आज हम बात करने वाले हैं सिवा कार्तिकेयन के फ़िल्म अमरन के भी 17 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो पैन इंडिया फ़िल्म अमरन जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे हैं सिवा कार्तिकेयन और उनके साथ नजर आ रही है साईं पल्लवी बताना चाहूंगी फ़िल्म का बजट है 150 करोड़ रूपये और इस फ़िल्म को भी सिनेमाघरों में इस वक्त चल रहा है तीसरा हफ्ता कहने को ये एक तमिल फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया था जिसमें हिंदी लैंग्वेज भी शामिल थे.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन
हालांकि हिंदी में तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाई लेकिन इस फ़िल्म के जो रिजनल लैंग्वेज तमिल उसमें इस फ़िल्म के कलेक्शन पूरी तरह से ऐतिहासिक रहे जी हाँ फ़िल्म ने पहले हफ्ते में तगड़ी कमाई की दूसरे हफ्ते में भी फ़िल्म के कलेक्शन काफी बेहतर रहे लेकिन सबको लगा था की जैसा ही तीसरा हफ्ता आएगा और तीसरे हफ्ते में कंगुआ रिलीज हो गई उसके बाद शायद अमरन मूवी बॉक्स ऑफिस से पूरी तरह से आउट हो जाएगी.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Kanguva Box Office Collection Day 2
लेकिन आपको बता दें कि इस वक्त अमरन मूवी के पास तीसरे वीक में भी तमिलनाडु में अच्छी खासी स्क्रीन से और कहीं ना कहीं कंगुआ को यहाँ पर अमरन फ़िल्म तीसरे हफ्ते में भी होम मार्केट में बड़ी टक्कर दे रही है जी हाँ आपको बता दें कि अमरन फ़िल्म अभी तक 17 दिनों के अंदर ही दुनिया भर में अपने बजट से कहीं ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है वहीं बात करे अमरन के 17 दिनों के ऑल लैंग्वेज वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने शुरुआती 15 दिनों के अंदर ही 172 करोड़ 10 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था वहीं 16वें दिन कमाए थे 3 करोड़ 23 लाख रूपये और अगर फ़िल्म को जो आज ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक अमरन फ़िल्म अपने 17वें दिन लगभग 5 करोड़ 10 लाख रूपये का नेट कलेक्शन कर रही है इसी के साथ अमरन मूवी का शुरुआती 17 दिनों के अंदर इन्डिया नेट कलेक्शन 180 करोड़ 43 लाख रूपये का हो चुका है.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 16
तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 214 करोड़ 71 लाख रूपये बता दें फ़िल्म ने ओवरसीज़ मार्केट यानी की विदेशों से 70 करोड़ 94 लाख रूपये की टोटल कमाई की है इसी के साथ अमरन मूवी का शुरुआती 17 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है 290 करोड़ 62 लाख रूपये जी हाँ फ़िल्म का बजट सिर्फ 150 करोड़ रूपये और फ़िल्म अभी तक 290 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है और शायद एक या दो दिनों में ये फ़िल्म दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगी.
बता दें की यहाँ पर अमरन शिवा कार्तिकेयन के कैरिअर की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बनी थी और बहुत ही जल्द 300 करोड़ कमाने वाली भी ये ही फ़िल्म उनके करियर की पहली रहेंगी हालांकि अमरन बॉक्स ऑफिस पर ऑलरेडी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुआ ने पहले दिन उम्मीद से बहुत कम कमाई की