जूनियर एनटीआर की फ़िल्म देवरा को सिनेमाघरों में आज हो चुके हैं 6 दिन और फ़िल्म ने छे दिनों के अंदर हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं से दुनिया भर में कमाई कर ली है हालांकि तीन दिनों तक फ़िल्म की कमाई जबरदस्त रही थी वहीं चौथे और पांचवें दिन इस फ़िल्म के कलेक्शन थोड़े नीचे आ चुके थे लेकिन छठे दिन यहाँ पर गाँधी जयंती की छुट्टी होने की वजह से फ़िल्म के कलेक्शन में एक बार फिर से बड़ा उछाल आ चुका है तो आज हम आपको बताएंगे देवरा फ़िल्म के 6 दिनों के वर्ल्डवाइड कॉल लैंग्वेज कलेक्शन के बारे में.
जूनियर एनटीआर की देवरा ने सिनेमाघरों में मचाई तबाही
और जानेंगे फ़िल्म ने दुनियाभर से कितने करोड़ की कमाई कर ली तो पैन इंडिया फ़िल्म देवरा जिसे रिलीज किया गया था 27 सितंबर को पांच भाषाओं में और रिलीज होते ही इस फ़िल्म में पहले दिन जूनियर एनटीआर के कैरिअर के बिग्गेस्ट ओपनिंग ली थी और फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 150 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का रहा था वर्ल्डवाइड मार्केट में अब फ़िल्म को पहले दिन तो बंपर ओपनिंग एनटीआर के स्टारडम की वजह से मिल गई लेकिन फ़िल्म के जो रिव्युस है वो भी काफी अच्छे निकल कर आए.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Devara Box Office Collection Day 2
जिसके चलते फ़िल्म ने दूसरे दिन और तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की क्योंकि सेकंड डे था सैटर डे यानी की हाफ हॉलिडे वहीं तीसरे दिन था सन्डे यानी की फुल हॉलिडे तो आने वाले दो तीन दिनों में फ़िल्म की कमाई काफी बढ़िया होती रही लेकिन जिससे ये फ़िल्म का चौथा दिन यानी की मंडे आया उसके बाद फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ड्रॉप हो गयी जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म के चौथे दिन के कलेक्शन हिंदी में तो एक तरह से बढ़िया रहें.
लेकिन फ़िल्म के जो साउथ लैंग्वेजेस के कलेक्शन है ना वो चौथे और पांचवें दिन काफी ज्यादा नीचे चले गए थे लेकिन आपको बता दें कि जैसा ही छठा दिन आया तो छठे दिन है हॉलि डे यानी की गाँधी जयंती जिसके चलते इस फ़िल्म के 6वें दिन की ओक्यूपेंसी में फिर से एक बड़ा उछाल आ चुका है और फ़िल्म ने साबित कर दिया है कि फ़िल्म अभी तो बॉक्स ऑफिस पर लंबी चलेगी क्योंकि आपको बता दें कि देवरा फ़िल्म को भले ही इस रिलीज होने वाली साउथ की फिल्मों से एक बड़ा कॉम्पिटिशन मिल सकता है.
लेकिन आपको बता दें कि इस शुक्रवारबॉलीवुड की कोई भी नयी फ़िल्म रिलीज नहीं होगी तो देवरा फ़िल्म हिंदी मार्केट में ही दूसरे हफ्ते में भी तगड़ी कमाई करने वाली है जिसे देखकर यही कहूंगी कि अगर फ़िल्म के कलेक्शन इसी तरह हिंदी में बढ़िया आते रहे तो शायद ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में ही100 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर जाएगी क्योंकि ऑलरेडी देवरा फ़िल्म सिर्फ छे दिनों के अंदर ही हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कर चुकी है.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन सेकंड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 2
जी हाँ अगर बात करे देवरा फ़िल्म के पांचों भाषाओं की अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले बात कर लेते हैं इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेंगे फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन तो कोरटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा फ़िल्म देवरा जिस फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर देखने को मिले थे कहीं ना कहीं सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर के प्रेजेंस की वजह से इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में एक बड़ा बूस्ट मिला.
जिससे के चलते फ़िल्म ने तीन दिनों के वीकेंड में हिंदी नेट कलेक्शन ही 29 करोड़ 52 लाख रूपये का कर लिया था वहीं चौथे दिन भी इस फ़िल्म का हिंदी नेट कलेक्शन रहा 4 करोड़ 40 लाख रूपये का अब हैरानी वाली बात ये थी की यहाँ पर पांचवें दिन देवरा का जो हिंदी कलेक्शन है ना वो चौथे दिन से बेहतर रहा है इस फ़िल्म ने अपने पांचवें दिन हिंदी नेट कलेक्शन किया 4 करोड़ 62 लाख रूपये का अब अगर बात करे आज यानी के छठे दिन के कलेक्शन की तो आपको बता दें कि देवरा फिल्म को जो दिन हिंदी मार्केट में जो ओक्यूपेंसी मिली है.
वो कल के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है क्योंकि ऑलरेडी मैं आपको बता चुकी हूँ की छठे दिन है गाँधी जयंती यानी की हॉली डे जिसके चलते फ़िल्म के मॉर्निंग वाले स्शोज की ओक्यूपेंसी कल से बेटर है साथ ही साथ आफ्टरनून, इवनिंग और नाईट शोज की बुकिंग भी काफी सॉलिड हो चुकी है तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म अपने छठे दिन सिर्फ हिंदी मार्केट में ही लगभग 6 करोड़ 50 लाख रूपये कमा रही है इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती छे दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 45 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो रहा है जबकि हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 53 करोड़ 38 लाख रुपए.
देवरा फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, कमा लिए इतने करोड़
जी हाँ ये फिल्म हिंदी मार्केट में शुरुआती 6 दिनों के अंदर 53 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है अब तो आपको बता दें कि देवरा फ़िल्म के जो हिंदी थियेट्रिकल राइट्स है वो 15 करोड़ 50 लाख रूपये में बिके थे और फ़िल्म को हिंदी में हिट होने के लिए ग्रॉस कलेक्शन 30 से 35 करोड़ का करना था और ये फ़िल्म तो ऑलरेडी 50 करोड़ रूपये से ज्यादा कमा चुकी है तो जहाँ 6 दिनों में फ़िल्म का हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 53 करोड़ 30 लाख रूपये का हुआ है.
वहीं फ़िल्म में तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की साउथ लैंग्वेजेस से छे दिनों में ग्रॉस कलेक्शन लगभग 231 करोड़ 76 लाख रूपये का कर लिया है इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती छे दिनों का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है पांचों भाषाओं में वो 285 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का हो चुका है हालांकि बात करे वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो अर्ली एस्टीमेट आंकड़ों के हिसाब से देवरा फ़िल्म का जो अब तक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो लगभग 372 करोड़ 31 लाख रूपये का हो रहा है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथे दिन | Devara Box Office Collection Day 4
जी हाँ फ़िल्म दुनियाभर में 372 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई छे दिनों में कर रही है और पूरी पूरी उम्मीद लगाई जा रही है की ये 400 करोड़ का आंकड़ा आने वाले दो तीन दिनों में क्रोस कर देगी तो इतना तो कन्फर्म है कि फ़िल्म 400 करोड़ क्लब में जॉइन हो जाएगी लेकिन देखना ये है की 400 करोड़ से आगे ये फ़िल्म कहाँ रुकती है क्या 500 करोड़ फ़िल्म रुक जाएगी या फिर 550 करोड़ या 600 करोड़ पे वैसे आपको क्या लगता है देवरा फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.