जब भूलभुलैया वन वाली आई थी जिसमे अक्षय कुमार विद्या बालन थी उस फ़िल्म में एक सीन था जहाँ पर विद्या बालन एक हाथ से पूरे पलंग को उठा देती है वो वाला सीन इतना खतरनाक था कि बचपन में उस सीन को देखते वक्त हर कोई डर गया था तो आपको बता दें कि उसी आइकॉनिक सीन को फिर से रीयूज़ किया जा रहा है भूलभुलैया 3 मे जी हाँ भूलभुलैया का टीजर रिलीज हो चुका है जिससे टीजर को देखने के बाद मुझे हँसी आ रही है इसलिए नहीं कि टीजर में बहुत ज्यादा कॉमेडी है या बहुत ज्यादा हॉरर है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
नहीं मैं ये सोच रही हूँ की अगर भूलभुलैया वन के बाद भूल भुलैया 2 बनाई जहाँ तक तो ठीक था लेकिन भूलभुलैया 3 बनाने की क्या जरूरत थी और अगर बनाई भी तो थोड़ा टाइम लेते अच्छे से कहानी लिखते हैं बढ़िया से कास्टिंग करते उसके बाद एक ढंग की फ़िल्म बनाते है मतलब की यहाँ पर भूलभुलैया 3 का जब अनाउसमेंट हुआ था मैं खुद काफी ज्यादा एक्साइटेड था की चलो एक और हॉरर कॉमेडी फ़िल्म देखने को मिलेगी.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे इन इवनिंग | Devara Box Office Collection Day 1 in Evening
लेकिन आज जैसे ही इसका टीज़र रिलीज हुआ जो उम्मीदें थी उस पर पूरी तरह से पानी फेर दिया कार्तिक आर्यन ने, जी हाँ अगर डिटेल में बात किया तो सबसे पहली बात तो ये है कि इन्होंने पहली वाली भूलभुलैया का जो रीक्रिएट किया है ना वो पलंग उठाने वाला सीन उसमें पलंग था इसमें कुर्सी उठाई है उस सीन में विद्या बालन को अब देखो नहीं जम रही है जो एक आइकॉनिक सीन एक बार हो जाता है उससे आप बार बार रिपीट नहीं कर सकते यहाँ पर जब विद्या बालन हँस रही है.
उस सीन को आप देखो इतना क्रिंज लग रहा है इससे बेहतर तो दया लग रही थी जब वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वाली सीरीज आई थी जब, तो यहाँ पर विद्या बालन से भी आने और एक्टिंग करवा दी लेजेंडरी एक्ट्रेस लेकिन उससे भी काम खराब करवा दिया वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की तो यार कार्तिक आर्यन में काफी ऐवरेज लग रहे हैं जो उनकी पिछली फ़िल्म जैसा चंदू चैंपियन उसमें बंदे ने कितना अच्छा काम किया था.
लेकिन भूल भुलैया 3 में ऐसा लगता है कि कार्तिक आर्यन नहा धो के घर से गया सेट पर शूटिंग की सेम एक्स्प्रेशन के साथ में फ़िल्म खत्म करके घर वापस आ गया मतलब क्या कुछ तो एफर्ट्स दिखा कुछ तो अलग एक्स्प्रेशन दिखा जिसे देखकर ऑडियंस को मज़ा मैं वही वापस से हरे राम हरे कृष्णा जो बैकग्राउंड म्यूजिक है उसे डाल दिया जिसे सुनते ही सबसे पहले अक्षय कुमार की याद आती है और इसके अलावा एक दो सीन ऐसे हैं.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
जिन्हें देखकर लगता है की कॉमेडी दिखाने की कोशिश की है लेकिन उन सीन्स को देखकर भी हँसी नहीं आती वो तो भूलभुलैया 3 के टीजर में ना तो मुझे कॉमेडी देखने को मिली ना तो हॉरर था कहीं ना कहीं ऐसा फील हो रहा था जैसे की कोई इंस्टाग्राम की री उठाकर उसके ऊपर फ़िल्म बना दी हो और यहाँ पर स्टारकास्ट तो ठीक ठाक ली है लेकिन टीजर उतना ज्यादा इंप्रेसिव नहीं है कहीं ना कहीं इंडस्ट्री में इस फ़िल्म को लेकर एक बड़ी हाईप बनी हुई थी की दीपावली पर आ रही है.
और इसके सामने सिंघम अगेन है तो कहीं ना कहीं सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 के बीच में एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा बट यहाँ पर भूलभुलैया 3 का टीजर देखने के बाद मुझे नहीं लगता कि सिंघम 3 को इससे कोई दिक्कत होगी क्योंकि ऐसा टीजर देखने के बाद पब्लिक इस फिल्म को देखने का सोचेगी शायद ओटीटी पर या फिर टीवी पर लेकिन इसे थिएटर देखने के लिए ऑडियंस सिंघम 3 जैसी बड़ी फ़िल्म छोड़ेगी मुझे नहीं लगता.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
तो कहीं ना कहीं अब ऐसा फील हो रहा है कि दीपावली के मौके पर सिंघम 3 एक तरफा बाजी मार जाएगी लेकिन फिर भी उम्मीद करते हैं की भूलभुलैया 3 का जो ट्रेलर है वो थोड़ा दमदार हो उसके बाद दीपावली के मौके पर मज़े आएँगे सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 का क्लैश देखने में बाकी आपको क्या लगता है दीपावली के मौके पर सिंघम जीतेगी या भूलभुलैया हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.