जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फ़िल्म देवरा ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके अब तक अपने पहले तीन दिनों में ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है लेकिन आज मैं आपसे बात करूँगी रॉकिंग स्टार यश की फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 अपने पहले तीन दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी और साथ ही साथ बात करेंगे देवरा फ़िल्म अपने पहले तीन दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है.
देवरा फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, कमा लिए इतने करोड़
कौन सी फ़िल्म आगे चल रही है किसने मारी है बाजी तो सबसे पहले बात करते हैं रॉकिंग स्टार यश की फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 की क्योंकि केजीएफ चैप्टर 2 जब रिलीज हुई थी सिनेमाघरों में तो फ़िल्म ने अपने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जो कहर बरपाया था वो सबने देखा था और फ़िल्म का जो रिकॉर्ड था वो अभी भी कायम है फ़िल्म ने अपने लाइफटाइम में लगभग 1200 करोड़ रूपये की कमाई करके एक अलग इतिहास रचा था लेकिन अगर केजीएफ चैप्टर 2 के शुरुआती तीन दिनों के अगर मैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन सेकंड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 2
तो सबसे पहले तो मैं आपको बताती चलूं की ये कन्नड़ लैंग्वेज की मूवी थी जिसको इंडिया के अंदर लगभग पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ और मलयालम भाषा में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी और ये फ़िल्म प्रशांत दिल के डायरेक्शन में बनी थी फ़िल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट और हॉकी स्टार यश के साथ संजय दत्त शेट्टी और रवीना टंडन जैसे बड़े सितारे अहम किरदार में नजर आए थे फ़िल्म का जो बजट था केजीएफ चैप्टर 2 का वो था लगभग 130 करोड़ रुपये का लेकिन अगर मैं बात करूँ फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की.
तो केजीएफ चैप्टर 2 अपने पहले दिन थर्स डे को लगभग पूरे इंडिया से 116 करोड़ रुपये करने में कामयाब रही थी वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ था फर्स्ट डे का वो 135 करोड़ रुपये था और कुल मिलाकर फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में अपने पहले दिन 165 करोड़ रूपये की ओपनिंग की थी और 165 करोड़ रुपये की ओपनिंग को यहाँ पे देवरा फ़िल्म ने पीछे छोड़ दिया था क्योंकि देवरा फ़िल्म की 172 करोड़ की ओपनिंग हुई थी केजीएफ चैप्टर 2 का जो दूसरा दिन था वो रहा था लगभग 90 करोड़ 50 लाख रूपये का.
उसके बाद तीसरा दिन पहला सैटर डे फ़िल्म का रहा था 82 करोड़ रूपये का हिंदी भाषा में और कन्नड़ा भाषा में फ़िल्म को आउटस्टैंडिंग रिस्पॉन्स मिला था फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 को तो अपने पहले तीन दिनों में ही ये फ़िल्म इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में 288 करोड़ 50 लाख रूपये कर चुकी थी जी हाँ तीन दिनों में केजीएफ चैप्टर 2 ने पूरे इंडिया से 288 करोड़ 50 लाख रूपये का नेट कलेक्शन किया था वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ था तीन दिनों का वो 335 करोड़ 50 लाख रूपये का हुआ था.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए थे 64 करोड़ 50 लाख रूपये और कुल मिलाके ये फ़िल्म अपने पहले तीन दिनों में ही 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को टच कर चुकी थी यानी की 400 करोड़ रुपये कर लिए थे अपने पहले तीन दिनों में लेकिन आइये अब बात करते हैं देवरा फ़िल्म की क्योंकि देवरा फ़िल्म ने भी अभी तक बहुत ज्यादा इम्प्रेस किया है फ़िल्म का पहला दिन तो शानदार रहा ही था लेकिन उसके बाद दूसरा दिन भी फ़िल्म का शानदार रहा और आज फ़िल्म का तीसरा दिन है.
तो आज भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कहर बरपा रही है देवरा एक तेलुगू लैंग्वेज की मूवी है जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ और मलयालम भाषा में ये एक बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जिसको कोरटाला सेवा ने डायरेक्ट किया है फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, श्रुति मराथे, प्रकाश राज़ और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदार में नजर आए थे और फ़िल्म का जो बजट है वो 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है.
बताया जा रहा है की कम से कम 300 करोड़ रुपये बजट है फ़िल्म का लेकिन यहाँ पे अगर मैं देवरा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो भाई ये फ़िल्म काबिले तारीफ कलेक्शन कर रही है फ़िल्म का पहले दिन का इंडिया के अंदर जो टोटल कलेक्शन था सभी भाषाओं में वो 82 करोड़ 15 लाख रूपये नेट था तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 172 करोड़ रुपये की कमाई की थी फिर उसके बाद दूसरा दिन रहा फ़िल्म का 42 करोड़ रुपये का और अपने पहले दो दिनों में ही ये फ़िल्म 124 करोड़ 15 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Devara Box Office Collection Day 2
तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में लगभग 269 करोड़ रुपये कर लिए हैं अब यहाँ पे मैं बात करूँ तीसरे दिन यानी की आज की तो आज फ़िल्म का संडे है तो कम से कम 50 करोड़ रुपये फ़िल्म आज भी कर रही है और फ़िल्म तीन दिनों में ही 175 करोड़ रुपये इंडिया से नेट कर रही है तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 360 करोड़ रुपये कर रही है अब यहाँ पे केजीएफ चैप्टर 2 के नाम 400 करोड़ थे देवरा के नाम 360 करोड़ है.
लेकिन आपको बताती चलूं मैं की हिंदी भाषा में और कनाडा भाषा में उतना ज्यादा रिस्पॉन्स देवरा फ़िल्म को नहीं मिल रहा है ये सिर्फ तेलुगु भाषा में और थोड़ी बहुत हिंदी भाषा में कमाई कर रही है लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 को सभी भाषाओं में बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन आपको केजीएफ चैप्टर 2 और देवरा में से कौन सी फ़िल्म ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.