1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3, मगर इस बिग क्लैश के बावजूद दोनों ही फ़िल्में अच्छा कर रही बस दिनों के बाद दोनों फिल्मों को जनता को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है तभी तो दोनों ही फिल्मों की कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ के पार जा चुका है सबसे पहले बात भूलभुलैया 3की करते हैं कार्तिक आर्यन विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फ़िल्म को जनता का मिला झुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कंगुवा एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 3
लोगों को फ़िल्म का क्लाइमैक्स बहुत पसंद आ रहा है 35.5 करोड़ की ओपनिंग पाने वाली इस फ़िल्म ने 10वें दिन 16.5 करोड़ रूपये की कमाई की 10 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है इसके पहले उनकी भूलभुलैया 2 ने 186 करोड़ रूपये की कमाई की दिन के हिसाब से अगर इन आंकड़ों को पहले दिन इस फ़िल्म में 35.5 करोड़ रूपये कमाए दूसरे दिन 37 करोड़ रूपये कमाए.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 12
तीसरे दिन 35.5 करोड़ रूपये, चौथे दिन 18 करोड़ रूपये, पांचवे दिन 14 करोड़ रूपये, छठवें दिन 10.75 करोड़ रूपये, सातवें दिन 9.5 करोड़ रूपये, आठवें दिन 9.25 करोड़ रूपये नौवें दिन 15.5 करोड़ रूपये और 10वें दिन 16.5 करोड़ रूपये कुल इसने 200 करोड़ रूपये कमा लिए सिंघम अगेन की बात करें तो रोहित शेट्टी की ये फ़िल्म कैमियज की वजह से काफी चर्चा में रहीं.
दीपिका से लेकर रणवीर सिंह और सलमान खान तक इस फ़िल्म के कैमियोज की वजह से जनता ये पिक्चर देखने के लिए थिएटर तक पहुँच रही है 43.5 करोड़ रूपये की ओपनिंग पाने वाली ये पिक्चर अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 206.83 करोड़ रूपये कमा चुकी दिन के हिसाब से अगर इन आंकड़ों को समझे तो पहले दिन इस फ़िल्म ने 43.5 करोड़ रूपये, दूसरे दिन 42.5 करोड़ रूपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रूपये कमाए.
वहाँ चौथे दिन 18 करोड़ रूपये पांचवे दिन 14 करोड़ रूपये, छठवें दिन 10.5 करोड़ रूपये सातवें दिन 8.75 करोड़ रूपये, आठवें दिन 8 करोड़ रूपये, नौवें दिन 12.25 करोड़ रूपये और 10वें दिन 13.25 करोड़ रूपये कमाए यानी की कुल इसने 206.8 करोड़ रूपये कमाए दोनों फिल्मों के आंकड़े देखकर समझ आ रहा है कि क्लैश का बहुत कम असर पड़ा है दोनों ही फिल्मों पर रिलीज से पहले दोनों के मेकर्स परेशान थे कि उनकी फ़िल्म की कमाई पर असर ना पड़े.
कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन 2 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 2
मगर ऐसा होता तो दिख नहीं रहा दोनों ही फ़िल्में अच्छा कर रही हैं रिलीज से पहले शोज़ और स्क्रीनिंग को लेकर भी काफी खींचातानी चल रही थी मगर अब दोनों ही मेकर्स संतुष्ट हो गए कि उनकी फ़िल्म पर क्लैश का ज्यादा असर नहीं पड़ा वैसे आपको इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फ़िल्म ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.