सलीम जावेद हिंदी सिनेमा के इतिहास की जो किताब है वो इन दोनों नामों के बिना अधूरी है सलीम खान और जावेद अख्तर दो अलग दुनिया से मुंबई शहर में है एक राज्य है लेकिन शहर अलग एक संघर्ष लेकिन सपने अलग हालात दोनों को साठ लाया मौका दिया की जिंदगी के जो कड़वे मीठे अनुभव है उनको कागज पर उतार सके सलीम जावेद की जोड़ी इकबाल एक बार लिखने बैठी तो फिर किसी के रोके नहीं पेपर पर हिंदी उर्दू में अपना पूरा गुस्सा उतार दिया.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन
जिसमें सलीम जावेद का गुस्सा नहीं था बल्कि उस पूरी पीढ़ी का गुस्सा था ये वो पीढ़ी थी जिसके लिए आज़ाद भारत के सपने धुंधले होने लग्गे थे उसी वंश के प्रतिनिधि के रूप में जन्म हुआ ऐंग्री यंग मैन का सलीम जावेद के बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा जा चुका है इसी कोशिश को आगे बढ़ाते हुए ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो की एक सीरीज आई है लिमिटेड सीरीज आई है ऐंग्री यंग मैन उसका नाम है इसे नम्रता राव ने डायरेक्टर किया है.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन का कितना हुआ
इस सीरीज के लिए नम्रता और उनकी टीम ने सलीम जावेद की जो करीबी लोग है उनसे बातचीत की सलमान खान, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हनी रानी और धर्मेंद्र जैसी शक्ति ने अब पर्सनल लेवल पर अपने अनुभव बयां किया सलीम जावेद खुद भी सीरीज का हिस्सा रहे उनके संघर्ष और बचपन पर इतनी बात हो चुकी है उसके बावजूद उन्होंने कुछ ऐसे हिस्सों को छुआ.
जो आपके दिल में अंदर तक आ कर चुभते हैं हिट करते हैं जावेद अख्तर बताते हैं कि एक समय उन्होंने बहुत तंग हाली में जिन्दगी बिताई थी माली हालत बहुत खराब थी उसके बाद आज जो बड़े फाइव स्टार होटेल्स में आते हैं वेटर्स उनका ध्यान रखते हैं हर महंगी डिश ला के देते है सब पूरा ध्यान रखा जाता है कपड़ा बिछाते हैं और अच्छे से सर्व करते हैं ये कहते हुए जावेद अख्तर का गला रुंध गया उनकी आँखें नम होने लगी.
वो कहते हैं कि उन्हें नहीं लगता की वो ये सब डिज़र्व करते हैं उन्हें लगता है कि वो किसी और का हिस्सा खा रहे हैं इस पॉइंट पर वो इंसान कोई महान गीतकार स्क्रीन प्ले राईटर या शायर नहीं है वो ऐसा आदमी नहीं है जिसके काम ने सिनेमा का रुख हमेशा के लिए बदल दिया इस पॉइंट वो बस ऐसा इंसान है जो आज भी अपने बचपन से जो ट्रामा था उसमें जकड़ा हुआ है फिर हम उनके जोड़ीदार सलीम खान से मिलते हैं.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन का कितना रहा
हम देखते हैं कैसे अंदाज और सीता गीता जैसी फिल्मों ने इस जोड़ी की नींव रखी आगे चलकर जंजीर, दीवार और शोले ने इसे और पुख्ता किया और इस क्द्र पुख्ता किया कि आज तक कोई हिला नहीं सका ये दोनों लोग आसमान में थे ग्रैविटी और ख़राब काम उन्हें नीचे लेकर आए इस वक्त में याद करते हुए सलीम खान कहते है की नाकामयाबी से ज्यादा कामयाबी ने लोगों को बर्बाद किया है उनकी फिल्मों के डायलॉग्स की तरह यह बहुत नपी तुली बात थी.
इस एक वाक्य वो कहते हुए वो अपना कॉन्फिडेन्स अपना इंडस्ट्री वालों के ताने सब याद कर रहे हैं एंग्री यंग मैन की शुरुआत होती है सलीम जावेद नाम के लेजेंड से हम सुनते हैं कि कैसे उनके सिनेमा ने सब कुछ बदल दिया था कैसे उनका ओहदा स्टार्स के बराबर और कई बार उनसे ऊपर भी था इसकी सबसे मजबूत बात यही है की ये सलीम जावेद को हमेशा किसी शिखर पर नहीं होती उन्हें जमीन पर भी लेकर आती है.
एकदम हाई लेवल पर ताकि हम उनकी खासियत उनकी खामियां उनकी सभी से रूबरू हो पाए दोनों अपनी टूटी शादी पर बात करते हैं अपने रिग्रेड्स को याद करते है सलीम जावेद के बारे में बहुत कुछ पढ़ सुन चुके लोगों को भी ये सिरीज़ जरूर देखनी चाहिए एल्विस द ग्रेट ग्रेस्पी जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर कहते है की फ़िल्में नॉन फिक्शन नहीं होती है अगर आप कोई डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं और आपने सोचा है की मुझे इस तरफ या किसी एक पर्टिकुलर ऐंगल पे कैमरा रखना है.
कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56 दिन
तब वो अपने आपमें फिक्शन बन जाती क्योंकि आपने तय कर लिया है की आप इस एक खास तरीके से वो फ़िल्म बताना चाहते हैं या वो कहानी दिखाना चाहते हैं एंग्री यंग मैन देखते हुए यह बात याद आती है काफी बार कुछ हिस्सों की याद आती है इसमें कुछ हिस्सों को रोचक बनाने के लिए उन्हें ड्रामेटाईज किया है इसी क्रम में आया अपडेट म्यूजिक नेगेटिव पॉइंट से ध्यान भटकाता है जैसे जावेद अख्तर के जिस सीन की शुरुआत में बात हुई थी.
उसके 1 मिनट बाद मतलब कुछ पल बाद ही म्यूजिक ऊपर चला जाता है और वो काइंड ऑफ डिफेंस का पर्पस है उसके अलावा आमिर खान और ऋतिक रोशन जैसे मेहमानों को अवॉइड किया जा सकता था वो लोग सलीम जावेद के सिनेमा के इम्पैक्ट के बारे में बात कर रहे थे किसी काम के लिए कुछ कॉलर्स भी सिरीज़ का हिस्सा ऐसा लगता है ऐसा लगता है कि ऋतिक और आमिर को सिर्फ स्टार पावर वाले फैक्टर के लिए रखा है सलीम जावेद की कहानी और उनके सिनेमा की कहानी इतनी बड़ी है.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन का कितना रहा
की उसे तीन एपिसोड में समेटना एकदम विशालकाय काम था उसके बावजूद नम्रता ने उनकी कहानी की कुछ ऐसे हिस्सों को दिखाया जिन पर ज्यादा आँखों की छाप नही पड़ी थी एंग्री यंग मैन देखी जानी चाहिए ये सलीम जावेद के सिनेमा से परिचित होने की पहली सीढ़ी भी होनी चाहिए लेकिन आखिरी नही सोशल मीडिया पर उनके बारे में बहुत कुछ अवेलेबल है आप इस पढ़ सकते हैं वैसे आप इस रिव्यु पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.