जिन लोगों की शिकायत रहती है ना कि बॉलीवुड में अच्छी फ़िल्में नहीं बनती उन लोगों से इतना ही कहना चाहूंगी की अभी सब काम छोड़ कर अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में एक फ़िल्म देखने जाओ जिसका नाम है द साबरमती रिपोर्ट जी हाँ आपको बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट एक ऐसे टॉपिक पर फ़िल्म बनाई गई है जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी क्योंकि इस फ़िल्म के अंदर जो गोधरा कां*ड हुआ था उसकी सच्चाई को निष्पक्ष होकर फ़िल्म के मेकर्स ने दिखाया है.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 16
जो सच्चाई जानकर आप भी हैरान हो जाओगे की हम हिन्दुस्तानियों के साथ में मीडिया में कितना बड़ा छलावा किया और जो देश की सबसे बड़ी सच्चाई थी वो अभी तक छुपाकर रखी है की ये फ़िल्म शुरू से लगा कर आपको एंड तक फ़िल्म से बांधे रखती है और फ़िल्म का स्क्रीन प्ले इतना सॉलिड है की एक सेकंड के लिए भी आपको बोरियत फील नहीं होने देता जी हाँ फ़िल्म में कई ऐसे सीन हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे वहीं कुछ जगह पर तो इतने इमोशनल सीन हैं.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Kanguva Box Office Collection Day 3
जिन्हें देखकर आपको रोना तक आ जाएगा मतलब की फ़िल्म के मेकर्स ने एक ऐसी स्टोरी चुनी है और उससे इतने बढ़िया तरीके से प्रेसेंट किया है की इस फ़िल्म की जितनी तारीफ की जाए कम होगा वहीं आपको बता दें कि फ़िल्म की स्टारकास्ट में हमें विक्रांत मेसी रिधि डोगरा और ऐसी खन्ना देखने को मिल रहे है सबसे पहले बात करे विक्रांत मेसी की तो इस बंदे ने फ़िल्म में जिस तरह के परफॉरमेंस दी है इसके लिए तो उसे नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए क्योंकि ये विक्रांत मैसी के कैरिअर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फ़िल्म है.
जहाँ तक मुझे याद है लास्ट उनकी थिएट्रिकल फ़िल्म थी बारहवीं फेल और उस फ़िल्म में जिस तरह का उनका काम था ना उससे बेहतर काम उन्होंने इस फ़िल्म में किया है हालांकि आपको बता दें कि अगर आपको बारहवीं फेल पसंद आई थी और उस फ़िल्म में विक्रांत का काम पसंद आया तो तो यहाँ पर द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म भी आपको 101% पसंद आने वाली है साथ ही साथ फ़िल्म की सपोर्टिंग कास्ट में रिद्धि डोगरा का काम भी काफी बढ़िया है.
और उन्होंने भी अपने कैरक्टर को बहुत ही सही तरीके से प्रेसेंट किया है दूसरी तरफ राशि खन्ना का काम भी काफी अच्छा है और वो फ़िल्म में काफी बढ़िया लगी भी है वही बात करें डायरेक्शन की तो सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को बड़े पर्दे पर लाना काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन इसमें कुछ ध्यान रखना रहता है की कही एकाध फैक्ट इधर उधर तो ना हो जाए वरना मुश्किलें आ जाएगी लेकिन द साबरमती रिपोर्ट का डायरेक्शन कमाल का किया गया है.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Kanguva Box Office Collection Day 2
और उसके डायरेक्टर धीरज सरना जिन्होंने 2 घंटे में ही पूरी घटना के साथ हर एक पहलू को बड़ी ईमानदारी से स्क्रीन पर दिखाया है तो यहाँ पर तारीफ बनती है फ़िल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर की, क्योंकि एकता ने इस बार कमाल का सब्जेक्ट चुना है जो कि काबिले तारीफ है एकता के बारे में एक बात तो माननी होगी कि कुछ नया ट्राई करने में वो पीछे नहीं रहती और इस फ़िल्म में किस तरह का कंटेंट उन्होंने ऑडियंस को दिया है.
इसके लिए तो मैं खुद उन्हें थैंक्यू कहना चाहूंगी अंत में इतना ही कहूंगी की आज के युवा पीढ़ी गोधरा कां*ड के बारे में कम ही जानती होगी यहाँ बात हो रही है उन 60 लोगों की जान गवां देने की कम भी होता है जब सच्ची घटना से प्रेरित कन्टेन्ट देखने के लिए मिलते हैं ऐसे में आपको द साबरमति रिपोर्ट जरूर देखना चाहिए क्योंकि फ़िल्म में कुछ ऐसा सच दिखाया गया है जो आज तक हमसे छुपाया गया था हालांकि फ़िल्म में ड्रामा और जो इमोशन है.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन
उन्हें भी काफी बढ़िया तरीके से प्रेसेंट किया और लगभग दो ढ़ाई घंटे की ये आपको शुरू से लगाकर एंड तक इंगेज करके रखती है तो जाइए अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में और द साबरमती रिपोर्ट को जरूर देखिएगा इस तरह की साहसिकस फ़िल्में बहुत कम बॉलीवुड में बनती है बाकि अगर आप साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखकर आ चुके हैं तो आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.