अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है जो 5 दिसंबर को रिलीज के लिए शेड्यूल्ड है सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म को लेकर तरह तरह की रिपोर्ट आई पहले बताया गया फिल्म के एडिटर आधी पिक्चर छोड़ के चले गए फिर खबर आई कि सुकुमार फ़िल्म के कुछ सीन्स से खुश नहीं हैं तो वो कुछ हिस्सों को रिशूट करना चाहते हैं फिर खबर आई कि रीशूट की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया जाएगा मगर फाइनली अब इस फ़िल्म को 5 दिसंबर को ही रिलीज किया जाना है.
कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 1
अब पुष्पा 2 की कास्ट और उनकी फीस को लेकर की तरह तरह की रिपोर्ट्स है बताया जा रहा है कि फिल्म में अल्लु अर्जुन सबसे ज्यादा फीस मांगने वाले ऐक्टर बन गए जिन्होंने थलापति विजय का रिकॉर्ड तोड़ दिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू ने पुष्पा टू के लिए 300 करोड़ रूपये लिए है थलापति विजय ने थलापति 69 के लिए 275 करोड़ की फीस मांगी थी अल्लू के अलावा फिल्म में श्रीवल्ली बनी रश्मिका मंदना भी है पहले खबरें थीं कि रश्मिका ने इस फ़िल्म के लिए 5 करोड़ रूपये मांगे थे.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन
मगर पहली वाली पुष्पा की सक्सेस और दूसरी वाली पुष्पा का बज देखने के बाद रश्मिका ने पुष्पा 2 के लिए टोटल 10 करोड़ रूपये लिए हैं जो उनकी पिछली बड़ी रिलीज ऐनिमल से भी बहुत ज्यादा है ऐनिमल के लिए उन्होंने 4 करोड़ रूपये की फीस ली थी इसके बाद पुष्पा फ़िल्म की फ्रेंचाइज़ी के एक और बड़े ऐक्टर हैं यानी की फहाद फासिल की फीस को लेकर भी अपडेट आए है रिपोर्ट के मुताबिक फहाद ने पुष्पा के पहले पार्ट के लिए 3.5 से 4 करोड़ रूपये के बीच में फीस चार्ज की.
मगर दूसरे पार्ट के लिए उन्होंने जस्ट दोगुनी फीस कर दी है पुष्पा 2 के लिए फहाद ने 8 करोड़ रूपये की फीस ली यहाँ ये समझना जरूरी है कि सारे ऐक्टर्स ने फ़िल्म के कुछ हिस्सों को रीशूट किया है जिसकी वजह से भी उनके फीज़ में थोड़ा सा इजाफा किया गया है सुकुमार को फिल्म डायरेक्ट करने के लिए 15 करोड़ रूपये की फीस दी गयी थी सुकुमार ने पुष्पा टू के कुछ हिस्सों को रीशूट करने वाले फैसले की वजह से पिक्चर का बजट भी काफी बढ़ गया.
कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन अपडेट, सूर्या, बॉबी देओल | Kanguva Advance Booking Collection Update
फीस को हटा दिया जाए तो फ़िल्म का सिर्फ प्रोडक्शन कॉस्ट ही 500 करोड़ रूपये का है हालांकि रिपोर्ट ये भी है कि पिक्चर ने रिलीज होने से पहले ही री- रिलीज बिज़नेस से ही 1085 करोड़ रूपये कमा लिए है जिसमें फ़िल्म के म्यूजिक और ओटीटी थिएटर और सैटेलाइट राइट्स सारे मिले हुए हैं पुष्पा 2 का बस इतना ज्यादा है की रिलीज इंडिया तो इंडिया विदेशों में भी फ़िल्म की एडवांस बुकिंग रफ्तार पकड़ ली है.
कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा टू के कम से कम 2800 शोज के 15,000 से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं जिससे फ़िल्म ने 3.58 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी पुष्पा 2 विदेशी मार्केट में इंडिया से 1 दिन पहले यानी की 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या कुछ राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Bhool Bhulaiyaa3 Box Office Collection Day 8