सूर्य की फ़िल्म कंगुआ 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है लेकिन पिक्चर देख कर लोग दो बातें कह रहे हैं एक तो ये की फ़िल्म कुछ खास अच्छी नहीं है दूसरी है की अगर आप थिएटर में इस फ़िल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपने कानों में रूई ठूंस कर जाये वरना इतने लाउड साउंड से आपका सिरदर्द हो जायेगा कान पर भी बहुत बुरा असर पड़ने वाला है देशभर के तमाम थिएटर्स में इस कंगुआ के लाउड म्यूजिक को लेकर शिकायत आ रही हैं.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Kanguva Box Office Collection Day 3
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई थिएटर जहाँ कंगुआ के शो चल रहे हैं वहां जनता इसके खराब साउंड डिजाइन को लेकर शिकायत कर रही है दर्शकों का कहना है कि फ़िल्म का साउंड पिक्चर के पूरे एक्सपिरियंस को बेकार कर रहा है हंगामा ने एक मल्टीप्लेक्स ओनर से भी बात की जिसमें थिएटर मालिक ने बताया कंगुआ के हमें शो में इंटरव्यू के वक्त सारे दर्शक स्टाफ से लाउड म्यूजिक को लेकर शिकायत कर रही है.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 16
वो कह रहे है की हम तेज़ आवाज़ का कुछ करे कुछ दर्शकों को तो लग रहा है की ये हमारी ही गलती है इसलिए वो हमसे ही लड़ाई कर रहे हैं उन्हें लग रहा है की हमने ये स्पीकर को तेज करके रखा है मगर ये साउंड के पीछे हमारी कोई गलती नहीं है हमने जानने वाले थिएटर ऑनर से भी बात की है उनके यहाँ भी कुछ ऐसा सीन है कई लोगों की यह शिकायत भी है कंगुआ देखते समय उन्हें ऐसा लग रहा है की जैसे उनके कान में किसी ने छेद कर दिया.
उनका फ़िल्म देखने का एक्स्पीरियंस सिर्फ इस फ़िल्म के साउंड की वजह से खराब हो गया लोग ये भी कह रहे है की फ़िल्म के कान फाड़ साउंड की वजह से वो पूरे इमोशन के साथ फ़िल्म देख ही नहीं पा रहे हैं 14 नवंबर को ही ऑस्कर साउंड डिज़ाइनर ने भी कंगुआ के लाउड साउंड को लेकर पोस्ट किया और लिखा मेरे एक दोस्त ने फ़िल्म की री-रिकार्डिंग मिक्सर का क्लिप मेरे पास भेजा ये दिल दुखाने वाला है की हमारी पॉपुलर फिल्मों के साउंड के लिए ऐसे रिव्युस आ रहे हैं.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन
हमारा काम और आर्टिस्टिक नजरिया आज की इस लाउड म्यूजिक की वॉर में कहीं खो गया है हम इसके लिए किसे ब्लेम करें ये समय है की हम ये क्लिअर करें की आगे से ऐसा कुछ ना हो अगर दर्शक सिर दर्द लेकर थियेटर से बाहर आएँगे तो कैसे काम चलेगा कंगुआ से पहले यश की फ़िल्म केजीएफ 2 के साथ भी ऐसे ही कुछ शिकायतें आई थी लोगों ने इसके भी लाउड म्यूजिक को लेकर शिकायत की थी बाद में मेकर्स ने इस पर कान डाला दिया और इसे ठीक कर के नए प्रिन्स थियेटर्स में भिजवाया.
अब देखना होगा कंगुआ के साथ मेकर्स क्या करते है खैर कंगुआ के पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रूपये कमाए हैं वहीं ओवरसीज मार्केट में इसने 11.5 करोड़ रूपये कलेक्ट किया है फिल्म का टोटल कलेक्शन 40 करोड़ रूपये के आसपास का रहा है अब देखना होगा ये फ़िल्म वीकेंड पर कितनी कमाई करती है वैसे आपको इस फ़िल्म से कितनी उम्मीदें हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Kanguva Box Office Collection Day 2