आज के समय में सभी व्यक्ति अपना करियर एक अच्छे मुकाम पर बनाना चाहतेहैं और सरकारी जॉब करना चाहतेहैं जिसके लिए उम्मीदवारों में कड़ी मेहनत के साथ ही अपने लक्ष्य को पाने का जुनून भी होना चाहिए बहुत से विभाग है जो नौकरी के लिए वैकेंसी निकालते हैं उन्हीं में से एक आयकर विभाग भी है.
यदि आप आयकर विभाग में इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है और देश की सेवा करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
इनकम टैक्स ऑफिसर कौन होता है?
इनकम टैक्स ऑफिसर (आईटीओ) आयकर से संबंधित सभी समस्याओं को देखता है और सही आयकर दाखिल सुनिश्चित करने के लिए कर प्रवाह की निगरानी करता है आयकर अधिकारी पेशेवर होते हैं जो आयकर विभाग में काम करते हैं वे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के आईटी मामलों से निपटते हैं आयकर विभाग वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है, और एक आईटीओ मुख्य रूप से आयकर की जांच और मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार है इनकम टैक्स ऑफिसर को संविधान द्वारा कई अधिकार प्राप्त होते हैं जिससे वे निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं.
इनकम टैक्स ऑफिसर के कार्य
- सरकारी कर संग्रह को सुरक्षित करना
- कर चोरी के मामलों की जांच करना
- बैंक, प्रॉपर्टी, पेपर्स का विश्लेषण करना
- खाते में अनियमितता पाए जाने पर खाता धारक के खिलाफ़ कार्रवाई करना
- किसी भी व्यापारी या अन्य व्यक्ति द्वारा आय छिपाने के लिए गलत कार्य करने पर या आयकर का भुगतान न करने पर उसे दंडित करना
- किसी भी राजनेता या सरकारी कर्मचारी पर छापा मारना
- छापेमारी में प्राप्त धन को सरकारी खाते में जमा कराना
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए योग्यता
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको आयकर विभाग द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं-
- इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री कंप्लीट करनी होगी.
- कैंडिडेट को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
- इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट प्रदान की जाती है जिसमें ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट, एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट और पीडब्ल्यूडी को 10 वर्ष के छूट प्रदान की जाती है.
- इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट5 सेंटीमीटर और सीना 81 सेंटीमीटर (फुलाव सहित) होना चाहिए.
- इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर कीपैदल रेस पूरी करनी होती है और 30 मिनट में 8 किलोमीटर की साइकिलिंग की दूरी तय करनी होती है.
- इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेंटीमीटर और वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए.
- इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए महिला उम्मीदवारों को 20 मिनट में 1 किलोमीटर की पैदल रेस तय करनी होती है और 20 मिनट में 3 किलोमीटर की साइकलिंग की दूरी तय करनी होती है.
- कैंडिडेट भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आप दो तरीकों में से कोई एक अपना सकते हैं
- एसएससी सीजीएल परीक्षा के द्वारा
- यूपीएससी आईआरएस परीक्षा के द्वारा
एसएससी सीजीएल परीक्षा के द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
स्टाफ सलेक्शन कमिशन बोर्ड द्वारा एसएससी सीजीएल की परीक्षा आयोजित की जाती है जो कि तीन चरणों में होती है
- टियर 1(कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा)
- टियर 2(डिस्क्रिप्टिव परीक्षा)
- टियर 3(कौशल परीक्षा)
इन सभी चरणों की परीक्षाओं को पास करने के बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकेंगे जिसके लिए आपको एसएससी द्वारा निर्धारित सिलेबस का अध्ययन करना होगा और परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
यूपीएससी आईआरएस परीक्षा के द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
इनकम टैक्स ऑफिसर पद हेतु यूपीएससी द्वारा तीन चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिन्हें उत्तीर्ण करने के बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकेंगे.
- प्रिलिमिनरी एग्जाम
- मेंस एग्जाम
- इंटरव्यू
आपको यूपीएससी द्वारा निर्धारित सिलेबस का अध्ययन करना होगा और तीनों चरणों की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा जिसके पश्चात मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमे यदि आपका नाम हुआ तो आपको इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी
किसी भी जॉब या पोस्ट को ज्वॉइन करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि यदि आप एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हैं तो आपको ₹57,000 से लेकर ₹66,000 प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाता है.
इसके अलावा यदि आप यूपीएससी की परीक्षा पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हैं तो आपको पद, कार्यक्षमता, कार्यक्षेत्र और अनुभव के आधार पर सैलरी प्रदान की जाती है जो कि अलग अलग पोस्ट के हिसाब से ₹45,000 से लेकर ₹80,000 तक हो सकती है.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का लेख “इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.