15 अगस्त के त्यौहार पे स्त्री 2 जैसी सुपरहिट फ़िल्म का सीक्वल रिलीज हुई और इसी के बीच में अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेल में का रिलीज होना अपने आपमें बहुत बड़ी बात है बहुत करेज की बात है लेकिन शायद फ़िल्म के मेकर्स को अक्षय कुमार को पूरा कॉन्फिडेन्स होगा इस फ़िल्म में बात है तभी ये स्त्री 2 की एक तरह से कह सकते हैं बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आई है उसके बीच में भी ये फ़िल्म टिकी रहेगी और यही वजह है कि अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेल में भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
आपको बता दें हमने इस फ़िल्म का चार स्टार दिए हैं इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं मुदस्सर अज़ीज़ उन्होंने इस फ़िल्म को लिखा भी है और कहानी ऐसी है की इटालियन फ़िल्म का हिंदी रीमेक है साल 2016 में आई थी परफेक्ट स्ट्रेंजर्स नाम की इटालियन फ़िल्म और इस फ़िल्म के दुनिया भर में कई सारे रिमेक हो चुके हैं और अब हिंदी में भी ये फ़िल्म बनी है और कहानी जो है सात दोस्तों की है और मोबाइल फ़ोन की है मोबाइल फ़ोन हमारी जिंदगी में आज बहुत इम्पोर्टेन्ट है.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन
मोबाइल फ़ोन के बिना लोग 1 घंटे भी नहीं रह पाते उनके हाथ में हमेशा मोबाइल होता है सोने से पहले सो के उठने से पहले वो सबसे पहले मोबाइल ही देखते हैं और ऐसे में एक मोबाइल फ़ोन अगर आपका सात दोस्तों के बीच में पब्लिक प्रॉपर्टी बना दिया जाए तो क्या होगा जी हाँ इसमें कहानी ये है की रिषभ मलिक एक जो की एक डॉक्टर है फ़िल्म में उनकी वाइफ है वाणी कपूर जो कि एक राइटर के रोल में हैं ये दोनों जो है शादी में पहुंचते हैं शादी हैं ऋषभ मालिक के साले की.
आपको ये बता दें कि ऋषभ मलिक का किरदार निभाने वाले अक्षय ने इस फ़िल्म में बिल्कुल अपने उम्र के हिसाब से किरदार निभाया है वो 18 साल की बेटी के पिता हैं उनकी पहली वाइफ का निधन हो चुका है और वाणी कपूर उनकी लाइफ में दूसरी वाइफ बनकर है और वो अपने साले की शादी में जयपुर आते हैं यहाँ पर ऋषभ मालिक के 6 दोस्त भी आते हैं जिसमें से एक दोस्त एमी विर्क है इनके अलावा इनकी पत्नी के किरदार में हैं तापसी पन्नू फरदीन खान जो की सिंगल है.
इसके अलावा फ़िल्म में दो तीन और दोस्त भी है और ये सभी मिलकर गेम खेलते हैं ये गेम है अपना मोबाइल आपको छोड़ देना है उसमें जो भी मैसेज आ रहा है जो भी कॉल आ रहा है कॉल को आपको स्पीकर पर उठाना है जो भी मैसेज आ रहा है वो जो है आपके फ्रेंड खोल के पढ़ेंगे अब जिस तरह से मेसेजेस खुलने लगते हैं तो शुरू शुरू में तो छोटी मोटी बातें सामने आती हैं फिर पता चलता है की नहीं सबकी लाइफ में कुछ ना कुछ ऐसा झोल है.
जिसको उन्होंने अपने पार्टनर से या फिर दुनिया वालो से छुपा कर रखा है तो सबसे पहले अक्षय कुमार की मोबाइल पे एक मैसेज आता है कि उन्होंने मुंबई जाकर स्कॉट सर्विस यूज़ किया था और उनसे रिव्यु मांगा गया तो उनकी पत्नी वर्तिका ने वहाँ पर हंगामा कर दिया दूसरी तरफ तापसी पन्नू के मोबाइल पर एक मैसेज आता है की उनको स्पम डोनर चाहिए था और वो मिल गया है दूसरी तरफ उनके पति एमी विर्क जो किरदार निभा रहे हैं.
उनको इस बात से बहुत हैरत होती है कि मेरी पत्नी ऐसा कुछ कर रही है और मुझे पता नहीं हैं फरदीन खान की लाइफ में कुछ अलग ही झोल है और उनके साथ अपना मोबाइल चेंज कर लेते हैं और ये खुलासा होता है की एमी विर्क जो है वो गे है फिर बाद में पता चलता है की नहीं ये कहानी जो हैं फरदीन खान की तो सबकी अलग अलग कहानियाँ हैं दूसरी तरफ एक कपल हैं आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल का इनकी लाइफ की भी कहानी बिल्कुल अलग है.
आदित्य सील जो है अपनी पत्नी के पत पिता के दफ्तर में काम करते हैं और वहीं उनके पिता की गर्ल फ्रेंड के साथ भी उनका संबंध है तो बहुत सारे खुलासे होते हैं और इन खुलासों के बाद क्या होता है क्या इनके रिश्ते बन जाते हैं या हमेशा के लिए बिगड़ जाते खेल खेल में ये जो मोबाइल का ये गेम ये खेलते हैं इससे इनकी जिंदगी में क्या बदलाव आती है यही कहानी है और इस कहानी में कॉमेडी ढेर सारी है इमोशन्स बहुत सारे है प्यार है.
और एक पूरा तानाबाना है की आज के समाज में हम मतलब कहाँ जा रहे हैं वही मोबाइल फ़ोन जो है आपकी ज़िन्दगी में क्या क्या परेशानियां खड़ी कर सकता है ये भी इस फ़िल्म में आपको देखने को मिलता है तो ओवरऑल ये एक बढ़िया कॉमेडी फ़िल्म है और अक्षय कुमार जब भी कॉमेडी फ़िल्में करते हैं तो हिट की गैरन्टी रहती है अक्षय कुमार वैसे तो हर तरह की सोशल इशूज़ पे भी फ़िल्में करते हैं कॉमेडी फिल्मों के भी उस्ताद हैं.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
2019 में उनकी फ़िल्म आई थी गुड न्यूज जिसने 205 करोड़ का बिज़नेस किया था उसके बाद से अक्षय कुमार के कुछ सितारे जो है बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छे नहीं चल रहे और पिछले लगातार सात आठ फ़िल्में उनकी जो है बहुत चली नहीं लास्ट उनकी फ़िल्म ओएमजी 2 चली थी वो भी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई थी और अक्षय कुमार को ये कॉन्फिडेन्स था कि 15 अगस्त की छुट्टी है सैटरडे संडे है.
रक्षाबंधन की छुट्टी है तो इस वीकेंड पे भले ही दर्शक जो है पहला ऑप्शन भले ही उनका स्त्री 2 हो लेकिन जो दूसरी उनकी पसंद होगी वो खेल खेल में हो सकती है और इस वजह से उन्होंने अपनी फ़िल्म को भी रिलीज कर दिया हालांकि आपको बता दें कि जॉन अब्राहम की फ़िल्म वेदा भी सिनेमाघरों में आयी है अब इन तीनों फिल्मों में जो टक्कर होनी है उसमें ये तय है कि स्त्री 2 जो हैं वो बाजी मार रही है.
क्योंकि वो एक सीक्वल फ़िल्म है फ़िल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है लेकिन अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेलने को भी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे है सोशल मीडिया पर लोग अच्छा बता रहे हैं हमने भी ये फ़िल्म देखी और हमने भी इस फ़िल्म को चार स्टार दिया है तो हो सकता है कि इस फ़िल्म से अक्षय कुमार का एक शानदार कमबैक हो क्योंकि लगातार उनकी फ़िल्में फ्लॉप हो रही है.
और उनके लिए बहुत जरूरी है कि उनकी एक फ़िल्म हिट हो और खेल खेलने एक ऐसी फ़िल्म बन सकती है जो अक्षय कुमार के करियर को रिवाइव कर दे वैसे अगर आपने खेल खेल में फ़िल्म देखी है तो आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.