पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फ़िल्म द गोट यानी की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को आज बॉक्स ऑफिस पर 11वां दिन चल रहा है और ये फ़िल्म अपने 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है इस बारे में हम जानने वाले है तो थलापति विजय सर की फ़िल्म द गोट जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है वेंकट प्रभु ने और इस फ़िल्म में थलापति विजय सर के साथ में हमे देखने को मिल रहा है प्रभुदेवा.
तुम्बाद री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
तो जैसे की मैं आपको बताया था की गोट फ़िल्म के कलेक्शन भले ही वीकडेस में डाउन हो चुके हैं लेकिन जैसे ही वीकेंड आएगा ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से जम्प दिखाएगी और जैसा कि मैंने कहा था बिल्कुल वैसा ही हुआ और फ़िल्म ने अपने दूसरे शनिवार और दूसरे रविवार बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पर्दा फाड़ दिया जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म के दसवें और ग्यारहवें दिन के कलेक्शन दुनियाभर में काफी बढ़िया हो गए.
Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 1
और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर देखते ही देखते कर चुकी है रिकॉर्ड तोड़ कमाई हालांकि आपको बता दें कि द गोट फ़िल्म थलापति विजय के करियर की सेकंड लास्ट फ़िल्म है और इसके बाद पति विजय के कैरिअर के लास्ट फ़िल्म होगी थलापति 69 जिसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट कल हो चुका है और ये रिवील हो गया है कि इस फ़िल्म को यानी की थलापति विजय सर के कैरिअर की लास्ट फ़िल्म को डायरेक्ट करेंगे एच विनोद फ़िल्म का म्यूजिक देंगे अनिरुद्ध.
वहीं इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं केवीएन प्रोडक्शन हाउस तो ये थलापति विजय सर के कैरिअर की लास्ट फ़िल्म होगी जिसे उम्मीद किया जा रहा है कि बड़े लेवल पर रिलीज किया जाएगा और ये फ़िल्म शायद उनके कैरिअर के आखिरी और सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रहेगी लेकिन इस वक्त अगर बात की जाये द गोट के बारे में तो आपको बता दें कि द गोट फ़िल्म तमिल के अलावा तेलुगु मलयालम कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज हुई थी.
और फ़िल्म पांचों भाषाओं से शानदार कमाई की लेकिन सबसे पहले अगर बात करें इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन की तो इस फ़िल्म ने शुरुआती 10 दिनों में हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 19 करोड़ 82 लाख रूपये का किया था वहीं ये फ़िल्म अपने 11वें दिन हिंदी मार्केट से 1 करोड़ 50 लाख रूपये कमा रही है इसी के साथ द गोट का शुरुआती 11 दिनों में टोटल हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 21 करोड़ 32 लाख रूपये का हुआ है.
देवरा एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1 दिन
और ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में बन चुकी है क्लीन हिट अब बात करें फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि द गोट फ़िल्म ने तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की पांचों भाषाओं से वर्ल्डवाइड मार्केट में आठ दिनों के अंदर 358 करोड़ 43 लाख रूपये की कमाई की थी वहीं फ़िल्म ने 9वें दिन तो वर्ल्डवाइड मार्केट में सिर्फ 8 करोड़ 96 लाख रूपये कमाए थे लेकिन दसवें दिन इस फ़िल्म की कमाई हम सबकी उम्मीदों से काफी ज्यादा बेहतर रही है.
जी हाँ आपको बता दें कि द गोट फ़िल्म ने अपने दसवें दिन वर्ल्डवाइड मार्केट में सभी भाषाओं से 15 करोड़ 81 लाख रूपये की कमाई की अब बात करें आज यानी की 11वें दिन के कलेक्शन के बारे में तो आज है संडे जिसके चलते फ़िल्म को जो ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले ऑल ओवर इंडिया में काफी ज्यादा बेहतर है खास करके ओवरसीज़ मार्केट और तमिलनाडु में तो जो अभी तक आई है उसके मुताबिक द गोट फ़िल्म अपने 11वें दिन यानी की आज वर्ल्ड वाइड मार्केट से मैं कर रही है कि 18 करोड़ 50 लाख रूपये की.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 दिन का कितना रहा
और इसी के साथ तक करोड़ फ़िल्म का 11 दिनों का जो वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 401 करोड़ 10 लाख रूपये का हो चुका है जी हाँ अर्ली एस्टीमेट आंकड़ों के हिसाब से द गोट फ़िल्म शुरुआती 11 दिनों में वर्ल्डवाइड मार्केट में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है अब देखते है की 400 करोड़ के आगे और कहाँ तक जाती है वैसे आपको क्या लगता है द गोट फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना जाएगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.