फाइनली कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही पैन इंडिया फ़िल्म कंगुआ को एडवांस बुकिंग में इतना धमाकेदार रिसपॉन्स मिला है कि ये फ़िल्म अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर सकती है फ़िल्म को कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाना है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म कंगुआ के अब तक के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ जानेगे कि इस फ़िल्म को दुनियाभर में कितने स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है.
कंगुवा एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 3
तो इस साल की वन ऑफ द बिग्गेस्ट पैन इंडिया फ़िल्म कंगुआ जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है शिवा ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिलेंगे तमिल सुपरस्टार सूर्या और उनके साथ नजर आएँगे बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, बताना चाहूंगी ये फ़िल्म रिलीज होने जा रही है कल और इस फ़िल्म के रिलीज में आप कुछ घंटो का समय बचा है ऐसे में इस फ़िल्म की जो एडवांस बुकिंग है वो ऑलरेडी सभी भाषाओं में दुनिया भर में शुरू हो चुकी थी.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन
और फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में जो रिस्पॉन्स मिला है वो पूरी तरह से कमाल का है जहाँ यहाँ पर कंगुआ फ़िल्म को सूर्या और बॉबी देओल ने हिंदी मार्केट हो या साउथ हो सभी दूर काफी तगड़े तरीके से प्रोमोट किया जिसके चलते ये उम्मीद लगाई जा रही है की कल जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो फ़िल्म का जो फर्स्ट डे कलेक्शन है वो सूर्या के कैरिअर का हाइएस्ट होने वाला है हालांकि बॉबी देओल के कैरिअर की ऑलरेडी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फ़िल्म तो ऐनिमल है.
लेकिन ऐनिमल के बराबर कंगुआ को ओपनिंग मिलती है या नहीं वो देखना बड़ा दिलचस्प होगा बट इतना तो कन्फर्म है कि सूर्या की अब तक जितनी भी फ़िल्में आई हैं ना उन फिल्मों से कहीं ज्यादा बड़ी ओपनिंग कंगुआ को मिलेंगी क्योंकि इस वक्त इस फ़िल्म के जो एडवांस बुकिंग है वो सभी भाषाओं में काफी तगड़ी हो चुकी है जी हाँ आपको बता दें कि कंगुआ हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 10
और अगर बात करें इस फ़िल्म के पांचों भाषाओं की वर्ल्डवाइड टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दे की यहाँ पर कंगुआ फ़िल्म की जो केरला की ऐडवान्स बुकिंग है वो 2 करोड़ 21 लाख रूपये की हो चुकी है वहीं तमिलनाडु की फर्स्ट डे की बुकिंग 3 करोड़ 74 लाख रूपये, वही तेलुगु स्टेट यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की 1 करोड़ 20 लाख रूपये साथ ही साथ फ़िल्म में कर्नाटक से 1 करोड़ 15 लाख रूपये की बुकिंग की है.
वहीं नॉर्थ इंडिया यानी की हिंदी मार्केट की बुकिंग 62 लाख रूपये की हो चुकी है इसी के साथ कंगुआ मूवी का जो फर्स्ट डे इंडिया बुकिंग कलेक्शन है वो 8 करोड़ 92 लाख रूपये का हो चुका है वही आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो वीकेंड की इंडिया बुकिंग है यानी की शुक्रवार शनिवार रविवार और गुरुवार चार दिनों की वो हो चुकी है 13 करोड़ 56 लाख रूपये की वही ओवरसीज़ की एडवांस बुकिंग फ़िल्म ने वीकेंड में 7 करोड़ 28 लाख रूपये की कर ली है.
सूर्या की फिल्म कंगुआ ने एडवांस बुकिंग में ही रचा इतिहास
इसी के साथ कंगुआ मूवी का जो वीकेंड का वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 20 करोड़ 84 लाख रूपये का हो चुका है तो फ़िल्म की एडवांस बुकिंग तो 20 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है अब देखते है की कल जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो फ़िल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना निकल के आता है वैसे आप इस फ़िल्म को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.