जूनियर एनटीआर के फैन्स को जिस घड़ी का इंतजार था वो फाइनली आ गई है इस साल की मच अवेटेड फ़िल्म देवरा थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है जूनियर एनटीआर के अपोज़िट जाह्नवी कपूर नजर आ रही है वहीं सैफ अली खान विलेन बनकर भौकाल काट रहे हैं लंबे वक्त के बाद जूनियर एनटीआर की सोलो फ़िल्म आई है ऐसे में फैन्स के बीच में एक अलग ही लेवल की एक्साइटमेंट जारी है ऐसे में हमने भी इस एक्साइटमेंट के साथ फिल्म देवरा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लिया है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
और लेकर हाजिर हैं आपके सामने फ़िल्म का वेरी क्विक रिव्यु कैसी है देवरा की कहानी देवरा पार्ट वन रत्नागिरी के तटीय गांव से सेट एक एंटरटेनिंग एक्शन ड्रामा फ़िल्म है जहाँ वक्त के साथ कॉम्प्लिकेटेड रिश्ते और काले रहस्य सामने आते हैं फिल्म देवरा यानी जूनियर एनटीआर भैरा यानी सैफ अली खान और तस्करी के कामों में शामिल बाकी के लोगों के इर्द गिर्द घूमती है जब देवरा को अपनी ऐक्टिविटीज़ की इम्मोरलिटी का एहसास होता है.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
तो मामला गरमा जाता है फिर वो भैरा से भिड़ जाता है जिससे उसकी पूरी लाइफ बदल जाती है फिर फ़िल्म में देवरा का अचानक गायब होना एक रहस्य पैदा करता है जो 12 साल तक बना रहता है भैरा जो रत्नागिरि पर राज़ कर रहा है अभी भी देवरा का शिकार करने पर तुला हुआ है और उसके बेटे वर्ग का भैरा के साथ संबंध साजिश की परतें जोड़ता है इस बदला लेने वाली कहानी का खुलासा ही फ़िल्म को आगे बढ़ाती है.
फिल्म आगे किस तरह से मोड़ लेती है और देवरा को भैरा पकड़ने में कामयाब कैसे होता है ये सब जानने के लिए आपको थियेटर्स का रुख करना होगा कैसी है कास्ट की एक्टिंग इस फिल्म ने जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और जान्हवी कपूर मेन लीड में हैं श्रुति मराठी, प्रकाश राज़, श्रीकांत नारायण, अजय और बाकी के स्टार कास्ट भी इसमें शामिल हैं बता देंगे की खास बात ये है कि सैफ अली खान एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आये है.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन देवरा कोरटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म है लेकिन फ़िल्म देवरा की कहानी और डायरेक्शन काफी दमदार है डायरेक्टर साहब ने इस फ़िल्म में हर एक बारीकी को ध्यान में रखते हुए इसे डायरेक्ट किया है कुल मिलाकर ये बेहतर है लेकिन शानदार होने से कम है कॉलिवुड के टॉप म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया.
देवरा पार्ट वन में समुद्री इलाके दिखाए गए हैं जहाँ भयंकर लेवल के एक्शन मार कुटाई होती है ऐसे में मेकर्स ने इन सीन्स के लिए वीएफएक्स का सहारा लिया है ऐसे में इस फ़िल्म को हमारी तरफ से मिलते हैं थ्री स्टार्स आउट ऑफ फाइव फिलहाल आप देवरा फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.