जूनियर एनटीआर की फ़िल्म देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धमाका कर रखा है पहले दिन तो फ़िल्म को ऐतिहासिक ओपनिंग मिली और फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 100 करोड़ रूपये से भी कहीं ज्यादा रहा लेकिन मूवी अच्छी है ल्लोगों को पसंद आ रही है जिसके चलते इस फ़िल्म के कलेक्शन दूसरे दिन फिर से रिकॉर्ड तोड़ होते जा रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे देवरा के दो दिनों के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में और जानेगे फ़िल्म ने दो दिनों में दुनिया भर से कितने करोड़ की कमाई की.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
तो जूनियर एनटीआर की फ़िल्म लास्ट फ़िल्म ट्रिपल आर 2022 में रिलीज हुई थी तब से लगाकर अब तक उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उन्हें बड़े पर्दे पर एक बार फिर से देखने के लिए और फाइनली उनका इंतजार इस हफ्ते खत्म हुआ जब रिलीज हुई देवरा अब आपको बता दें कि देवरा को लेकर कही ना कही फैन्स के बीच में एक डर ये था की राजामौली सर के साथ में जो भी फ़िल्म बनाता है उसके अगली फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहती है साथ ही साथ यहाँ पर देवरा को डायरेक्ट किया है कोरटाला सिवा ने.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे इन इवनिंग | Devara Box Office Collection Day 1 in Evening
जो इससे पहले आचार्य जैसी एक बड़ी डिज़ास्टर दे चुके थे वो सबको लग रहा था की शायद देवरा फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चल पाएगी लेकिन फ़िल्म काफी बढ़िया है ऊपर से जूनियर एनटीआर का स्टारडम जिसके चलते फ़िल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन ऐतिहासिक रहे हैं वहीं दूसरे दिन भी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जीस तरह की ग्रोथ दिखाई ये वो पूरी तरह से कमाल की है जी हाँ सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है की इस फ़िल्म के हिंदी मार्केट में रिलीज होने से पहले कोई भी बज नहीं था.
और सबको लगा था की ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में उतना ज्यादा कलेक्शन नहीं करेगी और फ़िल्म के ओपनिंग हिंदी में मुश्किल से चार 5 करोड़ रूपये की आएगी लेकिन आपको बता दें कि फ़िल्म ने पहले दिन हिंदी मार्केट में जितनी सबकी उम्मीदें थीं उससे लगभग दोगुनी कमाई की और अच्छी बात ये है की सेकंड डे कलेक्शन में यहाँ पर हिंदी वर्जन में इस फ़िल्म को एक और बड़ा ग्रोथ देखने को मिल चुका है जिससे एक बात कन्फर्म हो गयी की ये फ़िल्म तेलुगु में तो एक बड़ी ब्लॉक बस्टर बनेगी साथ ही साथ हिंदी मार्केट में भी इस फ़िल्म को सुपर डुपर हिट होने से किसी का बाप नहीं रोक सकता.
तो सही मायने में देखा जाए तो प्रभास और अल्लु अर्जुन के बाद में एक और तेलुगू पेन इंडिया सुपरस्टार बन चुके हैं जूनियर एनटीआर क्योंकि उनके देवरा फ़िल्म को हिंदी मार्केट में बॉलीवुड के किसी सुपरस्टार की तरह ही एक अच्छा खासा प्यार मिला है हालांकि फ़िल्म ने अभी तो शुरुआत की है अभी आने वाले एक दो हफ्ते तक बॉलीवुड के कोई भी नयी फ़िल्म रिलीज नहीं होगी तो यहाँ पर पूरे पूरे चांस हैं की देवरा हिंदी मार्केट में ही शायद 100 करोड़ रूपये की कमाई कर सकती है जी हाँ आपको बता दें कि 11 अक्टूबर तक बॉलीवुड के कोई भी नई फ़िल्म रिलीज नहीं होगी.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
और अभी तो इस फ़िल्म को 2 अक्टूबर यानी गाँधी जयंती की छुट्टी कहाँ भी एक और बड़ा फायदा मिलने वाला है और कल है संडे तो कल भी ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में पहले और दूसरे दिन से कहीं ज्यादा कमाई करेगी हालाँकि यहाँ पर बात करें देवरा के दो दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो 300 करोड़ के बजट में बनी देवरा जिसे हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया है और इस फ़िल्म का डायरेक्टर है कोररटाला शिवा वहीं इस फ़िल्म के लीड हीरो जूनियर एनटीआर है.
साथ ही सतत इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी हमें देखने को मिल रहा है अब तो आपको बता दें कि फ़िल्म जहाँ पांच भाषाओं में रिलीज हुई और फ़िल्म के साउथ इंडियन कलेक्शन तो पूरी तरह से रिकॉर्ड ब्रेकिंग है लेकिन फ़िल्म के जो हिंदी कलेक्शन है वो हम सबकी उम्मीदों से काफी ज्यादा बेहतर है और कमाल की बात क्या है कि फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन और भी बढ़ चुके हैं जिसके पीछे की वजह ये है की काफी अच्छे पब्लिक रिव्युस मिले हैं हिंदी ऑडियंस की तरफ से.
तो पहले दिन तो अच्छी कमाई दूसरे दिन धमाकेदार और तीसरे दिन संडे यानी की तीसरे दिन भी फिर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी कमाई 100% करने जाएगी तो बात करें अगर देवरा के दो दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले मैं आपको बता देती हूँ इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेगे फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म ने अपने पहले दिन हिंदी नेट कलेक्शन ही 7 करोड़ 35 लाख रूपये का किया.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
सबकी क्या प्रिडिक्शन थी चार या 5 करोड़ रूपये लेकिन फ़िल्म ने सबको सरप्राइज़ करके 7 करोड़ 35 लाख रूपये की कमाई हिंदी मार्केट से ही की वहीं बात करें इस फिल्म के सेकंड डे की तो जैसे की मैंने आपको बताया की आज है सैटर डे जिसके चलते फ़िल्म को हिंदी मार्केट में एक अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली है मॉर्निंग शोज में वही आफ्टरनून इवेनिंग और बुकिंग तो कल के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म अपने सेकंड डे इंडिया नेट कलेक्शन हिंदी मार्केट में 8 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है..
इसी के साथ देवरा का शुरुआती दो दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 15 करोड़ 85 लाख रूपये का हो रहा है वहीं हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 18 करोड़ 75 लाख रूपये अब आपको बता दें तो देवरा फ़िल्म के जो हिंदी थियेट्रिकल राइट्स से वो लगभग 15 करोड़ में बिके थे और इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में सुपरहिट होने के लिए सिर्फ 35 या 40 करोड़ की ग्रोस कलेक्शन करना होगा और जबकी फ़िल्म दो दिनों में ही 18 करोड़ रूपये से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है तो इतना तो कन्फर्म है ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में सुपरहिट क्या ब्लॉकबस्टर होके रहे हैं.
वहीं अब अगर बात करें फ़िल्म के पांचों के कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि देवरा फ़िल्म में अपने पहले दिन पांचों भाषाओं से ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया 78 करोड़ 56 लाख रूपये का जो कि पूरी तरह से ब्लॉक बस्टर ओपनिंग रही लेकिन आप सबको पता हैं की जहाँ हिंदी मार्केट में फ़िल्मे शुक्रवार कम कमाई करती है वहीं शनिवार ज्यादा लेकिन साउथ में थोड़ा उल्टा है मतलब की साउथ में फिल्मों का कलेक्शन पहले दिन धमाकेदार आता है लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन में एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिलता है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Official Teaser Review
तो जैसा बाकी सब फिल्मों के साथ होता है वैसे ही यहाँ पर देवरा फ़िल्म की जो सेकंड डे की ऑक्यूपेंसी है इस फ़िल्म के मेन मार्केट यानी की तेलुगू स्टेट में लगभग 22% ड्रॉप हो चुकी है दूसरे दिन तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक यहाँ पर देवरा फ़िल्म अपने सेकंड डे हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं से ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है लगभग 62 करोड़ 50 लाख रूपये और इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती दो दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है 141 करोड़ 4 लाख रूपये का.
वहीं फिल्म का दो दिनों का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है वो 168 करोड़ 83 लाख रूपये का हो चुका है बात करें ओवरसीज़ कलेक्शन यानी की विदेशी कमाई की तो फ़िल्म का अब तक का जो ओवरसीज़ ग्रोस लेक्शन है वो 58 करोड़ 92 लाख रुपये का हो चुका है इसी के साथ देवरा मूवी का दो दिनों का जो वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 226 करोड़ 75 लाख रूपये का हो रहा है जी हाँ यहाँ पर देवरा फ़िल्म दो दिनों में ही दुनिया भर में 226 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर रही है.
देवरा पार्ट 1 मूवी रिव्यु, जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर | DEVRA PART 1 MOVIE REVIEW
तो आपको बता दें कि फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिट होने के लिए 360 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन करना है और ऐसा लग रहा है की ये फ़िल्म हिट जितना कलेक्शन तो शायद कल तक यानी की तीन दिनों में ही कर्र जाएगी अब देखते हैं कि फ़िल्म का जो फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 500 करोड़ तक जाएगा या छह 700 करोड़ या फिर 1000 करोड़ रुपए वैसा आपको क्या लगता है देवरा फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.