भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन 1 नवंबर को साथ में रिलीज होने जा रही है बीते कुछ समय से ये खबरें चल रही है कि इनमें से एक फ़िल्म पोस्टपोन हो सकती है भूलभुलैया 3 के मेकर्स ने साफ कर दिया था की वो डेट पर ही जाएंगे हालांकि बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन को पोस्टपोन किया जा सकता है मेकर्स फ़िल्म को 15 नवंबर को रिलीज कर सकते हैं इस बारे में सोर्स ने बताया स्त्री 2 की रिलीज के बाद हॉरर कॉमेडी फिल्मों को पसंद किया जा रहा है ऐसे में भूलभुलैया 3 हल्के में नहीं लिया जा सकता.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 दिन का कितना रहा
सिंघम अगेन की टीम 1 नवंबर को क्लैश करने की जगह 15 नवंबर को रिलीज के बारे में सोच रही है सोर्स ने आगे जोड़ा सिंघम अगेन एक बड़े बजट की फ़िल्म है और मेकर्स अंतिम फैसला लेने से पहले सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर चलना चाहते हैं इस पर विचार चल रहा है की 1 नवंबर या 15 नवंबर की रिलीज पर क्या नुकसान और फायदे होने वाले है अगले 24 घंटे में ये फैसला कर लिया जाए लेकिन यह सच है कि भूलभुलैया 3 से फ़िल्म को कॉम्पिटिशन मिलेगा क्योंकि इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चलन है.
तुम्बाद री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन
अगर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म स्त्री टू 600 करोड़ कमा सकती है तो भूलभुलैया उससे भी बड़ी फ्रेंचाइजी है इसके लिए आसमान ही सीमा है कुछ दिन पहले भूलभुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने मिड डे से बात की थी वहाँ उनसे पूछा गया कि क्या वो अजय देवगन से सिंगम अगेन को खिसकाने के लिए कहेंगे उनका जवाब था मैं अजय देवगन से बात क्यों करूँ ये प्रोड्यूसर्स के बीच लिया गया एक व्यापारिक फैसला है और मैं तो सिर्फ एक डाइरेक्टर सिंघम अगेन की टीम चाहती हैं की वो दिवाली पर ही अपनी फ़िल्म रिलीज करें.
क्लैश कभी भी सही आइडिया नहीं होता मैं जानता हूँ कि हमने भूलभुलैया 3 की रिलीज डेट 1 साल पहले अनाउंस करती थी लेकिन अब हम कर भी क्या सकते हैं मैं हमेशा से यहीं मानता हूँ कि एक अच्छी फ़िल्म किसी खास तारीख की मोहताज नहीं होती बॉक्स ऑफिस के आंकड़े और रिलीज डेट के चक्कर में उलझने वाला मैं आखिरी इंसान हूँ इसका हिसाब प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर करते हैं मुझे बिज़नेस का कोई ज्ञान नहीं है स्कूल में मैं गणित में कमजोर था.
जिगरा सॉन्ग चल कुड़िये रिलीज डेट, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ
और फिर बनाते वक्त भी मुझे कभी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन समझ में नहीं आया मैं क्रिएटिव इंसान हूँ मैं बस एक अच्छी फ़िल्म बनाना चाहता हूँ जो लोगों का मनोरंजन करें और साथ में पैसा भी कमाएं अनीस ने आगे कहा था दोनों फ़िल्में अच्छी लग रही है दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर सकती अजय अक्षय और रोहित मेरे करीबी दोस्त हैं वो जानते हैं कि अनीस भाई कभी भी उन्हें फ़ोन पर रिलीज डेट बदलने के लिए नहीं कहेंगे मैंने कभी ऐसा नहीं किया.
हर फ़िल्म की अपनी तकदीर होती है बता दें कि सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे वहीं भूल भूलैया 3 की कास्ट में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन जैसे ऐक्टर्स नजर आएँगे वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.