सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगांव नाम से एक फ़िल्म आने वाली है वरुण ग्रोवर ने ये फ़िल्म लिखी है जल्द ही फ़िल्म का प्रीमियर टोरोंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में होने वाला है इसके बाद जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में ये फ़िल्म उतरने वाली है ये फ़िल्म एक असली कहानी पर आधारित है कहानी इतनी वाइल्ड और इन्स्पाइरिंग है की पहली बार सुनने पर यकीन ना हो साल 1997 महाराष्ट्र का मालेगांव कहानी के केंद्र में नासिर हैं.
The Goat Box Office Collection Day 1
फिल्मी कीड़ा फोड़ जीवन के हर फ्रेम में सिनेमा तलाशता है ना सिर्फ खुद के स्तर पर पुरानी फिल्मों के सीन रीक्रिएट करने की कोशिश करता है आसपास के लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है खुद से सवाल करता है की अगर मालेगांव के लोगों को ये पसंद आया तो अपनी फ़िल्म के लिए भी तैयार हैं एक ऐसी फ़िल्म जो पूरी तरह से मालेगांव में बनेगी पैसा नहीं है कोई बात नहीं जुगाड़ होगा महंगा इक्विपमेंट नहीं तो साइकल पर कैमरा जोड़कर रिंग बना लेंगे.
Devara Trailer Hindi Release Date
प्रोफेशनल कैमरा नहीं तो शादी की रिकॉर्डिंग करने वाले दोस्त से मदद लें लेंगे इस तरह नासिर और उसके दोस्त हिंदी सिनेमा की सबसे क्लासिक फ़िल्म शोले को अपने हिसाब से बनाने निकले क्या चुनौतियां आती है रिश्ते बनते बिगड़ते हैं फ़िल्म बनाने के सफर में नासिर को ये सब देखना पड़ता है लेकिन अंत में हासिल यही रहता है कि सपने देखना जरूरी है नासिर और उसके साथियों की कहानी पर फैजा अहमद खान ने साल 2008 में सुपरमैन ऑफ मालेगांव नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई थी.
इस डॉक्यूमेंट्री को पहले सिंगापुर के एक टीवी चैनल के लिए बनाया गया था लेकिन फिर दुनिया के सामने ऐसे खुली कि ध्यान भटकाना मुश्किल हो गया रीमा की फ़िल्म की कहानी इसी डॉक्यूमेंट्री से प्रेरित है नासिर और उसके दोस्तों ने मालेगांव की शक्ल हमेशा के लिए कैसे बदल दी इस फ़िल्म की यही कहानी है कास्ट में भारी भरकम नाम है आदर्श गौरव ने नासिर का रोल किया है उनके अलावा विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, पल्लव सिंह और मुस्कान जाफरी जैसे ऐक्टर्स भी फ़िल्म का हिस्सा है.
The Goat Box Office Collection Day 2
फरहान अख्तर, जोया अख्तर, रीमा काक्ति और रितेश सिद्धवानी ने मिलकर इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के ट्रेलर से आपको पूरी कहानी का आइडिया लग जाता है ये उस किस्म के फ़िल्म भी नहीं जहाँ मेकर्स कोई सस्पेंस रखें ये सपने देखने और फिर जी जान से जुटकर उन्हें पूरा करने की कहानी है.
सुनहरे सपनों को पूरा करने की कहानी स्वप्निल सोनवाने की सिनेमाटोग्राफी विज़ुअल लेवल पर कहानी को उसका सुनहरापन देती है सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव एक स्ट्रेंजर देन फिक्शन किस्म की कहानी है बता दें कि जनवरी 2025 में ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी फ़िलहाल आप इस फ़िल्म को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.