थलापति विजय की फ़िल्म द गोट को सिनेमाघरों में तीन हफ्ते कंप्लीट हो चुके हैं और फ़िल्म ने तीन हफ्तों में दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर लिया है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म द गोट के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो वेंकेट प्रभु के डायरेक्शन में बनी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी की द गोट जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिले थे थलापति विजय जी बताना चाहूंगी इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया था.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में हो चुके हैं 22 दिन, फ़िल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 126 करोड़ की शानदार कमाई की थी उसके बाद फ़िल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे लेकिन थलापति विजय के स्टारडम की वजह से फ़िल्म का फर्स्ट वीक का कलेक्शन काफी धमाकेदार रहा था वहीं दूसरे हफ्ते में कई सारी नई नई फ़िल्में रिलीज हो गई थी इस फ़िल्म की स्क्रीन्स कम कर दी गई थी उसके बावजूद भी इस फ़िल्म में दूसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई की.
एनिमल, महाराजा, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को छोड़ लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 में भेजा गया
लेकिन जैसे ही द गोट का तीसरा हफ्ता चालू हुआ था तीसरे हफ्ते में तो और भी कई सारी फ़िल्में आ गई जिसके बाद द गोट की स्क्रीन फिर से कम हो गई लेकिन इसके बावजूद भी फ़िल्म के तीसरे हफ्ते का कलेक्शन पूरी तरह से धमाकेदार रहा और यहाँ पर तीन हफ्ते खत्म होते होते हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई की साथ ही साथ फ़िल्म का विदेशों में भी पूरी तरह से धमाकेदार कलेक्शन हो चुका है.
जी हाँ अगर बताये आपको यहाँ पर द गोट के अबतक के यानी के बावीस दिनों के सभी भाषाओं के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि फ़िल्म ने अपने पहले हफ्ते में इंडिया नेट कलेक्शन 178 करोड़ 19 लाख रूपये का किया था वहीं दूसरे हफ्ते में कमाए थे 53 करोड़ 97 लाख रूपये, तीसरे हफ्ते में काजोल इंडिया नेट कलेक्शन है वो हो चुका था 18 करोड़ 72 लाख रूपये का यानी की यहाँ पर द गोट फ़िल्म का जो अब तक का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हैवो 250 करोड़ 88 लाख रूपये का हो चुका है सभी भाषाओं का.
जी हाँ फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में 250 करोड़ का आंकड़ा आज फाइनली पार कर दिया है वहीं फ़िल्म का जो इंडिया ग्रोस कलेक्शन है वो 298 करोड़ का हुआ है वहीं आपको बता दें कि फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी की विदेशों से भी 158 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की आप अगर जोड़े कि द गोट फ़िल्म का पांचों भाषाओं का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन कितना होता है तो यहाँ पर शुरुआती 22 दिनों में द गोट का लगभग वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 457 करोड़ 19 लाख रूपये का हो चुका है.
जी हाँ फ़िल्म शुरुआती तीन हफ्तों में दुनिया भर के अंदर 457 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई पांचों भाषाओं में कर चुकी है अब कल से देवरा रिलीज हो जाएगी तो यहाँ पर द गोट फ़िल्म की जो स्क्रीन है वो सभी भाषाओं में काफी कम कर दी जाएगी तो देखते है की ये फ़िल्म जो होते हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाई करती है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.