राही अनिल बर्वे और सोहन शाह की फ़िल्म 13 सितंबर को फिर से सिनेमाघरों में उतरी ये फ़िल्म पहले 2018 में आई थी लेकिन तब बॉक्स ऑफिस पर कोई खास बज नहीं बना हालांकि ओटीटी पर आने के बाद जनता ने खूब देखा जमकर फ़िल्म की तारीफ भी गयी इसे कल्ट सिनेमा की उपाधि दी इस वजह से मेकर्स ने फिर से तुम्बाद को रिलीज किया रिलीज से पहले इसका दमादम प्रमोशन भी हुआ कुल मिलाकर पर्याप्त हाइप बनी.
तुम्बाद री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
यहीं हाइप फिल्म के कलेक्शन में भी दिखी मेकर्स ने बताया की तुम्बाद ने री-रिलीज के पहले दिन 1.65 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया है जब तुम्बाद पहली बार रिलीज हुई थी तब इसका करीब 65 लाख था यानी फ़िल्म ने इस बार ढाई गुना ज्यादा कमाई की है ऐसा भी नहीं था की तुम्बाद के सामने कोई और फ़िल्म रिलीज नहीं हुई हंसल मेहता और करीना कपूर की फ़िल्म द बकिंघम म*र्डर्स भी 13 सितंबर को ही रिलीज हुई थी.
Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 1
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़िल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रूपये की कमाई दर्ज की तुम्बाद की री-रिलीज के दौरान में एक छोटा सा टीजर भी लगाया गया उसके जरिए मेकर्स ने ऑफिशियली तुम्बाद 2 अनाउंस कर दिया है हाल ही में सोहन शाह ने तुम्बाद 2 की कहानी को लेकर बताया था तुम्बाद 2 पांडुरंग की कहानी है फ़िल्म का आइडिया क्रैक करने में हमें 6 साल लगे पहली फ़िल्म में कहानी सोने के सिक्के के लालच की थी.
वो कहानी है अमर होने के लालच की, कि कैसे मैं बीमार ना हो पाऊं अमर कैसे हो सकता हूँ उसी लालच की ये एक कहानी है सोहन ने इसी बातचीत में बताया की तुम्बाद 2 के तीन एंड थे उन्हें राही का असली एंड पसंद नहीं आया था इस बारे में उन्होंने आगे बताया इस फ़िल्म के तीन एंड हुआ करते थे राही का अलग एंड था उनका एंड था की विनायक और पांडुरंग जाते हैं और हस्तर रस्सी काट देते हैं.
देवरा एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1 दिन
वही फ़िल्म खत्म हो जाती है वो शूट कर लिया था मुझे भी वो एंड थोड़ा कम पसंद आया था मुझे लगता था कि सिनेमा एक इमोशनल मीडिया है मैं उस एंड से खुश नहीं था फिर एक और एंड था विनायक दादी बन गया और पांडुरंग उसको बोरी में लपेटकर रस्सी से बांधकर अपने घर की तरफ लेकर जा रहा था दूसरी तरफ भारत सरकार की गाड़ियां आ रही है.
और तुम्बाद पर कब्जा कर लेंगी सोहन ने आगे बताया कि वो लोग शुरू से चाहते थे की तुम्बाद को एक क्रिल्जी होना चाहिए पहली फ़िल्म विनायक के बारे में थी दूसरे में पांडुरंग की कहानी दिखाई जाएगी और तीसरी फ़िल्म इनका प्रीक्वल होगी वैसे आपकी इस पर क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.