं कि फ़िल्म को कैसे रिव्यु मिलते हैं फिर आगे ये फ़िल्म कैसा परफॉर्म करती है बॉक्स ऑफिस पर.
वो देखने वाली बात होगी लेकिन फिलहाल मेरा प्रीडिक्शन यही है की 4 से 5 करोड़ रूपये की ओपनिंग फ़िल्म खेल खेल में अपने फर्स्ट डे पर कल 15 अगस्त को लेने वाली है लेकिन आप सबसे पहले वेदा देखोगे या फिर खेल खेल में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.