प्रभास जल्द ही अनुराग पुरी के साथ एक फ़िल्म बनाने जा रहे हैं इसे फिलहाल फौजी नाम से बुलाया जा रहा है इसके लिए मुहूर्त पूजा हो चुकी है ये एक पीरियड ड्रामा फ़िल्म होने वाली है ताजा जानकारी ये है कि इस फ़िल्म में प्रभास के ऑपोजिट इमान इस्माइल दिखाई देने वाली है जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इमान का नाम बदलकर इन्हें प्रभास वाली फ़िल्म में कास्ट किया था क्या है पूरा मामला आइये समझते हैं.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन का कितना रहा
इमान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है डांस कोरियोग्राफर है कंटेंट क्रियेटर हैं ये खबर लिखे जाने तक पहुँचाए जाने तक इंस्टाग्राम पर उनके 8,82,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं वहीं यूट्यूब चैनल पर इनके 1.82 मिलियन सब्सक्राइबर्स है इमान अक्सर वर्कशॉप्स करती है डांस सिखाती है कुछ साल पहले उनका कोरियोग्राफ किया गाना वायरल हुआ था ये गाना था ताल फ़िल्म का कमता जोगी इसके बाद उन्होंने कई सेलेब्स के साथ कोलैबोरेट किया.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन
इमान के आईएमडीबी पेज की सैर करें तो मालूम चलता है की वो लॉस एंजिल्स में रहती हैं मगर उनका जन्म इंडिया में हुआ था उनके पिता पाकिस्तानी आर्मी में थे बाद में उनका परिवार कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गया उस वक्त इमान आठ बरस की थी आईएमडीबी के मुताबिक इमान का जन्म 20 अक्टूबर 1995 को दिल्ली में हुआ था उन्होंने एक शॉर्ट फ़िल्म में भी काम किया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी प्रवासी का छोटा सा रोल किया था यहाँ तक सारी चीज़े सही है.
लेकिन 1 दिन अचानक ही इमान अपने सारे सोशल मीडिया हैंडल्स के नाम बदल देती है नया ट्विटर अकाउंट खोलती है अब से हर जगह है उनके इंस्टा पेज से लेकर यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर नया नाम दिखाई पड़ता है इमान्वी भी नाम में बदलाव करने के बाद ही मानवी प्रभास और फौजी फ़िल्म के मेकर्स के साथ फोटो शेयर करती हैं और अपने तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू की जानकारी देती है आप सोशल मीडिया पर उनके कुछ यूट्यूब चैनल्स के कुछ पुराने वीडिओज़ के थम्बनेल हैं.
जिनमें उनका नाम इमान लिखा हुआ है उन्होंने अपने सोशल मीडिया के हैंडल्स का नाम बदलकर तो इमान्वी का लिया मगर थम्बनेल पर लिखा नाम नहीं बदला क्योंकि उसके लिए उन्हें हर वीडियो का थंबनेल अलग से बदलना पड़ता इमान स्माइल के कुछ वीडिओज़ के थंबनेल्स देख लोग कह रहे है की फौजी मेकर्स ने इमान का नाम बदलाव आया है उसे इमान्वी करवा दिया है हाल फिलहाल में ये इमान्वी नाम का ही एक ट्विटर अकाउंट भी नया बनाया गया है.
ये खबर लिखे जाने तक एक पोस्ट और 2000 फॉलोअर्स हैं इस अकाउंट के वो इकलौता पोस्ट फौजी के अनाउंसमेंट वाला ही है अब सवाल ये है कि मेकर्स ने ऐसा किया ज़ाहिर है कि मानवी की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी है उनका फैमिली बैकग्राउंड पड़ोसी देश का है ऐसे में किसी पाकिस्तानी ऐक्टर को अपनी फ़िल्म में कास्ट करके फौजी की मेकर्स कोई विवाद नहीं चाहती क्योंकि 2016 में उड़िया अटैक के बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन यानी आईएमपीपीए ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने का फैसला किया था.
इसे पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर ब्लैंकेट बैन सरीखा माना गया इसके बाद भारतीय फिल्म मेकर्स ने पाकिस्तानी ऐक्टर्स सिंगर्स या किसी भी किस्म के टेक्निशन के साथ काम करना बंद कर दिया तब से जब भी किसी पाकिस्तानी आर्टिस्ट को इंडियन फिल्मों में काम दिया गया उन्हें लेकर विवाद होने लगी उन फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग की जाने लगी इन्हीं विवादों से बचने के लिए प्रभास की फ़िल्म के मेकर्स ने के मन का नाम बदलकर ईमान भी कर दिया.
हालांकि पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत की सरकार ने कोई बैन नहीं लगाया था इसलिए उसकी कोई अवधि भी तय नहीं थी की वो बैन कब तक चलेगा समय के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें थोड़ी शांत हुईं उसके बाद फिर से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की कवायद शुरू हो गई 2023 में फ़ैज़ अनवर कुरैशी नाम का स्वघोषित सीने वर्कर और आर्टिस्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की.
उसमें उनकी मांग थी कि भारत सरकार भारतीय फिल्म मेकर्स के साथ पाकिस्तानी कलाकारों के किसी भी किस्म की असोसिएशन पर बैन लगाए मगर अदालत ने उनके याचिका सिरे से खारिज कर दी साथ में ऐसा कहा की भारत के भीतर और पाकिस्तान के साथ सीमा पार संस्कृति सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में ये एक पिछड़ा कदम होगा हैं पिछले दिनों खबर आई कि फवाद खान हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं वो वाणी कपूर के साथ एक अनाम रोमेंटिक कॉमेडी फ़िल्म में नजर आएँगे.
जिसकी शूटिंग लंदन में होनी है इसमें फवाद एक शेफ का रोल करेंगे इस फ़िल्म को आरती बगड़ी डायरेक्ट करेंगी इस कड़ी में अगला नाम की इमान स्माइल का है जो कि प्रभास के साथ फौजी नाम की फ़िल्म में काम करने जा रही है ये 1940 के दशक में सेट एक आर्मी फ़िल्म बताई जा रही है जिसमें यथार्थ और काल्पनिकता की बराबर मिलावट होगी फिलहाल आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.