कंगुआ 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है लेकिन रिलीज से पहले जितनी हाइप इस फिल्म को लेकर बनी थी उतना कांग्रेस इसके रिलीज हो जाने के बाद नहीं दिख रहा जी हाँ आखिर कब तक ये कहा जाएगा कि ये फ़िल्म सिर्फ फैन्स के लिए है फ़िल्मी लवर्स के लिए है फिल्मों को एंटरटेनमेंट के लिए देखने वालों के लिए है हैं बात सिर्फ फैन्स की है तो फैन्स तो खराब फ़िल्म भी देखते हैं और उस खराब को खराब कहने वालों को बुरा भला भी कहते हैं जी हाँ कंगुआ फ़िल्म भी वैसी ही है फैंस के लिए है.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Kanguva Box Office Collection Day 1
सूर्या को देखकर मज़ा आएगा लेकिन फ़िल्म देखकर मज़ा नहीं आएगा अगर आप भी इस बार उनको देखने का मन बना रहे हैं तो रुक जाइए और सबसे पहले हमारे इस रिव्यु को पढ़ लीजिये फिर तय कीजिए कि कंगुआ देखनी है या फिर नहीं फिल्म की कहानी कैसी है यही इस फ़िल्म की दिक्कत है की कहानी को ठीक से प्रेज़ेंट नहीं किया गया है कहानी तो अलग अलग टाइम ज़ोन की है जो आपस में जुड़ते हैं लेकिन ये जोड़ फेविकोल जैसा मजबूत नहीं है जुड़ ही नहीं पाता.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे | Kanguva Box Office Collection Day 2
और यही है कल मार खा जाती है एक लड़के के दिमाग के साथ कुछ बड़ा केमिकल लोचा हो गया है और वो गोआ जाता है और एक म*र्डर होता देख लेता है ये म*र्डर किसने किया कौन है कंगुआ कौन है ये लड़का यही है इस फ़िल्म की कहानी कैसी है फ़िल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग सूर्या का काम हमेशा की तरह अच्छा है पर्फेक्ट है मॉडर्न रोल में वो उतनी जमे नहीं लेकिन कंगुआ जब वो बनते हैं तो रंग जमाते हैं लेकिन उनकी अच्छी एक्टिंग भी कुछ कर नहीं पाती बॉबी देओल को बर्बाद कर दिया गया है.
जिसे हिसाब से ऐनिमल में बॉबी का किरदार था जिसने उनके करियर को रिवाइव कर दिया लेकिन कंगुआ में बॉबी देओल के फैन्स के साथ धोखा हो गया बॉबी के कपैसिटी के हिसाब से उनका रोल बहुत ही फीका है वहीं फ़िल्म की कोई दिशा नहीं नजर आती कैसा है डायरेक्शन वाला का काम सिवा ने इस फ़िल्म को लिखा है और डायरेक्ट किया है और उनके सिवा इस फ़िल्म को खराब करने के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है सूर्या जैसे ऐक्टर को लेकर जब आप फ़िल्म बनाओ तो कहानी और ट्रीटमेंट दमदार सुपब होना चाहिए.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन
यानी की अगर फ़िल्म में बॉबी और सूर्या जैसे दमदार ऐक्टर्स को कास्ट करने के बाद अगर आउटपुट ऐसा आये तो फिर कहना गलत नहीं होगा की डाइरेक्टर साहब अपना डायरेक्शन वाला काम ठीक से संभाल नहीं पाए कुल मिलाकर फ़िल्म कंगुआ सिर्फ सूर्या के फैन्स के लिए ही है और वो ही इसे देखेंगे वो भी अपने रिस्क पर हमारी तरफ से कंगुआ को मिलते है 2.5 स्टार आउट ऑफ फाइव वैसे क्या आपने कंगुआ देख ली अगर हाँ तो ये फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.