आज हम बात करने वाले हैं सुपर स्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फ़िल्म वेट्टैयान के 5 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म वेट्टैयान जिस फ़िल्म में हमें रजनीकांत, अमिताभ बच्चन के अलावा राणा दग्गुबती और फहाद फासिल पर देखने को मिल रहे हैं बताना चाहूंगी इस फ़िल्म को गुरुवार रिलीज किया गया था हिंदी तमिल तेलुगु और कन्नड़ चार भाषाओं में और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 5 दिन.
जिगरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन | Jigra Box Office Collection Day 3
इस फ़िल्म के मेकर्स ने इसे शुक्रवार की जगह गुरुवार रिलीज करके एक बड़ा फायदा ये उठाया की फ़िल्म का जो वीकेंड है वो चार दिनों का रहा और फ़िल्म ने चार दिनों के वीकेंड में काफी तगड़ी कमाई कर ली हालांकि आपको बता दें कि फ़िल्म का जो चौथे दिन का होल्ड है वो भी काफी अच्छा बना हुआ है जी हाँ इस हफ्ते जितनी भी फ़िल्में रिलीज हुई हैं उनके मुकाबले वेट्टैयान फ़िल्म का आज का कलेक्शन काफी ज्यादा बेहतर है.
मार्टिन ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
यहाँ पर फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन तो उतने ज्यादा नहीं हो पाए लेकिन तमिल तेलुगु और खास करके कनाडा में तगड़ी कमाई कर ली है अगर बात की जाए यहाँ पर वेट्टैयान के पांच दिनों के सभी भाषाओं के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो वेट्टैयान फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31 करोड़ 87 लाख रूपये का नेट कलेक्शन किया था वहीं फ़िल्म ने चार दिनों के वीकेंड में इंडिया नेट कलेक्शन 107 करोड़ 76 लाख रूपये का कर लिया था.
बात की जाये इस फ़िल्म के आज यानी कि पांचवें दिन के कलेक्शन की तो आपको बता दें कि वेट्टैयान फ़िल्म को आज भी मॉर्निंग वाले शोज में तमिल वर्जन को लगभग 22 से 25% की ओक्यूपेंसी से मिली है वहीं आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी काफी सॉलिड हो चुकी है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक वेट्टैयान फ़िल्म अपने पांचवें दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 11 करोड़ 50 लाख रूपये.
इसी के साथ वेट्टैयान फ़िल्म का शुरुआती पांच दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 119 करोड़ 26 लाख रूपये का हो रहा है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 141 करोड़ 82 लाख रूपये बता दें फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट यानी कि विदेशों से भी 75 करोड़ 33 लाख रूपये अब तक कमा लिए है इसी के साथ वेट्टैयान फ़िल्म का शुरुआती पांच दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है 217 करोड़ 15 लाख रूपये जी हाँ फ़िल्म पांच दिनों में दुनिया भर के अंदर 217 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
मार्टिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Martin Box Office Collection Day 4
और जिस तरह फ़िल्म का होल्ड चौथे और पांचवें दिन भी बना रहा उसे देखकर लगता है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबा चलेगी और फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन मिनिमम 400 करोड़ रूपये की रेंज में जा सकता है हालांकि 400 नहीं तो 300, 350 करोड़ की कमाई तो है ये फ़िल्म आसानी से करने वाली है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.