सीक्वल है तो सुपरहिट है जी हाँ सीक्वल फिल्मों के भरोसे आजकल बॉलीवुड चल रहा है अगर किसी एक स्टार का करियर फ्लॉप जा रहा है और वो अपनी सीक्वल फ़िल्म में काम कर ले रहा है तो उसका कैरियर सवंर जा रहा है अब देखिये राजकुमार राव बहुत दिनों से उनकी कोई फ़िल्म हिट नहीं हो रही थी लेकिन उनकी फ़िल्म स्त्री आई और चमत्कार हो गया राजकुमार राव ने ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया है की शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर कपूर सब पीछे हो गया है.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन का कितना रहा
तो ये सीक्वल का जादू है सीक्वल फ़िल्म अगर पहली अच्छी होती है तो दर्शक उसका इंतजार करते हैं आपको बता दें की स्त्री का जो सीक्वल था जब ये फ़िल्म आई थी पहली 31 अगस्त 2018 को तो इस फ़िल्म ने सिर्फ 130 करोड़ तक का कलेक्शन किया था लेकिन स्त्री 2 जब आई है तो इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ इंडिया में 66 करोड़ तक का बिज़नेस किया तो सोचिये सीक्वल का कैसा जादू है लोग स्त्री का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन का कितना रहा
और ये फ़िल्म बढ़िया बनी हुई है जितनी अच्छी स्त्री हैं उतनी अच्छी स्त्री 2 भी है और यही वजह है कि इस फ़िल्म को क्रिटिक्स ने भर-भर के स्टार्स लिए और वहीं जो लोग भी सिनेमा हॉल में गए हैं इस फ़िल्म को देखें उन्होंने माउथ पब्लिसिटी ऐसी की इस फ़िल्म को बहुत ही बंपर ओपनिंग मिली और आपको बताएं कि इसका कलेक्शन अगले कुछ दिनों तक बहुत ही धाँसू होने वाला है क्योंकि बीच में सैटर डे संडे है और इसके बाद रक्षाबंधन का त्यौहार है.
तो आप समझ सकते है की कितनी तादाद में दर्शक सिनेमाहॉल तक जाएंगे आइये कुछ और हम ऐसी सीक्वल फिल्मों की चर्चा करते हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल गदर मचा दिया सलमान खान की फ़िल्म आई थी एक था टाइगर 15 अगस्त 2012 को और इस फ़िल्म ने 198 करोड़ का बिज़नेस किया जासूस के रोल में सलमान इतने पसंद आए लोगों को कि इस फ़िल्म का सीक्वल आया 22 दिसंबर 2017 को और इस फ़िल्म ने करीब 340 करोड़ का बिज़नेस किया फ़िल्म का नाम था टाइगर जिंदा है.
हालांकि हालांकि जब इस फ़िल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी आई टाइगर का जादू थोड़ा फीका लगा टाइगर 3 साल 2023 में आई नवंबर में दिवाली के मौके पर और इस फ़िल्म ने सिर्फ 285 करोड़ का बिज़नेस किया तो यहाँ थोड़ा सा सीक्वल गड़बड़ा गया क्योंकि कहानी बहुत दमदार नहीं थी लेकिन अगर इसकी कहानी अच्छी होती तो ये फ़िल्म भी 500 करोड़ क्लब में जा सकती थी बाहुबली द बिगिनिंग जी हाँ बाहुबली फ़िल्म आयी थी साल 2015 में 10 जुलाई को ये सिनेमाघरों में आयी थी.
और इस फ़िल्म ने हिंदी में सिर्फ 118 करोड़ का बिज़नेस किया बिल्कुल भव्य फ़िल्म थी हिंदी के जब दर्शकों ने इस फ़िल्म को देखा तो सोचने लगे कि ये तेलुगु में कैसी कैसी फ़िल्में बन रही है हमारा बॉलीवुड कितना पीछे चल गया इसके बाद इसमें एक टीस छोड़ दिया गया कि बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा अब ये जानने के लिए दर्शक पिता हो गए और उसके बाद सीक्वल आने में लग गए करीब 2 साल बाहुबली 2 जब आई तो इस फ़िल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में जुट गई.
और इस फ़िल्म ने 510 करोड़ तक का बिज़नेस किया अब देखिये गदर एक प्रेम कथा की बहुत बड़ी हिट थी 78 करोड़ अगर देखा जाए 22 साल पहले एक बहुत बड़ा अमाउंट था लेकिन जब ये फ़िल्म 22 साल बाद सिनेमाघरों में आई गदर टू 11 अगस्त 2023 को आई थी तो 525 करोड़ का बिज़नेस हुआ गदर वन के मुकाबले गदर 2 इतनी अच्छी फ़िल्म नहीं थी लेकिन यह सिर्फ सीक्वल का क्रेज था की दर्शक सिनेमाहॉल गए और इस फ़िल्म को देखा.
और लोगों ने ये माना की गदर वन के मुकाबले गदर 2 इतनी बड़ी फ़िल्म और इतनी बड़ी फ़िल्म नहीं थी हाउसफुल फ्रैंचाइजी की बात करते हैं ये अक्षय कुमार की एक कॉमेडी सीरीज की फ़िल्में हैं और इन फिल्मों के जरिए भी अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है हाउसफुल फ़िल्म आई थी 30 अप्रैल 2010 को इस फ़िल्म ने 75 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया हाउसफुल 2 आयी थी 6 अप्रैल 2012 को इस फ़िल्म ने 106 करोड़ का बिज़नेस किया.
हाउसफुल 3 आयी थी 3 जून 2016 को इस फ़िल्म ने 109 करोड़ का बिज़नेस किया हाउसफुल 4 आई थी 25 अक्टूबर 2019 को इस फ़िल्म ने 194 करोड़ का बिज़नेस किया तो ये भी एक सीक्वल फ़िल्म का जादू है कि जितनी बार फ़िल्म आयी कलेक्शन बढ़ता गया केजीएफ चैप्टर वन 31 दिसंबर 2018 गुवाहाटी हिंदी में डब करके आई थी वैसी ही फ़िल्म कन्नड़ में है 44 करोड़ का बिज़नेस किया लोगों को लगा कि क्या धाँसू फ़िल्म बनाई है.
इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को इसका केजीएफ चैप्टर 2 और इस फ़िल्म में सिर्फ हिंदी में 434 करोड़ का कलेक्शन किया तो यहाँ भी सीक्वल का खेल आप देख सकते हैं सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर दबंग बनकर ही छा आए जी हाँ उससे पहले देखा जाए तो बॉलीवुड में शाहरुख खान का राज़ था लेकिन जब उनकी फ़िल्म दबंग आई तो वो बॉक्स उसके दबंग बन गए दबंग आई थी 10 सितंबर 2010 को ईद के मौके पर ये फ़िल्म आई थी.
और इस फ़िल्म ने 138 करोड़ का बिज़नेस किया इसके बाद आई दबंग टू 21 दिसंबर 2012 को इस फ़िल्म ने 155 करोड़ का बिज़नेस किया दबंग 3 आई 20 दिसंबर 2019 को हालांकि दबंग की बहुत अच्छी नहीं थी दबंग वन और दबंग टू के मुकाबले फ़िल्म ढीली थी और यही वजह है कि इसका कलेक्शन बहुत अच्छा नहीं रहा धूम सीरीज की फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब जलवा दिखाती रही है धूम वन आई थी 27 अगस्त 2004 को.
इस फ़िल्म ने 31 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था इसके बाद धूम 2 आई साल 2006 में और इस फ़िल्म ने 81 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया धूम 3 आई 20 दिसंबर 2013 को इस फ़िल्म ने 284 करोड़ का कलेक्शन किया कृष सीरीज की फिल्मों का भी जबरदस्त क्रेज है और लोग अब क्रिश 4 का इंतजार कर रहे हैं 8 अगस्त 2023 को क्रिश वन आई थी इस फ़िल्म ने 47 करोड़ का कलेक्शन किया था क्रिश 2 आई थी 30 जून 2006 को.
और फ़िल्म ने 72 करोड़ तक का बिज़नेस किया करोड़ आई 1 नवंबर 2013 को और इस फ़िल्म ने 244 करोड़ का बिज़नेस किया और अब इंतजार है क्रिश 4 का लेकिन बहुत टाइम लग रहा है क्योंकि क्रिश के जो डाइरेक्टर है राकेश रोशन उनकी तबियत बहुत अच्छी नहीं चल रही है लेकिन फिर भी इस फ़िल्म की कहानी पर इसके प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है और ऋतिक रोशन के तमाम फैन्स इस फ़िल्म का सीक्वल देखने के लिए बेताब हैं.
दृश्यम सिरीज़ की अब बात करते हैं अजय देवगन की दृश्यम सिरीज़ की दोनों फिल्मों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया दृश्यम वन आई थी 31 जुलाई 2015 को और 67 करोड़ का इस फ़िल्म ने बिज़नेस किया था दृश्यम 2 आई 18 नवंबर 2022 को और इस फ़िल्म ने 240 करोड़ का आंकड़ा छू लिया तो आप देख सकते हैं यहाँ भी सीक्वल का जादू की किस तरह से दृश्यम वन को फॉलो करते हुए जब ये फ़िल्म आयी तो लोग सिनेमाघरों में गए.
और अजय देवगन को एक सुपरहिट फ़िल्म मिल गई इसको ब्लॉकबस्टर फ़िल्म का टैग मिला है क्योंकि फ़िल्म की जो लागत थी उससे कहीं ज्यादा इसकी कमाई हुई इस साल दर्शकों को इंतज़ार है सिंघम 3 का जी हाँ सिंघम बनकर भी अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर छाये और कहा जा रहा है दिवाली के मौके पर सिंघम बनकर वो फिर से सिनेमाघरों में आएँगे तो सिंघम वन आई थी पहली बार 22 जुलाई 2011 को और फ़िल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया था.
अजय देवगन की पहली फ़िल्म थी जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी इसके बाद आई सिंघम रिटर्न्स 15 अगस्त 2014 को 140 करोड़ का बिज़नेस किया और अब 10 साल बाद सिंघम 3 आ रही है सिंघम अगेन कह सकते हैं और उसमें ढेर सारे सितारे हैं और इस फ़िल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं माना जा रहा है सिंघम 3 भी 500 करोड़ तक की फ़िल्म हो सकती है क्योंकि वो सीक्वल फ़िल्म है और उसमें ढेर सारे सितारे हैं और सीक्वल फिल्मों का क्या क्रेज है ये बॉक्स ऑफिस पर साफ दिख रहा है.
भूलभुलैया आई थी 12 अक्टूबर 2007 को और इस फ़िल्म ने 39 करोड़ का बिज़नेस किया था वहीं जब भूलभुलैया 2 आई 20 मई 2022 को तो इस फ़िल्म ने 185 करोड़ का आंकड़ा छू लिया हालांकि फ़िल्म के हीरो बदल गए थे फूल भुलैया वन में अक्षय कुमार थे भूलभुलैया 2 में कार्तिक आर्यन थे लेकिन फ़िल्म का हीरो बदलने से भी जो सब्जेक्ट था उससे दर्शक इतना ज्यादा पूरी तरह से जुड़े हुए थे कि हीरो बदलने के बाद भी फ़िल्म सुपरहिट हुई कोरोना टाइम था 2022 में कोरोना का टाइम था.
लेकिन उसके बावजूद ये फ़िल्म अच्छी चली अब एक और फ़िल्म की चर्चा बनती है तनु वेड्स मनु जी हाँ इसका सीक्वल आने वाला है तनु वेड्स मनु 3 कंगना रनौत ने खुद इस पर बात की थी फ़िल्म के मेकर आनंद एल राय भी कह चुके हैं कि हम तनु वेड्स मन्नू 3 बनाने जा रहे हैं और फ़िल्म में कंगना भी होंगे और बाकी जो कलाकार हैं वो भी होंगे आपको ये बता दें कि तनु वेड्स मनु पहली बार आयी थी 25 फरवरी 2011 को इस फ़िल्म में 36 करोड़ का बिज़नेस किया था.
कंगना का बिंदास अवतार इस फ़िल्म में लोगों को बहुत पसंद आया था इसके बाद तनु तनु वेड्स मनु रिटर्न आई थी 22 मई 2015 को इस फ़िल्म निर्देशक 150 करोड़ तक का कारोबार किया था इस फ़िल्म में कंगना डबल रोल में थीं और उन्होंने दोनों ही किरदार इतनी अच्छी तरीके से निभाया कि उनको नेशनल अवॉर्ड मिला था वैसे आपने इनमें से कौन सी फ़िल्म देखी है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.