जूनियर एनटीआर की फ़िल्म देवरा ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया फ़िल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जो ओपनिंग ली है वो थलापति विजय की द गोट और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से भी कहीं ज्यादा है और फ़िल्म को जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिल चुकी है वैसे देखकर यही कहूगी की ये फ़िल्म इस साल की वन ऑफ़ द बिगेस्ट ब्लाकबस्टर बनने जा रही है तो आज हम आपको बताएंगे देवराज के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
और जानेंगे फ़िल्म का बजट कितना है और फ़िल्म ने पहले दिन दुनिया भर से कितने करोड़ की कमाई की तो एक्शन ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म देवरा जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है शिवा कोरटाला ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहा है जूनियर एनटीआर और उनके साथ में हैं सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर बताना चाहूंगी इस फ़िल्म को हिंदी तमिल मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज कर दिया और रिलीज होते ही फ़िल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धमाका कर दिया जाएगा.
जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म के जो कलेक्शन है वो इस साल जितनी भी बॉलीवुड की फ़िल्में आईं हैं उन सभी फिल्मों से काफी ज्यादा है यहाँ तक कि फ़िल्म के जो आज की ओक्यूपेंसी है ना वो इतनी खतरनाक है इस तरह की ऑक्यूपेंसी तो इस साल हमारे बॉलीवुड की किसी भी फ़िल्म को देखने को नहीं मिली थी सबसे बड़ी बात ये है कि इस फ़िल्म के जो शोज है वो रात को 1:00 बजे से ही शुरू हो चुके थे और हैरान करने वाली बात ये है की तेलुगू स्टेट्स में इस फ़िल्म के जो रात के 1:00 बजे वाले शोज है.
वो भी पूरी तरह से हाउसफुल रहे और सुबह सुबह 4:00 बजे वाले जो भी शोज हैं वो भी पूरी तरह से फेंक रहे तो कही ना कही यहाँ पर जो साउथ फिल्मों के फैन्स है उनके जैसे दीवानगी के शायद बॉलीवुड के फैन्स में कभी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि हमारे यहाँ तो बॉलीवुड की फ़िल्में सुबह रिलीज होती हैं 8 या 9:00 बजे तो भी उन फिल्मों को सुबह वाले शोज में इतनी अच्छी बढ़िया लेकिन नहीं मिलती लेकिन यहाँ पर देवरा जो रात को 1:00 बजे 3:00 बजे और 4:00 बजे वाली शोज चला रही है.
इस फ़िल्म को आधीरात में भी लोग सिनेमाघर में भर-भर के देखने जा रहे हैं जिसके चलते ही फ़िल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तेलुगू स्टेट में तो धमाकेदार कमाई की साथ ही साथ इस फ़िल्म को कर्नाटक का में भी जबरदस्त देखने को मिला है और साथ ही साथ तमिलनाडु और केरला में भी फ़िल्म को डीसेंट रिस्पॉन्स मिल चुका है लेकिन इस फ़िल्म के कलेक्शन ने सबसे ज्यादा हैरान किया है हिंदी वर्जन में जी हाँ आपको बता दें कि जब इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब ट्रेलर उतना ज्यादा खास मुझे नहीं लगा था.
एनिमल, महाराजा, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को छोड़ लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 में भेजा गया
और कहीं ना कहीं ट्रेलर के बाद इस फ़िल्म की जो हाइप है वो हिंदी मार्केट में उतनी ज्यादा नहीं बन पाई थी जिसकी वजह से मुझे लग रहा था कि शायद फ़िल्म हिंदी में कोई खास कमाई नहीं कर पाएगी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि देवरा फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में भी पहले दिन काफी अच्छी शुरुआत कर दी है और फ़िल्म को अगर अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं तो समझ जाइए कि धीरे धीरे ही सही ये फ़िल्म हिंदी वर्जन में भी एक बड़ी सूपर हिट बनने जा रही है जहाँ अगर बात करें यहाँ पर देवरा फ़िल्म के फर्स्ट लैंग्वेज कलेक्शन के बारे में.
तो सबसे पहले आपको बता देते हैं इस फ़िल्म का बजट स्क्रीन काउंट और रिकवरी तो आपको बता दें कि फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं में दुनिया भर के अंदर 6000 स्क्रीन पर रिलीज किया है इसमें हिंदी वर्जन में ही इस फ़िल्म को लगभग 2000 स्क्रीन से मिली है अब बात करें फ़िल्म के बजट की तो देवरा फ़िल्म का जो टोटल बजट है वो है लगभग 300 करोड़ रूपये जी हाँ ये एक बिग बजट मूवी है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फ़िल्म के मेकर्स ने भले ही इस फ़िल्म को 300 करोड़ में बनाया है.
लेकिन फ़िल्म रिलीज हुई उसके पहले ही वो इस फ़िल्म के बजट से भी कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी थी जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ पर देवरा फ़िल्म के जो पांचों भाषाओं की डिजिटल राइट्स है वो बिके हैं 155 करोड़ में जिसे खरीदा है नेटफ्लिक्स ने, वही इस फ़िल्म के जो सैटेलाइट राइट्स से यानी की टीवी पे दिखाने के राइट्स वो बिके हैं 75 करोड़ में पांचों भाषाओं के साथ ही साथ फ़िल्म के जो म्यूजिक रइट्स हैं वो बिके हैं 33 करोड़ में जिसे खरीदा है टी-सिरीज़ ने, अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो थिएट्रिकल राइट्स है.
वो ऑल इंडिया के पांचों भाषाओं के 157 करोड़ में बिके हैं वहीं ओवरसीज़ के जो थिएट्रिकल राइट्स है वो बिक चुके हैं 26 करोड़ में तो यहाँ पर देवरा फिल्म के मेकर्स जिन्होंने फ़िल्म में सिर्फ 300 करोड़ लगाए थे लेकिन फ़िल्म को रिलीज करने से पहले इसके डिजिटल, सैटेलाइट, म्यूजिक और थिएट्रिकल राइट्स बेचकर वो टोटल रिकवरी 446 करोड़ रूपये की कर चुके हैं जी हाँ यहाँ पर 300 करोड़ लगाकर उन्होंने फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही 146 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रॉफिट कमा लिया.
अब आप में से बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि फ़िल्म का बजट 300 करोड़ रूपये और फ़िल्म के प्रोड्यूसर तो ऑलरेडी हो मुनाफा कमा चुके हैं तो क्या ये फ़िल्म रिलीज होने से पहले ही हिट हो गयी तो आपको बता दें ऐसा नहीं है यहाँ पर फ़िल्म को हिट और फ्लॉप का जो टैग है वो उस बात पर मिलता है कि फ़िल्म के थिएट्रिकल राइट्स कितने में उसके बाद उस फ़िल्म में कितना कलेक्शन किया और जो डिस्ट्रीब्यूटर हैं यानी कि जिन्होंने राइट्स खरीदे थे उनके हिस्से में कितना शेयर आया.
तो यहाँ पर मैं आपको सिंपल सा फंडा समझती हूँ कि इस फ़िल्म के जो इंडिया और वर्ल्ड वाइड के थिएट्रिकल राइट्स से वो कितने में बिके हैं 100 करोड़ में यानी की फ़िल्म के पांचों भाषाओं के थिएट्रिकल राइट्स इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर ने 183 करोड़ में बेच दिए थे अब अगर ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में 360 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन करती है तो फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग मिलेगा वहीं अगर ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में 400 करोड़ रूपये से ज्यादा का ग्रोस कलेक्शन करेगी तो फ़िल्म को सुपरहिट का टैग मिल जाएगा.
लेकिन अगर ये फ़िल्म 500, 550 या 600 करोड़ रूपये तक का ग्रॉस कलेक्शन करती है तो इस फ़िल्म को मिल जायेगा यानी की आप समझ चुके होंगे कि फ़िल्म हिट और फ्लॉप होती है डिस्ट्रीब्यूटर शेयर के ऊपर क्योकि फ़िल्म के जो प्रोड्यूसर रहते है वो तो फ़िल्म रिलीज होने से पहले ही एक अच्छा खासा मुनाफ़ा ऑलरेडी कमा लेते हैं सब राइट्स बेचकर लेकिन फ़िल्म उसी बेसिस पे हिट होगी जब बाकी जो लोग फ़िल्म से जुड़े हैं उन्हें भी एक तगड़ा मुनाफा हो लेकिन अब बात करें फ़िल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की.
इस तारीख को रिलीज होगा कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का टीजर
तो आपको बता दें कि फ़िल्म की ओरिजिनल लैंग्वेज क्या है तेलुगू जिसके चलते फ़िल्म को जो तेलुगु स्टेट में पहले दिन रिस्पॉन्स देखने को मिला है वो प्रभास की कल्कि से भी कहीं ज्यादा बेहतर है जी हाँ आपको बता दें कि प्रभास की कलकी फ़िल्म को वर्ल्डवाइड मार्केट में तो तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन यहाँ पर होम मार्केट यानी की तेलुगू स्टेट में युवराज फ़िल्म को कलकी से भी बेहतर रिस्पॉन्स से देखने को मिला और ये फ़िल्म फर्स्ट डे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से लगभग 75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है.
इसके अलावा ये फ़िल्म कर्नाटक का से भी लगभग 12 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है अब आपको बता दें कि कर्नाटक का में वैसे तो जाती है कन्नड़ा लेकिन ज्यादातर इस फ़िल्म के जो कर्नाटक कलेक्शन है वो तेलुगु वर्जन के है क्योंकि ज्यादातर तेलुगु लोग वहाँ कर्नाटका में भी रहते हैं साथ ही साथ बात करें तमिलनाडु और केरला की तो आपको बता दें की ये दो ऐसे मार्केट हैं जहाँ पर अभी तक जूनियर एनटीआर का इतना बड़ा नाम नहीं हुआ है लेकिन फिर भी यहाँ पर अनिरुद्ध का म्यूजिक है.
जिसके चलते तमिलनाडु में भी फ़िल्म को पहले दिन डीसेंट रिस्पॉन्स मिल चुका है साथ ही साथ केरला में ऑलरेडी कुछ नई फ़िल्में रिलीज हुई है उनके खुद के भाषा की जिसके चलते इस फ़िल्म को केरला में कम स्क्रीन्स मिली है तो अभी तक की रिपोर्ट के हिसाब से यहाँ पर देवराज तमिलनाडु और केरला से लगभग 5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है फर्स्ट डे आप बात करें हिंदी मार्केट की तो आपको बता दें कि फ़िल्म को हिंदी वर्जन यानी की वो तो इंडिया में हिंदी तमिल तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज किया है.
और फ़िल्म का ज्यादातर स्क्रीन्स हिंदी वर्जन के पास है तो अगर इन तीनों भाषाओं की बात करें तो ये फ़िल्म हिंदी मार्केट से पहले दिन लगभग 8 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है इसी के साथ देवरा फ़िल्म का हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है फर्स्ट डे का वो हो रहा है लगभग 100 करोड़ रूपये जी हाँ फ़िल्म पहले दिन सिर्फ इंडिया से ही 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर रही है बात करें ओवरसीज़ मार्केट यानी की विदेशी से कमाई के बारे में.
जिगरा ट्रेलर रिव्यु, आलिया भट्ट, वेदांग रैना | JIGRA TRAILER REVIEW
तो आपको बता दें कि फ़िल्म को विदेशों में प्रॉपर तरीके से तो आज रिलीज किया है लेकिन नॉर्थ अमेरिका में इस फ़िल्म के जो पेड प्रीव्यू शोज है वो 1 दिन पहले ही हो चुके थे जहाँ पर भी फ़िल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स से देखने को मिला तो पेड प्रीव्यू प्लस यहाँ पर फर्स्ट डे कलेक्शन मिलाकर ये फ़िल्म ओवरसीज़ मार्केट से लगभग 45 करोड़ रूपये की कमाई कर रही है इसी के साथ देवरा फ़िल्म का जो फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो लगभग 145 करोड़ रूपये की रेंज में हो रहा है.
जी हाँ देवरा फ़िल्म 145 करोड़ रूपये फर्स्ट डे कमाकर इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है क्योकि 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग किसी इंडियन फ़िल्म ने ली थी तो वो थी कलकी जिसका फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 191 करोड़ रूपये से ज्यादा का रहा था वहीं दूसरे नंबर पर अब आ चुकी हैं देवरा जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन लगभग 145 करोड़ रूपये हो रहा है वहीं तीसरे नंबर पर अब जा चुके हैं थलापति विजय की फ़िल्म द गोट जिसने पहले दिन लगभग 126 करोड़ रूपये कमाए थे.
तो फ़िल्म ने पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धमाकेदार शुरुआत कर दी है अब देखते हैं कि फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कहाँ तक जाता है क्या ये फ़िल्म जूनियर एनटीआर के कैरिअर की एक और 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बनती है या नहीं जी हाँ आपको बता दें कि इससे पहले जूनियर एनटीआर के ट्रिपल आर ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की थी और देवरा को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है तो उम्मीद कर सकते हैं की ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ कमा जाए.
सिकंदर का फर्स्ट लुक आउट, सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल
हालाँकि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ कमाएगी 500, 700 कितने करोड़ कमाएगी वो तो पता चलता है मंडे के बाद क्योंकि शुरुआती तीन दिनों में तो साउथ फ़िल्म में धमाकेदार कमाई करती है लेकिन मंडे आते ही उन फिल्मों के कलेक्शन काफी ज्यादा नीचे चले जाते हैं तो आप मंडे आने के बाद पता चलेगा कि इस फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कहाँ तक जा सकता है बाकी आपको क्या लगता है देवरा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन कितने करोड़ का करेगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.