जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी के 1 नवंबर को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम आगे जिसका में 17वां दिन चल रहा है यानी की फ़िल्म का आज तीसरा सन्डे है और आज एक बार फिर से ये फ़िल्म पूरी दुनिया के अंदर हाउसफुल नजर आ रही है और दूसरी तरफ थी कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3, कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 का भी आज 17वां दिन है यानी की फ़िल्म का तीसरा सन्डे.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Kanguva Box Office Collection Day 3
लेकिन भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफोर्म कर रही है वो वाकई शानदार और काबिलेतारीफ है तो आज हम बात करेंगे सिंघम अपने पहले 17 दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है और साथ ही साथ बात करेंगे भूलभुलैया 3 अपने पहले 17 दिनों में इंडिया के अंदर पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है ये दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही या फिर फ्लॉप फिल्मों का ऑफिशियली बजट कितना था सारी बातें आज हम जानेंगे सबसे पहले अगर बात करें फ़िल्म सिंघम अगेन की.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 17
सबसे पहले तो ये एक हिंदी लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जो कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी थी फैन्स को इस फ़िल्म का बहुत ज़्यादा इंतज़ार था एक बड़ी स्टार कास्ट इस फ़िल्म में हमे देखने को मिली थी अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह करीना कपूर दीपिका पादुकोण अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ जैकी श्रॉफ अर्जुन कपूर जैसे बड़े सितारे अहम किरदार में थे और फ़िल्म का जो बजट था वह लगभग 350 करोड़ रूपये से ज्यादा का था लेकिन अभी तक सिंघम अगेन ने कमाई करने के मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है.
मै आपको बताती चलूं कि सिंघम अगेन जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिनेमाघरों में तो फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे पर 43 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई पूरी इंडिया से नेट की थी तो वहीं फिल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 64 करोड़ 20 लाख रूपये का था उसके बाद फ़िल्म का जो तीन दिनों का वीकेंड रहा था फ्राइडे सैटरडे और संडे यानी की जो शुरुआती तीन दिनों का वीकेंड था तो अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर सिंघम अगेन ने 125 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कमा लिए थे.
तो वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड कमाई थी वो 188 करोड़ 86 लाख रूपये की थी उसके बाद सिंघम अगेन अपने पहले 10 दिनों में 225 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई पूरे इंडिया से नेटकर चुकी थी तो वही फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में जो ग्रॉस कलेक्शन है वो 335 करोड़ 60 लाख रूपये का कर लिया था अब उसके बाद आता है फ़िल्म का 11वाँ दिन फ़िल्म ने कमाए 5 करोड़ रूपये, 12वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 4 करोड़ रूपये, 13वें दिन फिल्म ने कमाए थे 3 करोड़ 60 लाख रूपये चौथे दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 3 करोड़ 50 लाख रूपये दिन.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 17
15वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 3 करोड़ 40 लाख रूपये और कल अपने तीसरे सैटरडे को 16वें दिन फ़िल्म कमाने में कामयाब रही 4 करोड़ 20 लाख रूपये तो अपने पहले 16 दिनों में फ़िल्म सिंघम अगेन 249 करोड़ रूपये इंडिया से नेटकर चुकी है वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 294 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा रही है लगभग 78 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर 16 दिनों में फ़िल्म सिंघम अगेन पूरे वर्ल्ड में 372 करोड़ रूपये कर चुकी है.
आज फ़िल्म का 17वां दिन है तो 5 करोड़ 50 लाख रूपये फ़िल्म आज भी इंडिया से करेगी और 17 दिनों में फ़िल्म सिंघम अगेन 254 करोड़ 50 लाख रूपये जैसे कर रही है तो वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड कमाई है वो 380 करोड़ रूपये हो चुकी है हालांकि अभी तक ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में ठीक चल रही है लेकिन कही ना कही उम्मीदों के मुताबिक ये फ़िल्म कमाई नहीं कर पाई क्योंकि फ़िल्म का बजट बहुत ज्यादा था लेकिन हालांकि अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्म बनने के लिए तैयार हैं.
क्योकि मुझे पता है 400 करोड़ रूपये का आंकड़ा तो ये जरूर छू लेगी और 400 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करते ही वर्ल्डवाइड में ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस हिट हो जाएगी लेकिन चलिए बात करते हैं कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 की, हम जितनी तारीफें करें इस फ़िल्म की वो कम है जो कि कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 ने सिंघम अगेन को इतनी बड़ी टक्कर दी है कि हर कोई हैरान है इतने बड़े बड़े सुपरस्टारों की फ़िल्म थी सिंघम अगेन लेकिन एक अकेला कार्तिक आर्यन भूलभुलैया 3 भाई कमाल की फ़िल्म है ये.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Kanguva Box Office Collection Day 4
जो दर्शक दिल से पसंद कर रहे हैं ये कॉमेडी हॉरर फ़िल्म थी जो कि अनीस बज़मी के डायरेक्शन में बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने. फिल्म में हमें कार्तिक आर्यन विद्या बालन माधुरी दीक्षित और तृप्ति किरदार में नजर आए थे और फ़िल्म का जो बजट था वो लगभग 150 करोड़ रूपये का था और मैं आपको बताती चलूं की भूलभुलैया 3 अभी तक जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है वो वाकई शानदार है.
फ़िल्म का पहले दिन का इंडिया में कलेक्शन 36 करोड़ 60 लाख रूपये का था तो वही फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 55 करोड़ 7 लाख रूपये की कमाई की थी फ़िल्म का तीन दिनों का वीकेंड 110 करोड़ 20 लाख रूपये का रहा था शुरूआती और उसके बाद फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में तीन दिनों में ही 167 करोड़ 29 लाख रूपये कमा लिए थे फ़िल्म भूलभुलैया 3 का जो 10 दिनों का कलेक्शन था वो 216 करोड़ 76 लाख रूपये इंडिया से नेट था.
तो वही फिल्म ने पूरे में 337 करोड़ रूपये कमा लिए थे 11वां दिन रहा फ़िल्म का 5 करोड़ 40 लाख रूपये का, 12वें दिन फ़िल्म ने कमाए 4 करोड़ 40 लाख रूपये, 13वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 4 करोड़ 21 लाख रूपये, 14वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 4 करोड़ 10 लाख रूपये, 15वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 4 करोड़ 51 लाख रूपये और 16वें दिन यानी की कल फ़िल्म का तीसरा सैटरडे था तो फ़िल्म ने कमाए 5 करोड़ 30 लाख रूपये, इसी के साथ अभी भी फिल्म भूलभुलैया 3 शानदार कमाई कर रही है.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन
और 16 दिनों में भूलभुलैया थ्री 244 करोड़ 70 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी है फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 289 करोड़ 20 लाख रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फिल्म ने कमा लिए 88 करोड़ 20 लाख रूपये और कुल मिलाकर ये फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में पहले 16 दिनों में 377 करोड़ 40 लाख रूपये कर चुकी है आज फ़िल्म का दिन है 17वां दिन है यानी की तीसरा संडे तो कम से कम 6 करोड़ 50 लाख रूपये ये ल्म आज भी करेगी.
और फ़िल्म की 17 दिनों की टोटल कमाई 251 करोड़ 20 लाख रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे में 386 करोड़ रूपये कर रही है और ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सिंघम अगेन को भी पीछे छोड़ चुकी है लेकिन फिर भी कार्तिक आर्यन की भूलभूलैया 3 या सिंघम अगेन दोनों में सबसे बढ़िया फ़िल्म कौन सी है आपकी नजरों में हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.