बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक अक्षय कुमार की नई फिल्म तिरंगा की डायरेक्शन की कमान संजय पूरन चौहान ने संभाल ली है फिल्म की शूटिंग इस साल के लास्ट में शुरू कर दी जाएगी जी हाँ अक्षय कुमार के डूबते करियर को अब बॉलीवुड डायरेक्टर संजय चौहान का साथ मिल गया है अक्षय कुमार की नई फिल्म तिरंगा का समय पूरा सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.
तुम्बाद री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट अक्षय कुमार की नई फिल्म तिरंगा साल 1993 में आई नाना पाटेकर और राजकुमार स्टारर की रीमेक नही है ये एक ऑरिजनल है जिसका डायरेक्शन संजय पूरन चौहान करने वाले हैं फिल्म को अश्विन वर्दे सुभाष काले और नरेंद्र हीरावत द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा अक्षय कुमार को लगता है इस तरह की फिल्मों का डायरेक्शन करने के लिए संजय पूरन चौहान एकदम सही है.
जिगरा सॉन्ग चल कुड़िये रिलीज डेट, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ
तिरंगा के प्रोड्यूसर अशविन वर्दे, सुभाष काले और नरेंद्र हीरावत के साथ साथ अक्षय कुमार को भी यही लगता है कि संजय पूरन सिंह चौहान ऐसे सब्जेक्ट पर बनी फिल्मों को बेहतर तरीके से ट्रीट कर सकते हैं इसलिए उन्होंने इस फ़िल्म के लिए संजय पूरन सिंह को चुना है वो जानते हैं कि संजय इस फिल्म को प्रमोशन ट्रीट भी दे सकते है इस तरह संजय पूरन सिंह इस फिल्म का हिस्सा बन गये है.
संजय पूरन चौहान और अक्षय कुमार ने फिल्म तिरंगा से पहले गोरखा के लिए भी हाथ मिलाया था फिल्म को आनंद एलरॉय प्रोड्यूस करने वाले थे लेक्किन अचानक इसे बंद कर दिया गया आनंद एल रॉय ने खुद बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए इसकी जानकारी दी थी लेकिन ये फ़िल्म बंद पड़ गई बताया जा रहा है की अक्षय तिरंगा साल 2024 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 दिन का कितना रहा
जी हाँ सोर्स में ये बताया है की अक्षय कुमार की फिल्म तिरंगा इस साल दिसंबर से फ्लो कर आ सकती है मेकर्स अब फिल्म की कास्टिंग को लेकर तैयारी शुरू कर चुके हैं वैसे अक्षय ने 1 साल पहले संजय पूरन सिंह के साथ एक फिल्म अनाउंस की थी जिसका नाम था गोरखा लेकिन ये फिल्म किसी कारणवश ये फिल्म आगे बढ़ नही आई इस पिक्चर को आनंद एल राय प्रोड्यूसर वाले थे.
मगर इसे डिब्बा बन्द कर दिया गया खैर अब देखना होगा की अक्षय कुमार की नई फिल्म तिरंगा पर बाकी अपडेट कब तक आते हैं और तिरंगा का ऑफिसियल ऐलान कब तक होता है अब ये भी देखना रहेगा वैसे आप अक्षय कुमार की रात पर तिरंगा को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.