अजय देवगन की सिंघम अगेन का ट्रेलर आ चुका है 4 मिनट 58 सेकंड का लंबा ट्रेलर मगर रोहित शेट्टी ने ट्रेलर काटने में मेहनत की है तभी तो इसे देखते हुए 5 मिनट कब गए पता ही नहीं चले ट्रेलर फुल टू मसालेदार है ड्रामा है इमोशन है रंग है और फिर ढेर सारा ऐक्शन है गाड़ियों रही है हवाई जहाज है और हेलिकॉप्टर से तड़ातड़ तड़ातड़ गोलियां निकल रही है कुल मिलाकर एक मासी फ़िल्म के लिए जैसा मसालेदार ट्रेलर होना चाहिए वो सारे गुण सिंघम अगेन के ट्रेलर में हैं.
सिंघम अगेन आधिकारिक ट्रेलर रिव्यु, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण | Singham Again Official Trailer Review
मगर बहुत सारी छोटी छोटी डिटेल्स हैं जिन्हें बड़ी सफाई से काटा गया है सिंघम अगेन की कहानी बहुत सिम्पल है ये पूरी रामायण पर बेस्ड है जैसे भगवान राम सीता को बचाने के लिए रावण की लंका में घुसते है रावण को हराकर दम लेते हैं कुछ वैसा ही इस फ़िल्म में भी दिखाया जाएगा जिस तरह सीताहरण के बाद उन्हें बचाने में लक्ष्मण हनुमान जटायु और शबरी ने राम की मदद की थी वैसे ही सिंघम अगेन में भी करीना को बचाने के लिए बहुत सारे लोग सिंघम की समय समय पर मदद करेंगे.
नवंबर से फरवरी तक आएंगे इन 5 बड़ी फिल्मों के सीक्वल
सिंघम अगेन के हर किरदार को रामायण के पात्र से जोड़ा गया है रामायण के रेफरेन्सेस से ही ट्रेलर भी खुलता है अजय यानी बाजीराव सिंघम की पत्नी यानी करीना कपूर को विलन अर्जुन कपूर किडनैप कर लेता है अब पूरी कहानी हैं करीना को बचाने की इसके लिए सिंघम कुछ भी करता है दूसरे देश में भी घुस जाता है उसके इस मिशन में उसके साथ कई लोग हैं जो साथ मिलकर करीना को विलेन के चंगुल से बचाने में जुटे हुए हैं.
ये लोग सिंघम को किसी गुरु की तरह पूजते है कहानी बहुत सिम्पल है ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको पहले से पता ना हो जो भी है इसके पिक्चराइजेशन और इसके ट्रीटमेंट पर हैं रोहित की फिल्मों की दो खासियत रही है पहला ऐक्शन और दूसरा बैकग्राउंड म्यूजिक और दोनों ही कमाल का है ट्रेलर के शुरू होते ही माहौल सेट हो जाता है गाड़ियों से अलग अलग तरह के ऐक्शन करवाए गए हैं हवा में इस बार गाड़ियां और गोलियां दोनों उड़ रही है.
बाजीराव सिंघम इस बार सिर्फ अपनी सर्विस गन नहीं बल्कि केजीएफ़ वाली मशीन गन चला रहे हैं दीपिका पादुकोण ने ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी है जब से उनके कॉप यूनिवर्स में जुड़ने की खबर आई थी तभी से लोग उनके मजबूत किरदार को देखना चाह रहे थे मगर ट्रेलर में उन्हें बहुत कमजोर दिखाया है उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस वाली राह पकड़ी है वैसा ही एक्शन वैसा ही टोन चार पुलिस वालों के बीच उनका कैरक्टर गंभीर नहीं दिखता उनके पिछले कुछ रोल देखेंगे.
Singham Again Trailer Out: बाजीराव सिंघम की दहाड़ से कांपे अर्जुन कपूर, सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ जारी
और सिंघम अगेन के उनके रोल में कोई खास अंतर नहीं दिखता टाइगर श्रॉफ कॉप यूनिवर्स में नई एंट्री है जो बाजीराव सिंघम को पूजता है और उसकी राह पर चलना चाहता है अब टाइगर ऐक्शन में माहिर हैं फाइट वाइट अच्छी कर लेते हैं तो उनकी कास्टिंग ठीक सी लगती है हालांकि उनका रोल भी ज्यादा रिवील नहीं होता वो सिंघम को बड़ा भाई मानता है जो उनकी इस परेशानी में उनके साथ हैं रणवीर सिंह अपने सिम्बा वाले रोल में दिखाई दिए हैं.
जो वहीं सिंबा वाले दो चार पॉपुलर डायलॉग्स बोलकर उसकी पॉपुलैरिटी को भुनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं जैसे “अक्खा पब्लिक को पता है कौन-कौन आने वाला है तेरे को नहीं पता” फिर अक्षय कुमार से उनकी नोक झोंक वाला सीन हाँ अक्षय कुमार का भी एक्सटेंडेड कैमियो है हाँ वो हेलिकॉप्टर से उड़ते हुए एंट्री लेंगे ट्रेलर देखकर पिक्चर का सबसे कमजोर किरदार अर्जुन कपूर लग रहे हैं अजय, अक्षय, रणवीर, दीपिका और टाइगर के सामने बतौर विलेन अर्जुन बहुत कमजोर लग रहे हैं.
इस फ़िल्म में उन्हें खूंखार मार धाड़ और चीन के रख देने वाला विलेन बनाने की कोशिश की गई है मगर ट्रेलर देखकर अर्जुन बिल्कुल भी विलेन वाले खांचे में फिट नहीं बैठ रहे हैं ट्रेलर में बहुत थोड़ी देर के लिए कुछ कमाल के ऐक्टर्स और नजर आये है जैसे रवि किशन, दयानंद शेट्टी और श्वेता तिवारी दोनों ने ही फ़िल्म में जरूरी किरदार निभाया है दयानंद शेट्टी के साथ दया दरवाजा तोड़ दो वाली लाइन बोलकर रोहित ने ह्यूमर भी जोड़ने की कोशिश की है.
जोकर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Joker 2 Box Office Collection Day 5
खैर रोहित शेट्टी समय के साथ चलना जानते हैं वो ये जानते हैं कि इस वक्त मास एंटरटेनमेंट का ज़माना है जनता को थिएटर में खींचने के लिए उन्हें अच्छा सिनेमैटिक एक्सपिरियंस देना पड़ेगा जो सिंघम अगेन का ट्रेलर देखकर मिलता भी है पिछले साल आई ऐनिमल या इस साल आई किल के बाद जनता मार धाड़ और गंदे वाले खून खराबे को देखना चाहती है जो इसमें भी दिखाई दे रहा है.
इतने सारे स्टार्स को एक साथ एक स्क्रीन पर लाकर भी रोहित आदि बासी जीत चुके हैं जनता ए लिस्टर ऐक्टर को एक साथ देखकर लहालोट हो चुकी है बहुत सारी जनता ये शिकायत कर रहे हैं की इतना लंबा ट्रेलर क्यों काटा गया शायद इसीलिए क्योंकि वो जनता को पूरे जी जान से थिएटर में खींचना चाहते हैं सिंघम अगेन के सामने जो सबसे बड़ी दिक्कत थी वो कार्तिक आर्यन की भूलभूलैया 3 इसे भी दिवाली 1 नवंबर को रिलीज किया जाना है.
तनु वेड्स मनु 3 से कंगना रनौत धमाकेदार कमबैक करने जा रही हैं
हालांकि इस तरह का रिस्पॉन्स अब सिंघम अगेन को मिल रहा है भूलभूलैया 3 के मेकर्स का डाउट में आना तय है अगर दोनों फ़िल्में साथ में रिलीज हुई तो किसी एक को तगड़ा नुकसान होगा भूलभूलैया 3 के मेकर्स नहीं चाहेंगे कि उनकी फ़िल्म का नुकसान हो बाकी अभी भूलभूलैया 3 का ट्रेलर आना बाकी है वो सकता है पासा पलट जाए फिलहाल इस पूरी खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.