जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते शुक्रवार यानी की 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की मचअवेटेड फ़िल्म देवरा जिसका फैन्स ने सालों इंतजार किया और अब जब ये इंतजार खत्म हो चुका है तो देवरा हर 1 दिन बॉक्स ऑफिस एक नया कीर्तिमान बना रही है जी हाँ अपने ओपनिंग डे पर फ़िल्म ने 172 करोड़ रूपये की पूरे टोटल कमाई करके सभी को चौंका दिया था उसके बाद फ़िल्म का दूसरा दिन सैटर डे बहुत ही शानदार रहा और उसके बाद संडे में एक बार फिर से फ़िल्म के कलेक्शन में हमें उछाल देखने को मिला.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथे दिन | Devara Box Office Collection Day 4
और संडे भी फ़िल्म के लिए बहुत ही खास रहा और आज फ़िल्म का पहला मंडे है यानी की फ़िल्म ने सिनेमाघरों में 3 दिन पूरी कंप्लीट कर लिए हैं फ़िल्म को रिलीज हुए आज सिनेमाघरों में चौथा दिन चल रहा है तो आज हम बात करेंगे अपने पहले तीन दिनों में देवरा फ़िल्म ने इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर ली है तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम सभी भाषाओं की बात करेंगे इसके अलावा फ़िल्म का जो टोटल कलेक्शन है तीन दिनों का वो कितना हो चुका है और आज अपने चौथे दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है.
देवरा फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, कमा लिए इतने करोड़
और फ़िल्म की चार दिनों की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई कितनी हो जाएगी फ़िल्म का बजट कितना है फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही या फिर फ्लॉप, तो फ़िल्म देवरा का फैंस बहुत ज्यादा इंतज़ार कर रहे थे ये एक तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जो की इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज हुई है तभी तेलुगु हिंदी कन्नड़ और मलयालम भाषा में, फ़िल्म को डायरेक्ट किया है कोरटाला सिवा ने और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है सुधाकर मिक्की ने फ़िल्म में हमे जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, श्रुति मराथे, प्रकाश राज़ और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आए.
और फ़िल्म का जो बजट है वो लगभग 250 करोड़ रूपये से ज्यादा का है जी हाँ हो सकता है कि इस फ़िल्म का बजट 300 करोड़ हो लेकिन यहाँ पे अगर मैं बात करूँ फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो मैंने आपसे कई बार कहा है और मैं एक बार फिर से कहूंगी कि अगर फ़िल्म बढ़िया हो और दर्शक उस फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे है फ़िल्म बढ़िया कमाई कर रही है तो फिर बजट कोई मैटर नहीं करता है फ़िल्म का बजट छोटा हैं या बड़ा बस आपने एक बढ़िया फ़िल्म बनाई है जो हमें पसंद आ रही है.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन सेकंड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 2
अगर मैं फ़िल्म देवरा की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो फ़िल्म का जो फर्स्ट डे कलेक्शन था पूरे वर्ल्ड के अंदर वो 172 करोड़ रूपये का उसके बाद फ़िल्म का जो दूसरा दिन था सैटर डे का वो भी फ़िल्म के लिए बहुत बढ़िया रहा फ़िल्म ने पूरे इंडिया से 41 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई की थी अपने दूसरे दिन तो फ़िल्म ने पहले दो दिनों में ही इंडिया के अंदर 124 करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में ऑफिशियली 243 करोड़ रूपये कमा लिए अब यहाँ पे आता है फ़िल्म का संडे.
तो वैसे तो मुझे उम्मीद थी कि ये फ़िल्म बहुत अच्छा करेगी लेकिन अगर हम देखे सैटर डे के मुकाबले तो सैटरडे और संडे फ़िल्म का सेम ही रहा क्योंकि फ़िल्म ने अपने तीसरे दिन कमाए 41 करोड़ 80 लाख रूपये जी हाँ आज फ़िल्म का तीसरा दिन यानी की फ़िल्म का पहला संडे वीकेंड का आखिरी दिन रहा 41 करोड़ 80 लाख रूपये का तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमाए 28 करोड़ 20 लाख रूपये, हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन रहा 11 करोड़ 70 लाख रूपये, तमिल भाषा में फ़िल्म ने कमाए 1 करोड़ 20 लाख रूपये.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Devara Box Office Collection Day 2
वहीं कनाडा लैंग्वेज में फ़िल्म ने कमाई 40 लाख रूपये और मलयालम भाषा में फ़िल्म ने कमाए 30 लाख रूपये तो फ़िल्म का जो तीसरा दिन रहा सन्डे का वो रहा 41 करोड़ 80 लाख रूपये का, तो फ़िल्म ने अपने पहले तीन दिनों में इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में 165 करोड़ 95 लाख रूपये कमा लिए जी हाँ 165.95 करोड़ ये अपने आपमें एक बहुत बड़ी बात है तीन दिनों में इंडिया के अंदर 165 करोड़ 95 लाख रुपये की कमाई शानदार है तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने तीन दिनों के अंदर 131 करोड़ 10 लाख रूपये कमा लिए हिंदी भाषा में फ़िल्म ने तीन दिनों में 29 करोड़ 15 लाख रूपये कमा लिए है तमिल भाषा में फ़िल्म ने तीन दिनों में 3 करोड़ 20 लाख रूपये कमा लिए.
कन्नड लैंग्वेज भी फ़िल्म ने तीन दिनों में 1 करोड़ 10 लाख रूपये कमा लिए है मलयालम भाषा में फ़िल्म ने तीन दिनों में 90 लाख रूपये की कमाई कर ली है तो इस तरह से अपने पहले तीन दिनों में ये फ़िल्म 165 करोड़ रूपये लाख रुपये कर चुकी है वहीं फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर ग्रॉस कलेक्शन है वो 190 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है अपने पहले तीन दिनों में 125 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में अपने पहले तीन दिनों में देवरा 315 करोड़ रूपये कर चुकी हैं.
शाहकोट ट्रेलर रिव्यू रिएक्शन, गुरु रंधावा, ईशा तलवार | Shahkot Trailer Review Reaction
अब आता हैं फ़िल्म का चौथा दिन यानी की आज फ़िल्म का मंडे है तो कहीं ना कहीं फ़िल्म के कलेक्शन में आज हमें गिरावट देखने को मिली है और फ़िल्म कम से कम आज 25 करोड़ रूपये कर रही है और फ़िल्म की चार दिनों की जो टोटल कमाई है वो 190 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वार्ड में लगभग 355 करोड़ रूपये के आसपास पहुंच रही हैजो कि काबिले तारीफ है और ऑफिशियली ये बिल्कुल बॉक्स ऑफिस पर क्लीन हिट हो चुकी है लेकिन ये फिल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.