जैसा कि आप सभी जानते होंगे 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी प्रभास की फ़िल्म कल्कि और कल्कि फ़िल्म सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं फ़िल्म को रिलीज हुए सिनेमाघरों में 51वां दिन चल रहा है लेकिन फिलहाल आज मैं आपसे बात करूँगी शाहरुख खान की फ़िल्म जवान अपने पहले 51 दिनों में इंडिया के अंदर तमिल तेलुगु हिंदी तीनों भाषाओं में यानी की पूरे इंडिया से टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी वहीं फ़िल्म का पूरे टोटल कितना कलेक्शन था.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
और साथ ही साथ बात करेंगे प्रभास की फ़िल्म कल्कि अपने पहले 51 दिनों के इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है कौन सी फ़िल्म आगे चल रही है किसने मारी है तो सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान की फ़िल्म में जवान की जवान और शानदार फ़िल्म की बेहतरीन फ़िल्म थी इसी वजह से इस फ़िल्म ने अपने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया था और अपने लाइफटाइम तक जो इतिहास रचा था वो वाकई शानदार और काबिले तारीफ था.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन
फ़िल्म ने अपने लाइफटाइम में 1160 करोड़ रूपये की कमाई करके इतिहास रचा था आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं कि इटली के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी जिसमे हमे शाहरुख खान हम किरदारों में नजर आई थीं फ़िल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रूपये का था जवान फ़िल्म की अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की हम बात करें तो अपने पहले दिन इस फ़िल्म ने हिंदी तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं में लगभग 75 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी.
हिंदी भाषा में 65 करोड़ 50 लाख रूपये कमाए थे तमिल भाषा 5 करोड़ 50 लाख रूपये कमाए थे और तेलुगु भाषा में फ़िल्म कलेक्शन लगभग 4 करोड़ रूपये का था उसके बाद फिर ने अपने पहले हफ्ते में यानी की आठ दिनों में 389 करोड़ 88 लाख रूपये पूरे इंडिया से नेट कमाए थे तीनों भाषाओं में और उसके बाद फ़िल्म का जो दूसरे हफ्ते कलेक्शन था वो 136 करोड़ 10 लाख रूपये का था तीसरे हफ्ते में फ़िल्म ने कमाए थे 55 करोड़ 92 लाख रूपये.
और फ़िल्म का चौथे हफ्ते का जो कलेक्शन था वो 35 करोड़ 63 लाख रूपये का था उसके बाद पांचवे हफ्ते में फिल्म जवान ने 9 करोड़ 71 लाख रूपये की कमाई की थी उसके बाद फ़िल्म का जो छठवां हफ्ता था वो रहा था 10 करोड़ 79 लाख रूपये का उसके बाद फ़िल्म का 44वां दिन था यानी के सातवां फ्राइडे फ़िल्म ने कमाए थे 15 लाख रूपये 45वां दिन था फ़िल्म का सातवाँ सैटरडे फ़िल्म ने कमाए थे 30 लाख रूपये और 46 वां दिन था फ़िल्म का सातवाँ सन डे फ़िल्म ने कमाए थे 35 लाख रूपये.
और 47 वां दिन था फ़िल्म का सातवाँ मंडे फ़िल्म ने कमाए थे 25 लाख रूपये का दिन था फ़िल्म का सातवाँ ट्यूज़डे फ़िल्म ने कमाए थे 35 लाख रूपये और फ़िल्म ने 49 वें दिन यानी के सातवें वेडनेस डे को 17 लाख रूपये की कमाई की थी उसके बाद फिल्म का जो 50वां दिन था तो फ़िल्म ने कमाए थे लगभग 15 लाख रूपये अपने आठवें थर्सडे को तो सातवें हफ्ते का जो कलेक्शन रहा था वो रहा था 1 करोड़ 72 लाख रूपये का.
तो इस तरह से फ़िल्म ने अपने जो आठवें हफ्ते में कलेक्शन किया था वो किया था लगभग 50 लाख रूपये का यानी की उसके बाद 5 लाख, 10 लाख रूपये की ये फ़िल्म कमाने में कामयाब रही थी लेकिन फिलहाल अगर मैं फ़िल्म के पूरे लाइफ टाइम टोटल कलेक्शन की बात करूँ क्योंकि फ़िल्म सिनेमाघरों में आठ हफ्तों तक चली थी यानी की लगभग आप समझिए 60 दिनों तक ये फ़िल्म सिनेमाघरों में चल रही थी तो आज लाइफटाइम फ़िल्म के कलेक्शन के बारे में बात कर रही हूँ.
तो फ़िल्म का जो लाइफटाइम टोटल कलेक्शन था इन्डिया के अंदर वो था नेट कलेक्शन 640 करोड़ 25 लाख रूपये वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो 760 करोड़ रूपये था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए थे 400 करोड़ रूपये था जी हाँ फ़िल्म शाहरुख खान की जो जवान थी 400 करोड़ रूपये ओवरसीज़ से यानी की विदेशों से करने में कामयाब रही थी वहीं फ़िल्म का जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कलेक्शन था वो 1160 करोड़ रूपये था.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे
जो की एक काबिलेतारीफ कलेक्शन था लेकिन आइये बात करते हैं प्रभास की फ़िल्म कल्कि की तो इस फिल्म की मैं जितनी तारीफ करूँ कम है अपने पहले ही दिन से ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से छाई हुई है और फ़िल्म ने सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं बनाए बल्कि इतिहास रचा है फ़िल्म अपने पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर 191 करोड़ 50 लाख रूपये करने में कामयाब रही थी वहीं फ़िल्म का जो चार दिनों का वीकेंड था वो बहुत शानदार रहा था.
फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड से 555 करोड़ रूपये की कमाई की थी लेकिन आइये उसके बाद बात करते हैं फ़िल्म के हम 44वें दिन की कलेक्शन की तो 44वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 65 लाख रूपये 45वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 1 करोड़ 45 लाख रूपये क्योंकि सातवाँ सैटरडे था लेकिन यहाँ पे हम बात करेंगे फ़िल्म के 46वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की क्योंकि फ़िल्म का 46वां दिन था वो भी बहुत शानदार रहा था क्योंकि फ़िल्म का सातवाँ मंडे था.
फ़िल्म ने कमाए थे 35 लाख रूपये फ़िल्म का जो 48वां दिन था वो 35 लाख रूपये का रहा था उसके बाद 49वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 30 लाख रूपये तो अपने 49 दिनों में फ़िल्म कल की 684 करोड़ 78 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी वहीं फ़िल्म का जो इंडिया भी ग्रॉस कलेक्शन था वो 808 करोड़ 50 लाख रूपये था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे 357 करोड़ 50 लाख रूपये और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में ये फ़िल्म 1166 करोड़ रूपये कर चुकी थी अपने पहले 49 दिनों में.
कल्कि 2898 AD ने 51वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया
तो अपने 49 दिनों में ही फ़िल्म कल्कि ने शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया था कल फ़िल्म का 50वां दिन था यानी की आठवाँ थर्सडे तो फ़िल्म ने कमाए थे 1 करोड़ रूपये तो फ़िल्म 50 दिनों में 685 करोड़ 78 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था वो 1168 करोड़ रुपए था आज फ़िल्म का 51वां दिन है सुन्नी कमाई पूरे 40 लाख रूपये तो फ़िल्म अपने पहले 51 दिनों में 686 करोड़ 15 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी.
वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 1169 करोड़ रूपये की कमाई कर ली जी हाँ कल्कि फ़िल्म 51 दिनों में 1169 करोड़ रूपये कर चुकी है और जवान फ़िल्म को ये फ़िल्म पूरी तरह से पीछे छूट चुकी है लेकिन जवान या फिर कल्कि इन दोनों फिल्मों में आपको कौन सी सबसे बेस्ट लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.