सरकार द्वारा वृद्धों, महिलाओं, बच्चों, विद्यार्थियों सभी के लिए योजनाएं संचालित की जाती है इसी क्रम में एआईसीटीई संगठन के अधिकारियों द्वारा एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप 2024 की शुरुआत की गई है जिसके तहत स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
एआईसीटीई पीजी छात्रवृत्ति 2024
एआईसीटीई पीजी छात्रवृत्ति योजना को स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्रों के लिए शुरू किया गया है इस योजना के तहत विद्यार्थियों को ₹12,400 छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाएंगे जिससे विद्यार्थी बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और अपना भविष्य उज्वल बना सके इंजीनियरिंग, फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी है.
एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप योजना 2024
योजना का नाम | एआईसीटीई पीजी छात्रवृत्ति योजना |
किसने शुरू की | एआईसीटीई पीजी ने |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को ₹12,400 प्रदान करना |
लाभार्थी | स्नातकोत्तर के छात्र |
ऑफ़िशियल वेबसाइट | pgscholarahip.aicte-india.org |
एआईसीटीई पीजी छात्रवृत्ति योजना 2024के लाभ
- इस योजना को स्नातकोत्तर छात्रों के लिए शुरू किया गया है.
- इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को ₹12,400 की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी.
- सिर्फ उन्हीं छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा जो वर्तमान समय में स्नातकोत्तर में अध्ययनरत है.
- इस योजना के माध्यम से प्राप्त छात्रवृत्ति से विद्यार्थी अपनी शैक्षिक गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे.
- विद्यार्थी बिना किसी रुकावट के शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और अपना भविष्य उज्वल बना सकेंगे.
- छात्रवृत्ति मिलने से विद्यार्थियों के ऊपर पैसों का बोझ कम होगा.
- जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आवेदन करना होगा जो कि इस योजना के आफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
एआईसीटीई पीजी छात्रवृत्ति कार्यान्वयन
स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्रों के लिए सरकार द्वारा इस नई छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले जीएटीई परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और फिर आवेदन पत्र भरना होगा इसके बाद परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा संस्था द्वारा वेरिफिकेशन के पश्चात् पात्र छात्रों का नाम पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा यदि आप का नाम जारी की गई लिस्ट में होगा तो आपको इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा और छात्रवृत्ति की धनराशि आपके बैंक अकाउंट डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी इस प्रकार आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप से सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी स्नातकोत्तर में अध्ययनरत होना चाहिये.
- इस योजना का लाभ विद्यार्थी अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही ले सकता है.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये विद्यार्थी को जीएटीई या जीपीएटी कॉलेज में परीक्षा प्रवेश की तिथि के अंतर्गत उत्तीर्ण करनी होगी.
- एआईसीटीई स्वीकृत कार्यक्रमों में प्रवेशित विद्यार्थीही पात्र माने जाएंगे.
- इस योजना से संबंधित जानकारी न्यूस पेपर में विज्ञापन के द्वारा दी जाती है.
- विद्यार्थी के पासबैंक में बचत खाता होना चाहिएजिसमे छात्रवृत्ति की अवधि के दौरान बैंक और शाखा में परिवर्तन नहीं होना चाहिए.
- स्नातकोत्तर के दौरान बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- अन्य किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ लेने पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
- छात्र ने अपनी शैक्षिक वर्ष में 15 दिन का आकस्मिक अवकाश, एक माह का चिकित्सकीय अवकाश और मातृत्व अवकाश के अलावा छुट्टियां न की है.
- संस्था द्वारा पोर्टल पर विद्यार्थियों से संबंधित गलत डेटा अग्रेषित हो जाने पर ई मेल या हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से शिकायत की जा सकती है.
- स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्र यदि बीच में पढ़ाई छोड़ दे तो उसे छात्रवृत्ति की राशि वापस करनी होंगी.
एआईसीटीई पीजी छात्रवृत्ति के तहत पात्रता
- छात्र को जीएटीई या जीपीएटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी जिसके बाद कॉलेज में प्रवेश लेना होगा
- आवेदक छात्रका बैंक में बचत खाता होना चाहिए(संयुक्त खाता नहीं होनाचाहिए)
- विद्यार्थी किसी अंशकालीन ऑनलाइन पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं होना चाहिए
- इंजीनियरिंग, वास्तुकला या फार्मेसी के छात्र पात्र होंगे
- ओबीसी श्रेणी के पात्र नहीं माने जाएंगे
- एससी/एसटी/ओबीसी(एनसीएल)श्रेणी के जिन विकलांग छात्रों के पास विकलांगता प्रमाण पत्र नहींहै वे पात्र नहीं होंगे
एआईसीटीई पीजी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवश्यक दस्तावेज
- गैर क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र(ओबीसी के लिए)
- एससी/एसटी/ओबीसी शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाणपत्र का समर्थन करने वाले दस्तावेज़ संस्थान के प्राचार्य या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होने चाहिए
- सभी दस्तावेज हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होने चाहिए जिन्हें नोटरी अधिकारी या संस्थान के प्राचार्य द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए
- आवेदक छात्र को मूल और अनुवादित दोनों प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगेजोकि स्व प्रमाणित होने चाहिए
एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप 2024 वजीफा राशि
इस योजना के तहत स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्रों कोछात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें उन्हें किसी भी प्रकार की शैक्षिक समस्या का सामना न करना पड़े इस योजना के तहत सरकार छात्रों को 2 साल की अवधि के लिए या उनके पाठ्यक्रम की समाप्ति तक,जो भी पहले हो प्रतिमाह ₹12,400 वजीफा प्रदान किया जाएगा और साथ ही छात्रों को वार्षिक आकस्मिकता अनुदान के रूप में ₹20,000 भी प्रदान किए जाएंगे.
एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन
- इसके लिए आपको इस योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद क्विक लिंक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पीजी स्कॉलरशिप(जीएटीई/जीपीएटी)के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज ओपेन होगा जिसमे आपको अप्लाई फॉर पीजी स्कॉलरशिप (जीएटीई/जीपीएटी) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद छात्रवृत्तियों की लिस्ट शो होगी.
- अब आपको क्लिक हियर टु प्रोसीड टु जीएटीई/जीपीएटी स्कॉलरशिप स्टूडेंट वेरिफिकेशन आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपेन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- विद्यार्थी अपनी छात्र आईडी/संस्थान स्थायी आईडी अपने संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं.
एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप 2024 लाभार्थी लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होमपेज पर आने के बाद छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बादलाभार्थी लिस्ट पीडीएफ़ फाइल के रूप में शो होगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकेंगे.
हेल्प लाइन नंबर
यदि आप इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या इससे संबंधित कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 29581338, 29581119, 011-29581333 (केवल तकनीकी प्रश्नों के लिए) पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.