इसी हफ्ते रिलीज हुई देवरा ने सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही अपने बजट से भी कहीं ज्यादा कमाई कर ली है जी हाँ फ़िल्में रिलीज होते ही अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग ली वहीं दूसरे दिन भी फ़िल्म के कलेक्शन जबरदस्त रहे लेकिन तीसरे दिन संडे है जिसके चलते फ़िल्म के कलेक्शन में फिर से एक बड़ा उछाल आ चुका है और जिस तरह फ़िल्म ने शुरुआती तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में भी अगर फ़िल्म इसी तरह चलती रही तो ये मूवी इंडियन सिनेमा की एक और 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन जाएगी.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Devara Box Office Collection Day 2
तो आज हम आपको बताएंगे देवरा के तीन दिनों के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में और जानेंगे ये फ़िल्म ने दुनियाभर से कितने करोड़ रुपए कमा लिए तो एक्शन ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म देवरा जिसे फ़िल्म को डायरेक्ट किया है कोरटाला सिवा ने और इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान हमें देखने को मिल रहे हैं इस फ़िल्म की बड़ी सक्सेस के बाद ये जूनियर एनटीआर ने साबित कर दिया है कि वो भी पेन इंडिया सुपर स्टार बन चुके हैं.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
जी हाँ आपको बता दें कि इस फ़िल्म के रिलीज होने के पहले किसी को उम्मीद नहीं थी की ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में कोई खास कमाल कर पाएगी क्योंकि इस फ़िल्म का जो ट्रेलर था वो काफी एवरेस्ट था वो ट्रेलर देख कर लोगों की उम्मीदें काफी नीचे चली गई थी लेकिन फ़िल्म तगड़ी निकली और कहीं ना कहीं इस फ़िल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर के होने की वजह से फ़िल्म को हिंदी मार्केट में एक बड़ा बूस्ट देखने को मिला और फ़िल्म की हिंदी मार्केट की जो ओपनिंग है वो सबके प्रीडिक्शन से ज्यादा रही अब पहले दिन तो फ़िल्म को अच्छी खासी ओपनिंग मिल चुकी थी.
लेकिन दूसरे दिन इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन में भी एक बड़ी ग्रोथ आई और थर्ड डे तो यहाँ पर संडे था जिसके चलते फ़िल्म के कलेक्शन हिंदी मार्केट में तीसरे दिन पूरी तरह से धमाकेदार रहे लेकिन हिंदी में फ़िल्म जबरदस्त कमाई कर रही है इसमें कोई शक नहीं लेकिन फ़िल्म की जो पांचों भाषाओं का कलेक्शन है ना वो तो पूरी तरह से हैरान करने वाला है जी हाँ सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि इस फ़िल्म की इसके ओरिजिनल मार्केट यानी की तेलुगू स्टेट्स में जो पहले दिन की ओपनिंग है वो प्रभास की कल्कि से भी ज्यादा रही.
तो यहाँ पर कहीं ना कहीं जूनियर एनटीआर ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनकी फ़िल्म ओपनिंग के मामले में बड़े बड़े सुपर स्टार्स की फिल्मों को पीछे कर सकती है क्योकि हमारे बॉलीवुड के सुपर स्टार जब अपनी फिल्मों को की दिवाली या क्रिसमस जैसे त्योहारों पर रिलीज करते हैं उसके बावजूद भी उन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये कमाने में कितना टाइम लगता है कभी कभी 8 दिन तो कभी 10 दिन, लेकिन यहाँ पर जूनियर एनटीआर के देवरा जिस फ़िल्म को 300 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई करने में 3 दिन भी नहीं लगेगा.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन सेकंड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 2
जी हाँ आपको बता दें कि देवरा फिल्म को सिर्फ अभी 3 दिन हुए और फ़िल्म ने तीन दिनों के अंदर दुनिया भर में 300 करोड़ रूपये से भी कहीं ज्यादा कमाई की हालांकि फ़िल्म का बजट भी 300 करोड़ रूपये है और बजट से ज्यादा कमाई तो ये फ़िल्म वीकेंड में ही कर चुकी है अब आने वाले दिनों में भी फ़िल्म के कलेक्शन इसी तरह जबरदस्त आते रहे तो ये कहना गलत नहीं होगा की ये फ़िल्म इस साल की एक और ऐसी फ़िल्म होगी जो कि दुनिया भर में 1000 करोड़ कमाएगी वैसे गौर किया जाए तो ट्रिपल आर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी.
और उस फ़िल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद जूनियर एनटीआर और रामचरण के फैन्स में इसी बात को लेकर झगड़ा था कि इस फ़िल्म की सक्सेस का क्रेडिट किसे जाता है राम चरण या जूनियर एनटीआर तो यहाँ पर एनटीआर के फ़िल्म देवरा को तो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ओपनिंग मिल चुकी है और उन्होंने ये साबित कर दिया है की वो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दिला सकते हैं अब जो राम चरण के जो अगली फ़िल्म गेम चेंजर अगर उसे देवराज से कम ओपनिंग मिली तो आने वाले समय में एनटीआर के फैन्स राम चरण के फैन्स को काफी ज्यादा ट्रोल करने वाले हैं.
हालांकि फैन वार्स तो होते रहते हैं लेकिन मैं इस बात को लेकर काफी ज़्यादा एक्साइटेड हूँ की जब जूनियर एनटीआर की फ़िल्म देवरा को ही दुनियाभर में पहले दिन इतनी बड़ी ऐतिहासिक ओपनिंग मिली थी तो आने वाले समय में जब उनके नेक्सट फ़िल्म वॉर 2 रिलीज होगी जिस फ़िल्म में उनके साथ में बॉलीवुड ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन भी है तो एक तरफ ऋतिक रोशन दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर है अब आप खुद सोच लो की वॉर 2 की ओपनिंग क्या रहेंगी 200 करोड़ या 250 करोड़ रूपये इतना तो कन्फर्म है की वॉर टू का जो फर्स्ट डे का कलेक्शन है.
वो ट्रिपल आर और बाहुबली टू से भी ज्यादा रहेगा लेकिन इस वक्त अगर आ जाए देवरा फ़िल्म के कलेक्शन के ऊपर तो आपको बता दें कि 300 करोड़ के बजट में बनी देवरा फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया था और अगर बात करें फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बता देते हैं इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेगे फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि देवरा फ़िल्म ने अपने पहले दिन हिंदी नेट कलेक्शन 7 करोड़ 95 लाख रुपये का किया.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
जो कि पूरी तरह से एक धमाकेदार ओपनिंग है क्योंकि अगर आपको नहीं पता हो तो बता दूँ कि साउथ जो सबसे ज्यादा हिंदी में कमाई करने वाली फ़िल्में हैं वो हैं बाहुबली सीरीज और केजीएफ सीरीज और जब बाहुबली सीरीज की पहली फ़िल्म बाहुबली वन रिलीज हुई थी तो उसने हिंदी मार्केट में सिर्फ 5 करोड़ 15 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी वहीं केजीएफ वन ने भी पहले दिन हिंदी मार्केट में 2 करोड़ 10 लाख रूपये कमाए थे लेकिन जब बाहुबली 2 और केजीएफ टू रिलीज हुई तो उन दोनों भागों ने तो हिंदी मार्केट में पूरी तरह से की थी.
तो यहाँ पर देवरा भी दो भागों में रिलीज होने वाली है देवरा वन तो हो गई है अब आने वाले दिनों में देवरा टू भी रिलीज होगी तो जब देवरा वन को ही बाहुबली वन और केजीएफ ऑफ वन से बड़ी ओपनिंग मिली है हिंदी मार्केट में ही तो समझ जाइए कि आप देवरा टू को शायद कीजिए अब बाहुबली 2 और केजीएफ टू से भी बड़ी ओपनिंग मिलेगी तो फ़िल्म ने पहले दिन हिंदी मार्केट में अच्छी कमाई की लेकिन दूसरे दिन इस फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ा उछाल आया जी हाँ आपको बता दें कि हम सबको लग रहा था की ये फ़िल्म सेकंड डे ज्यादा से ज्यादा आठ 8.5 या 9 करोड़ रूपये कमाएगी.
लेकिन देवरा फ़िल्म का जो सेकंड डे हिंदी नेट कलेक्शन है वो 10 करोड़ 25 लाख रूपये का रहा जो कि पूरी तरह से एक धमाकेदार कमाई है लेकिन अब बात करे आज यानी की तीसरे दिन की तो यहाँ पर संडे होने की वजह से देवरा फ़िल्म की जो तीसरे दिन की हिंदी मार्केट के है वो पहले दिन के मुकाबले कई जगह पर 60 से 65 परसेंट ज्यादा है वहीं कहीं कहीं पर तो इस फ़िल्म की तीसरे दिन की ओक्यूपेंसी पहले दिन के मुकाबले डबल हो चुकी है तो दोस्तों जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक देवरा फ़िल्म अपने तीसरे दिन हिंदी नेट कलेक्शन ही 14 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है.
इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती तीन दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 32 करोड़ 70 लाख रूपये का हो रहा है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 38 करोड़ 91 लाख रूपये बता दें आपको फ़िल्म के जो हिंदी थिएट्रिकल राइट्स थे वो 15 करोड़ 50 लाख रूपये में बिके थे और फ़िल्म को हिंदी मार्केट में सिर्फ हिट होने के लिए 35 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करना था तो यहाँ पर फ़िल्म तीन दिनों में ही 38 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई हिंदी मार्केट से कर चुकी है यानी कि फ़िल्म तीन दिनों में ही हिंदी में क्लीन हिट हो चुकी है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे इन इवनिंग | Devara Box Office Collection Day 1 in Evening
और ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये फ़िल्म हिंदी वर्जन में ब्लॉकबस्टर का टैग भी हासिल कर जाएगी तो आपको बता दें कि देवरा फ़िल्म में जिस तरह से शुरुआती दो दिनों में हिंदी में ताबड़तोड़ कमाई की थी उसी तरह फ़िल्म के बाकी भाषाओं के कलेक्शन भी दो दिनों के अंदर काफी बढ़िया रहे जिसके चलते फ़िल्म ने दो दिनों में जो ऑल इंडिया नेट कनेक्शन है 138 करोड़ 71 लाख रूपये का किया था पांचों भाषाओं से लेकिन आप बात करें इस फ़िल्म के तीसरे दिन यानी की आज के कलेक्शन के बारे में.
तो आपको बता दें कि तीसरे दिन इस फ़िल्म के कलेक्शन में हिंदी में तो एक बड़ी ग्रोथ आई है साथ ही साथ तेलुगु वर्जन में भी सेकंड डे के मुकाबले तीसरे दिन काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है फ़िल्म को लेकिन कहीं ना कहीं इस फ़िल्म को तमिलनाडु और केरला यानी कि तमिल और मलयालम वर्जन में उतना अच्छा रिस्पॉन्स तीसरे दिन देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि इन दोनों स्टेट पर फ़िल्म को जो रिव्युस मिले है ना वो काफी मिक्स है जिसके चलते ही इन दोनों जगह पर फ़िल्म के कलेक्शन पहले दिन तो ठीक ठाक रहे.
लेकिन दूसरे दिन डाउन हो गए और तीसरे दिन संडे है उसके बावजूद भी कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक देवरा फ़िल्म अपने तीसरे दिन इंडिया से नेट कलेक्शन कर रही है 65 करोड़ 50 लाख रूपये और इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती तीन दिनों के अंदर आल इंडिया नेट कलेक्शन हो चुका है 204 करोड़ 22 लाख रूपये का नेट कलेक्शन के मामले में 200 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ तीन दिनों में ही पार कर चुकी है हालांकि फिल्म का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है पांचों भाषाओं का वो 243 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का हो चुका है.
अब बात करें फ़िल्म के और से इस कलेक्शन यानी की विदेश से कमाई की तो आपको बता दें कि देवरा फ़िल्म का जो ओवरसीज का अपडेटेड कलेक्शन है वो लगभग 87 करोड़ 48 लाख रुपये का हो रहा है इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है 330 करोड़ 54 लाख रुपए जी हाँ फिल्म का बजट कितना है 300 करोड़ रूपये और तीन दिनों में दुनिया भर में 330 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है अब इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए सिर्फ 360 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन करना था.
Devara Vs Salaar Box Office Comparison Day 2
और ऐसा लग रहा है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ रूपये की जो कमाई है ना वो चौथा दिन आते आते कर जाएगी यानी की फ़िल्म को सिर्फ चार दिनों के अंदर ही सभी भाषाओं में वर्ल्डवाइड मार्केट के अंदर हिट का टैग मिल जाएगा लेकिन आपको बता दें कि इस फ़िल्म को जिसतरह से धमाकेदार कमाई मिल रही है उसे देखकर तो यही कहूंगी की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो क्या कहेगी.
वैसा इतना तो कन्फर्म है की इस फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन कम से कम 500 या 600 करोड़ रूपये तक जायेगा और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉक बस्टर बनेगी लेकिन देखना ये है की ये फ़िल्म फाइनल कलेक्शन क्या आठ 900 करोड़ तक का करती हैं या 1000 करोड़ रुपये तक का वैसे आपको क्या लगता है देवरा फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.