आज हम बात करेंगे इस हफ्ते री-रिलीज हुई फ़िल्म तुम्बाद की चार दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो हॉरर ड्रामा फ़िल्म तुम्बाद इस हफ्ते रिलीज हुई है और इस फ़िल्म ने री-रिलीज होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से धमाका किया है उससे एक बात तो क्लियर हो जाती है ये मास्टरपीस मूवी लोग अभी भी सिनेमाघर में देखना पसंद कर रहे हैं जिसके चलते इस बॉक्स ऑफिस पर 6 साल पुरानी फ़िल्म होने के बावजूद भी चार दिनों में शानदार कमाई कर ली.
तुम्बाद री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
जी हाँ जितना कलेक्शन है इस फ़िल्म में पहली बार रिलीज होकर किया था उससे ज्यादा कमाई ये फ़िल्म दोबारा रिलीज होकर कर रही है जिसके बाद तो यही कह सकते हैं कि इस फ़िल्म को सुपरहिट नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर का टैग मिलेगा जी हाँ अगर बात की जाए तुम्बाद के चार दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन 1 करोड़ 62 लाख रूपये की कमाई की थी वहीं फ़िल्म ने दूसरे दिन कमाए थे 2 करोड़ 65 लाख रूपये.
Tumbbad Re-Release Box Office Collection Day 1
वहीं तीसरे दिन संडे होने की वजह से इस फ़िल्म के कलेक्शन में भी अच्छी खासी ग्रोथ आई और फ़िल्म ने तीसरे दिन 47 लाख रूपये की कमाई की हालांकि बात करे आज यानी के चौथे दिन का कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म को जो आज ओक्यूपेंसी मिली है वो कहीं ना कहीं फ़िल्म का फर्स्ट डे की ही तरह ही मतलब की मॉर्निंग वाले शोज में फ़िल्म की ओक्यूपेंसी चौथे दिन की और पहले दिन की लगभग एक जैसी ही है.
तो जो अभी तक आई है उसके मुताबिक तुम्बाद फ़िल्म अपने चौथे दिन 1 करोड़ 50 लाख रूपये कमा रही है इसी के साथ तुम्बाद का शुरुआती चार दिनों का री-रिलीज इंडिया नेट कलेक्शन 9 करोड़ 27 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 11 करोड़ 3 लाख रूपये अब अगर फ़िल्म के पहले और अभी के कलेक्शन टोटल जोड़ दिए जाएं तो इस फ़िल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आल इंडिया ग्रोस हो चुका है 26 करोड़ 34 लाख रूपये का.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 दिन का कितना रहा
बताना चाहूँगी फ़िल्म का बजट है 15 करोड़ रुपये उस हिसाब से देखा जाए तो ये बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है और आने वाले दिनों में ये मूवी सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर भी हो जायेगी वैसे आपको क्या लगता है ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका करेगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.