आज हम बात करेंगे देवरा फ़िल्म के 13 दिनों के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो शिवा कोरटाला के डायरेक्शन ऐक्शन में बनी देवरा फ़िल्म जिस फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर देखने को मिले थे 300 करोड़ के बजट में बनी देवरा को पांच भाषाओँ में रिलीज किया था जिसमें हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ शामिल हैं अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 13 दिन.
विक्की विद्या का वो वाला विडियो एडवांस बुकिंग, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी
और इस फ़िल्म में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की है जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म में हिंदी से भी बढ़िया कमाई की साथ ही साथ फ़िल्म के साउथ कलेक्शन भी काफी शानदार हो चुके हैं लेकिन आपको बता दें कि फ़िल्म ने अब तक जितनी अच्छी कमाई की उससे ज्यादा कमाई अब ये आने वाले दिनों में नहीं कर पाएगी क्योंकि कल से सुपर स्टार रजनीकांत की फ़िल्म वेट्टैयान रिलीज होगी.
वेट्टैयान एडवांस बुकिंग, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन | Vettaiyan Advance Booking
जिसके चलते इस फ़िल्म की स्क्रीन्स तमिल और तेलुगु में भी कम कर दी जाएगी साथ ही साथ कर्नाटक का में भी, वही परसों से तो यहाँ पर बॉलीवुड के दो दो बड़ी फ़िल्में आ रही है साथ ही सस्थ दो तीन और नई तेलुगु फ़िल्में रिलीज हो रही है तो यानी की 2 दिन बाद यहाँ पर देवरा फ़िल्म की जो स्क्रीन्स है वो सभी भाषाओं में काफी कम कर दी जाएगी तो फ़िल्म में जितनी अच्छी कमाई दो हफ्तों में की है.
अब तीसरे हफ्ते में इस फ़िल्म के कलेक्शन काफी नीचे रहेंगे लेकिन इस वक्त अगर बात की जाए देवरा फ़िल्म के अब तक के यानी के 13 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले बात कर लेते है फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन की उसके बाद आपको बताएंगे इस फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो यहाँ पर शुरुआती 11 दिनों के अंदर ही हिंदी नेट कलेक्शन 60 करोड़ 32 लाख रूपये का किया है.
वही फ़िल्म ने अपने 12वें दिन 1 करोड़ 72 लाख रूपये हिंदी में कमाए हालांकि फ़िल्म को जो आज ओक्यूपेंसी मिली है हिंदी मार्केट में वो कल के मुकाबले और भी ज्यादा ड्रॉप हो चुकी है और ये फ़िल्म आज हिंदी नेट कलेक्शन लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ देवरा फ़िल्म का जो हिंदी नेट कलेक्शन है वो 63 करोड़ 54 लाख रूपये का हो चुका है और हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 75 करोड़ 61 लाख रूपये.
Singham Again Trailer Out: बाजीराव सिंघम की दहाड़ से कांपे अर्जुन कपूर, सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ जारी
अब तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो हिंदी थियेट्रिकल राइट्स है वो लगभग 15 करोड़ 50 लाख रूपये में बिके थे और इस फ़िल्म को हिंदी में हिट होने के लिए कम से कम 32 से 35 करोड़ रूपये की कमाई करनी थी लेकिन ये फ़िल्म हिंदी में 75 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है यानी की देवरा फिल्म को हिंदी मार्केट में सुपर डुपर हिट का टैग मिल चुका है अब अगर बात करें फ़िल्म के सभी भाषाओं के कलेक्शन के बारे में.
तो जहाँ फ़िल्म ने अभी तक हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 75 करोड़ 61 लाख रूपये का किया है वहीं फ़िल्म ने तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की साउथ लैंग्वेजेस से ग्रोस कलेक्शन 305 करोड़ 42 लाख रूपये का ऑल इंडिया में कर लिया है इसी के साथ देवरा फ़िल्म का जो पांचों भाषाओं का टोटल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है वो 381 करोड़ 3 लाख रूपये का हो चुका है.
वहीं फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी भाषाओं से 476 करोड़ 12 लाख रूपये तो फ़िल्म का बजट था 300 करोड़ रूपये और फ़िल्म 13 दिनों में ही 476 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हो चुकी है अब देखते है ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाती है या नहीं.
Kartik Aryan’s Upcoming Film Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Date Finally Out
क्योंकि जैसे की मैंने आपको बताया 2 दिन बाद कई सारी फ़िल्में रिलीज होगी और इस मूवी की स्क्रीन्स कम कर दी जाएगी तो देखते है की फ़िल्म 500 करोड़ क्लब में कितने दिनों में एंट्री लेती है वैसा आपको क्या लगता है देवरा फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन आखिर कहाँ तक जाएगा अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.