फाइनली फिलहाल अगर किसी फ़िल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं अगर किसी फ़िल्म को लेकर सबसे ज्यादा माहौल गर्म है तो वो है जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फ़िल्म ‘देवरा’, जिसने सिनेमाघरों में 2 दिन पूरी कंप्लीट कर लिए हैं जैसा कि आप सभी को पता होगा कि बीते शुक्रवार कल यानी की 27 सितंबर को ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फ़िल्म ने पहले ही दिन तो शानदार कमाई करके वर्ल्डवाइड कलेक्शन में केजीएफ चैप्टर टू जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है तो वहीं आज फ़िल्म का दूसरा दिन भी शानदार रहा.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Devara Box Office Collection Day 2
और फ़िल्म ने आज अपने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कलेक्शन किया तो आज मैं आपसे बात करने वाली हूँ की देवरा फ़िल्म अपने फर्स्ट डे पर इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं की बात करेंगे और वहीं आज फ़िल्म का दूसरा दिन है तो फ़िल्म का आज दूसरा दिन कैसा रहा कितने परसेंट की ओक्यूपेंसी रही कहाँ कहाँ पर कितने कितने शोज़ है पूरी तरह से डिटेल्स में मैं आपको बताउंगी तो अगर बात करें फ़िल्म देवरा की.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
तो ये तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जिसका फैंस को सालों से इंतजार था और फ़िल्म को बनने में भी सालों लगे हैं फ़िल्म के मेकर्स ने कोई भी कमी किसी तरह की कोई भी कसर फ़िल्म को बनाने में नहीं छोड़ी है जो एनटीआर हो सैफ अली खान हो यानी की फ़िल्म में जितने भी कैरेक्टर है हर किसी ने अपना लाजवाब दिया है और खास करके जो फ़िल्म का बीजीएमआई है वो बहुत शानदार हैं बहुत ही बढ़िया है फ़िल्म को डायरेक्ट किया है कोरटाला सिवा ने.
और फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान जाह्नवी कपूर श्रुति मराठे प्रकाशराज और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं फ़िल्म का जो बजट है वो लगभग 250 करोड़ रूपये के आसपास का है लेकिन यहाँ पे आप जान लेते हैं की आज फ़िल्म का दूसरा दिन कैसा रहा क्योंकि कल फर्स्ट डे पर फ़िल्म की जो ओक्यूपेंसी थी वो बहुत ज्यादा कमाल की थी लेकिन आज भी ये फ़िल्म कहाँ पीछे रहने वाली है जैसा कि आप सभी को पता होगा की साउथ की जो फ़िल्म होती है.
ये फ़िल्म अपने पहले ही दिन बहुत ज्यादा कलेक्शन करती है क्योंकि सारे लोग पहले ही दिन पहला शो देखने जाते है और पूरे दिन शोज हाउसफुल रहते हैं लेकिन दूसरे दिन कहीं ना कहीं फ़िल्म के कलेक्शन में हमें गिरावट देखने को मिलती है तो देवरा के साथ भी यही हुआ है आज हैदराबाद के अंदर 70% की ओक्यूपेंसी है फिलहाल मॉर्निंग आफ्टरनून और इवनिंग की जो शोज़ है वो पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है फ़िल्म की 70% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 878 शोज हैं.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन सेकंड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 2
बेंगलुरु के अंदर फिलहाल जो ओक्यूपेंसी है वो लगभग 45% से भी ज्यादा की है बेंगलुरु में भी फ़िल्म के बाद 685 शोज़ है इसके अलावा चेन्नई में 67% की ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 98 शोज़ है विजयवाड़ा की अगर बात करें तो यहाँ पे भी लगभग 47% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है और फ़िल्म के पास 160 शोज है की अगर बात करें तो यहाँ पे 55% की ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 52 शोज़ है गुंटूर में 60% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है यी दूसरे दिन यानी की आज की रिपोर्ट में आपको दे रही हूँ यानी की आज भी ज्यादातर जो शोज है.
वो पूरी तरह से आपको हाउसफुल नजर आ रहे हैं गुंटूर में भी बहुत अच्छी ओक्यूपेंसी है और फ़िल्म के पास यहाँ पे 65 शोज़ है विशाखापट्टनम की अगर बात करें तो यहाँ पे 61% की ऑक्यूपेंसी है यानी की बहुत अच्छी ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के बाद 210 शोज है निज़ामाबाद की अगर बात करें तो यहाँ पे 35% की ओक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास नौ शोज़ है और दिल्ली एनसीआर में 17% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है और फ़िल्म के पास 108 शोज हैं मुंबई के अंदर 38% की ऑक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 104 शोज हैं करीम नगर में 55% की ओक्यूपेंसी है.
फ़िल्म के पास 16 शोज है और इसके अलावा काकीनाडा में 52% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 37 शोज है तो यहाँ पे तेलुगू लैंग्वेज का तो मैंने आपको बता दिया लेकिन अब यहाँ पे क्योंकि आज फ़िल्म का सैटर डे था तो अब हिंदी भाषा की भी बात कर लेते हैं कि हिंदी भाषा में फ़िल्म को लेकर आज किस तरह का क्रेज है तो मुंबई के अंदर ओवर ऑल अभी जो फ़िलहाल ओक्यूपेंसी है मॉर्निंग आफ्टरनून और इवनिंग के जो शोज़ है वो कंप्लीट हो चुके हैं और फ़िल्म के पास मुंबई में 22% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
फ़िल्म के पास 514 शोज है दिल्ली एनसीआर में 15% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है 814 शोज हैं और ये हिंदी भाषा की मैं बात कर रही हूँ पुणे के अंदर 30% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 219 शोज़ है बैंगलुरू में 29% की ओक्यूपेंसी है फ़िल्म के पास 74 शोज़ है हैदराबाद में 23% की ऑक्यूपेंसी है 29 शोज है कोलकाता में 10.5% की ओक्यूपेंसी है अहमदाबाद में 10% की ओक्यूपेंसी है सूरत में भी 10% है और जयपुर में 24% से ज़्यादा की ऑक्यूपेंसी है और जयपुर में फलम के पास 135 शोज हैं.
तो यानी की आज फ़िल्म का दूसरा दिन भी शानदार जाने वाला है जिन लोगों को ये लग रहा था कि फ़िल्म के कलेक्शन में ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सबसे बड़ी बात तो ये है की फ़िल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है हर किसी को ये फ़िल्म पसंद आ रही है तो देवरा फ़िल्म का जो फर्स्ट डे रहा था सबसे पहले उस पर हम नजर डालते हैं तो फ़िल्म ने इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में टोटल जो नेट कलेक्शन किया था 282 करोड़ 15 लाख रूपये का किया थ.
तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 72 करोड़ 50 लाख रूपये कमाए थे तमिल भाषा में फ़िल्म ने 1 करोड़ रूपये की कमाई की थी हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमायी थी 7 करोड़ 90 लाख रूपये और कन्नड़ लैंग्वेज में फ़िल्म ने कमाई थी 35 लाख रूपये और मलयालम भाषा में फ़िल्म ने कमाए थे 40 लाख रूपये तो इस तरह से फ़िल्म का जो फर्स्ट डे रहा वो 82 करोड़ 15 लाख रूपये का नेट रहा वहीं फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर ग्रॉस कलेक्शन हुआ वहाँ लगभग 98 करोड़ का ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए अपने पहले ही दिन 74 करोड़ रूपये.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे इन इवनिंग | Devara Box Office Collection Day 1 in Evening
और फ़िल्म की जो वर्ल्ड वाइड टोटल कमाई रही देवरा की फर्स्ट डे की वर्ल्डवाइड में वो रही 172 करोड़ रूपये की कल फ़िल्म ने ओपनिंग ली थी दूसरे दिन की पूरी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट मैंने आपको दी है की कौन से शहर में फ़िल्म का क्या हाल चल रहा है तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में इसके अलावा अगर मैं बात करूँ आज फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की तो कम से कम 40 करोड़ रूपये ये फ़िल्म आज अपने दूसरे दिन कर रही है.
और फ़िल्म की जो दो दिनों की टोटल कमाई है वो 120 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 252 करोड़ रूपये तक पहुँच रही है जो कि काबिले तारीफ है और अपने पहले ही दो दिनों में इस फ़िल्म ने अपना बजट पूरी तरह से रिकवर कर लिया है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर क्लीन हिट हो चुकी है लेकिन देवरा फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.