सनी देओल की फ़िल्म गदर 2 को रिलीज हुए 1 साल हो गए ये उनकी कमबैक फ़िल्म रही है इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी फ़िल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था और अब एक इंटरव्यू में उन्होंने गदर 2 पर बात की है अनिल ने कहा कि सनी 50 करोड़ रूपये की फीस डिजर्व करते हैं अनिल ने कहा कि यही बात भूलकर उन्होंने सनी से गदर 2 साइन करवाई थी उन्होंने ये भी कहा कि किसी को भरोसा नहीं था कि गदर 2 इतनी सफल फ़िल्म साबित होगी.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन
फिलहाल अनिल अपनी नई फ़िल्म वनवास: अ जर्नी ऑफ लाइफ पर काम कर रहे हैं इसकी शूटिंग खत्म हो गई है इस फ़िल्म में नाना पाटेकर और उनका शर्मा अहम रोल्स में हैं बॉलीवुड हंगामा से अनिल ने अपनी नई फ़िल्म के बारे में बात की उन्होंने बताया फ़िल्म का टाइटल वनवास: अजर्नी ऑफ लाइफ है रामायण में पिता ने बेटे को वनवास भेजा था अब ठीक इसका उल्टा हो रहा है हर घर में बनवास हो रहा है यह एक इमोशनल ड्रामा है.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन का कितना हुआ
मैंने पहले श्रद्धांजलि, बंधन कच्चे धागों का और अपने जैसी फ़िल्में बनाई हैं ये फ़िल्म भी उसी ज़ोन की है ये आज के समय की सबसे ज्यादा प्रासंगिक कहानी है जिसमें दिखाया जाएगा की बुजुर्ग लोगों के साथ समाज में क्या हो रहा है इसमें नाना पाटेकर के सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है उत्कर्ष और राणा के बीच के सीन्स कमाल के हैं इसी बातचीत में अनिल से सनी देओल की कमबैक में उनके योगदान के बारे में पूछा गया जवाब में उन्होंने कहा.
जब मैंने के बारे में सोचा और सनी सर को बताया मैंने उनसे कहा की आपको ये फ़िल्म करनी चाहिए क्योंकि आप एक फ़िल्म के 50 करोड़ रूपये की फीस डिजर्व करते हैं और गदर 2 आपको ये हासिल करवाने में मदद करेगी फ़िल्म की डिमांड इतनी थी की सुबह के 3:00 बजे के शो हो रहे थे मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी जब मैं सुबह 7:30 बजे सोकर उठा तब मेरी पत्नी ने मुझे इस बात की जानकारी दी साथ ही उन्होंने सिनेमाघरों के वीडिओज़ भी दिखाए.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन का कितना रहा
उनकी आँखों में आंसू थे ये हम दोनों के लिए एक ही भावुक पल था सनी सर इसके हकदार थे क्योंकि वो हमेशा से सुपरस्टार रहे हैं लेकिन लोग स्टारडम को बॉक्स ऑफिस के नंबर्स से जज करते हैं इसमें उनकी गलती भी नहीं है इंडस्ट्री में मेरे अलावा किसी ने भी सपने में भी नहीं सोचा था की गदर 2 कोई ऐसी ऐतिहासिक सफलता मिलेगी गदर 2 ने वर्ल्डवाइड करीब 691 करोड़ रूपये की कमाई की थी इस फ़िल्म में सनी देओल के करियर को एक नया जीवनदान दिया गदर 2 के बाद सनी की कई फ़िल्में शुरू हुई.
इसमें लाहौर 1947, रामायण और बॉर्डर 2 जैसी फ़िल्में शामिल हैं गदर 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल उत्कर्ष शर्मा और सिमरन कौर जैसे ऐक्टर्स ने काम किया था वहीं अनिल शर्मा अपनी अगली फिल्म वनवास: अजर्नी ऑफ लाइफ पर काम कर रहे हैं जो इसी साल रिलीज होगी साथ ही वो गदर 3 पर भी काम कर रहे हैं वैसे इस सनी पाजी की गदर 3 को लेकर कितने एक्साइटेड है आपकी क्या राय हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और इस व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.