जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते शुक्रवार यानी की 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फ़िल्म देवरा जिसने सिनेमाघरों में 5 दिन पूरी कंप्लीट कर लिए हैं फ़िल्म को रिलीज हुये आज सिनेमाघरों में छठवां दिन चल रहा है लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं कि फ़िल्म का जो शुरुआती तीन दिनों का वीकेंड था वो बहुत ही शानदार और बहुत ही बढ़िया रहा था अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर ही ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई थी.
देवरा फिल्म ने चौथे दिन तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड, रचा दिया इतिहास
लेकिन उसके बाद मंडे और ट्यूस डे फ़िल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली लेकिन आज एक बार फिर से फ़िल्म का छठवां दिन है यानी कि 2 अक्टूबर और आज पूरी तरह से पूरे हिंदुस्तान के अंदर छुट्टी का दिन है तो आज एक बार फिर से ये फ़िल्म पूरी दुनिया के अंदर हाउसफुल नजर आ रही है तो फिलहाल आज हम बात करेंगे देवरा फ़िल्म अपने पहले पांच दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर चुकी है तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं की बात करेंगे इसके अलावा फ़िल्म का ओवरसीज से कितना कलेक्शन आ चुका है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथे दिन | Devara Box Office Collection Day 4
और कुल मिला के पूरे में ये फ़िल्म अपने पहले पांच दिनों में कितनी कमाई कर चुकी है आज फ़िल्म का छठवां दिन है फ़िल्म के कलेक्शन में कितना उछाल आएगा और फ़िल्म की आज छठवें दिन की टोटल कमाई इतनी होगी और फ़िल्म का जो छे दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो कितना हो जाएगा तो फ़िल्म देवरा एक तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जिसका फैन्स ने सालों से इंतज़ार किया हालांकि मैं एक बात बताती चलूं की फ़िल्म मैंने भी देख ली है लेकिन फ़िल्म में मुझे ऐक्शन बहुत ही ज़बरदस्त लगा खास करके सबसे ज्यादा जो मुझे अच्छा लगा.
जिसने मुझे इंप्रेस किया वो था फ़िल्म का बीजीएम जी हाँ बैकग्राउंड ने तो कमाल ही कर दिया लेकिन कहीं ना कहीं मैं एक बात कहूंगी की फ़िल्म होती है फ़िल्म देखने के लिए हम सिनेमाघरों में जाते हैं लेकिन देवरा फ़िल्म एक उतनी खास स्टोरी वाली फ़िल्म नहीं थी जिसकी वजह से अपने वीकेंड के बाद ये फ़िल्म ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई क्योंकि जो बढ़िया फ़िल्म होती है वो बहुत लंबे टाइम तक सिनेमाघरों में चलती है लेकिन जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की एक्टिंग देखने लायक थी.
खासकर के जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का जो किरदार था इस फ़िल्म में वो बहुत ही लाजवाब था बाकी सब कुछ परफेक्ट था सब कुछ बढ़िया था बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो कोरटाला शिवा के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी जिसका बजट था लगभग 250, 300 करोड़ रूपये का, लेकिन बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फ़िल्म का जो फर्स्ट डे रहा था वो एक रिकॉर्ड तोड़ और ऐतिहासिक रहा था फ़िल्म की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग थी 172 करोड़ मे.
जूनियर एनटीआर ने ‘देवरा’ के लिए लिए इतने पैसे
जी हाँ 172 करोड़ रूपये की ये पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर थी इंडियन फिल्मों में चाहे वो बॉलीवुड की फ़िल्में हों या फिर साउथ की फ़िल्में फ़िल्म का दूसरा दिन भी शानदार रहा था और फ़िल्म ने अपने पहले दो दिनों में ही पूरे वर्ल्ड से 243 करोड़ रूपये कमा लिए थे उसके बाद फ़िल्म का जो तीसरा दिन था यानी की वीकेंड का आखिरी दिन सन्डे फ़िल्म ने बहुत जबरदस्त कलेक्शन किया है इंडिया के अंदर 41 करोड़ 80 लाख रूपये कमाए और फ़िल्म टोटल कमाई थी वो 165 करोड़ 95 लाख रूपये इंडिया से नेट हो गयी थी.
तो पूरे वर्ल्ड में 304 यानी की करोड़ अपने तीन दिनों के वीकेंड पर कमा लिए थे उसके बाद चौथा दिन भी फ़िल्म का लगभग 13 करोड़ 80 लाख रूपये का रहा था और और बात करूँ मैं पांचवें दिन की यानी की कल की तो फ़िल्म का कल पहला ट्यूसडे था और वो आपको बताती चलूं मैं की 13वें दिन के मुकाबले पांचवें दिन फिल्म के कलेक्शन में भी काफी अच्छा उछाल देखने को मिला और फ़िल्म ने पांचवे दिन कमाए 14 करोड़ 45 लाख रूपये जी हाँ 14 करोड़ 45 लाख रूपये अपने पांचवें दिन करने में ये फ़िल्म कामयाब रही.
फ़िल्म का तेलुगू भाषा में कलेक्शन रहा 149 करोड़ 20 लाख रूपये का हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमाई 4 करोड़ 65 लाख रूपये तमिल भाषा में फ़िल्म ने कमाए 35 लाख रूपये कन्नड़ लैंग्वेज में फ़िल्म ने कमाई 15 लाख रूपये और मलयालम भाषा में फ़िल्म ने कमाए 10 लाख रूपये तो पांचवा दिन फिल्म का 14 करोड़ 45 लाख रूपये का रहा तो अपने पहले पांच दिनों में फ़िल्म देवरा में 194 करोड़ 20 लाख रूपये कर चुकी है.
देवरा फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, कमा लिए इतने करोड़
जी हाँ 194 करोड़ 20 लाख रूपये की कमाई फ़िल्म ने पांच दिनों में पूरे इंडिया से कर ली है तेलुगू भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए है 148 करोड़ 93 लाख रूपये हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए है 38 करोड़ 57 लाख रूपये तमिल भाषा में फ़िल्म ने अपने पहले पांच दिनों में 3 करोड़ 90 लाख रूपये की कमाई कर ली है कन्नड़ लैंग्वेज में फ़िल्म ने कमा लिए है 1 करोड़ 40 लाख रूपये मलयालम भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए है 1 करोड़ 15 लाख रूपये.
और पांच दिनों में फ़िल्म देवरा 194 करोड़ 20 लाख रूपये की कमाई पांच दिनों में कर चुकी है फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर ग्रॉस कलेक्शन है वो लगभग 230 करोड़ से भी ज्यादा का हो चुका है वहीं फ़िल्म ने ओवरसीज से कमा लिए है 118 करोड़ रूपये और कुल मिलाके पूरे वर्ल्ड में ये फ़िल्म पांच दिनों में 348 करोड़ रूपये कर चुकी थी जी हाँ पांच दिनों का जो कलेक्शन है देवड़ा फ़िल्म का वो है 348 करोड़ आप फ़िल्म का छठवां दिन है.
जूनियर एनटीआर की देवरा ने सिनेमाघरों में मचाई तबाही
तो आज 2 अक्टूबर है पूरे देश में छुट्टी का माहौल है तो आज ये फ़िल्म छुट्टी का पूरा फायदा उठा रही है और कम से कम 20 करोड़ रूपये ये फ़िल्म आज कमा रही हैं और फ़िल्म की छह दिनों की टोटल कमाई 214 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही पूरे वर्ल्ड में लगभग 375 करोड़ रूपये कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और फिल्म ऑफिशियली बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है लेकिन देवरा फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.