जॉली एलएलबी के बाद काले रंग के ब्लेजर में फिर एक बार केस लड़ेंगे खिलाड़ी कुमार, लायेंगे एक और कोर्ट रूम ड्रामा लेकिन किसके खिलाफ़ लड़ेंगे ये केस, दरअसल हम बार बार आपको यही कहते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्मों का चाहे कितना भी सत्यानाश अभी हो रहा हो पर उनके सर पर भगवान का हाथ तो है जो उन्हें फिल्मों पर फ़िल्म दिलाता रहता है जिसमें अब एक और सुन टपक पड़ी है जो करण जौहर के प्रोडक्शन के तले बनाई जा रही है.
द गोट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | The Goat Box Office Collection Day 1
जिसका नाम है शंकरा, पर अक्षय कुमार को फ़िल्म में मिल रही है इस बात से जिनको गुस्सा आ रहे हैं उन्हें इस बात का गुस्सा आना चाहिए कि इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी हैं जिनकी एक्टिंग चंकी पांडे और करण को छोड़कर सभी लोग बस इग्नोर ही करते हैं खैर पर इसमें इनके साथ एक और नाम भी है और वो है आर माधवन और ये फिल्म सी नाम के एक लॉयर शख्स की बायोपिक है जिन्हें शंकरा बुलाया जाता था.
The Goat Box Office Collection Day 2
तो ये पीरियड ड्रामा भी होने वाला है क्योंकि ये उस लॉयर की कहानी है जिन्होंने ब्रिटिश राज़ भी खिलाफ़ आवाज उठाई और शंकरा की कहानी 1919 के भयानक जलियांवाला बाग हत्याकां*ड से जुड़ी कहानी है जिसमें शंकरा ने बहुत बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन दिया था वकीली करते हुए तो इसमें अक्षय कुमार लॉयर का ही कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं और आर माधवन की लॉयर का ही कैरेक्टर निभाएंगे पर वो उनके ऑपोजेशन में होंगे.
और अनन्या पांडे अक्षय उनकी असिस्टेंट बनते हुए नजर आएँगे मतलब करण जौहर ने अपनी गोद ली बेटी को रोल तो दे दिया वो भी असिस्टेंट का पर अभी बात इतनी सी है कि इस फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी शुरू हुआ और ये फ़िल्म 2025 के फर्स्ट हाफ में शायद रिलीज हो सकती है पर इससे हमे थोड़ी सी प्रॉब्लम है क्योंकि जिस तरह से ये फ़िल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा पर बेस्ड होगी उसी तरह अक्षय की दूसरी फ़िल्म जॉली एलएलबी पार्ट 3 भी एक कोर्टरूम ड्रामा ही होंगी.
Bhool Bhulaiya 3 vs SINGHAM AGAIN vs KANGUVA
और जहाँ जॉली एलएलबी 3 में अक्षय के अपोज़िट अरशद वारसी होंगे तो वहीं शंकरा में उनके ऑपोजिट आर माधवन होंगे और जॉली एलएलबी पार्ट थ्री 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो सकता है ऐसा कहा जा रहा है इसका मतलब फर्स्ट हाफ में ही आ जाएगी और अगर शंकरा भी फर्स्ट हाफ में आएगी तो अक्षय के सेम कैरेक्टर्स यानी लॉयर वाले कैरक्टर हमें बैक टू बैक देखने मिलेंगे वो इन फिल्मों में थोड़ा गैप तो होना ही चाहिए.
तभी इन्हें देखने में मज़ा भी आएगा वरना ऑडियंस को समझ ही नहीं आएगा की एग्ज़ैक्ट्ली कौन सा कोर्ट रूम ड्रामा देख रहे हैं हम तो इस बात पर ज़रा मेकर्स को गौर करना चाहिए खैर पर जॉली एलएलबी में अक्षय के मिडिल क्लास और लॉयर कैरेक्टर काफी अप्रिशिएट किया गया तो दोबाराउन्हें उसी वकील अंदाज में देखने में मज़ा जरूर आएगा और इस बार तो एक किसी के बायोपिक में नजर आएँगे वकील बनते और बायोपिक में तो उनके हाथ कोई पकड़ नहीं सकता.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
रुस्तम एयरलिफ्ट गोल्ड जैसी 100 तरीके की फ़िल्में ऑलरेडी देख चुके हैं बायोपिक वाली, इसलिए इस कैरेक्टर में अपना बेस्ट ही देंगे ऊपर से उनके साथ आर माधवन है यानी अच्छा खासा ऐक्शन रिऐक्शन का खेल काफी इंट्रेस्टिंग होगा ऐसे में इस फ़िल्म से हमें उम्मीदें तो हैं की ये सुपरहिट साबित होगी वेल देखते हैं होता क्या है आप इस फ़िल्म के लिए कितने एक्साइटेड है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.