फाइनली आज अजय देवगन की फ़िल्म नाम को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया है और ये फ़िल्म अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का धमाका कर रही है इस बारे में आज हम जानने वाले हैं साथ ही साथ जानेगे कि इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और कौन कौन से स्टार इस फ़िल्म में नजर आएँगे तो बॉलीवुड की वन अब द बेस्ट फ़िल्म नाम जिस फ़िल्म फ़िल्म को डायरेक्ट किया है अनीस बज्मी ने.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन
वही इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है सुपरस्टार अजय देवगन, भूमिका चावला, समीरा रेड्डी, राजपाल यादव, विजयराज, यशपाल शर्मा और राहुल देव साथ ही साथ इस फिल्म में शरद सक्सेना और मुकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं अब आप सबको पता है की यहाँ पर अजय देवगन के नाम बन के तैयार हुई थी शायद 2004 या पांच में और अब पूरे 20 साल बाद फाइनली ये फ़िल्म सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है.
आई वांट टू टॉक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | I Want To Talk Box Office Collection Day 1
यहाँ पर इस फ़िल्म में काम करने के लिए ना तो अजय देवगन ने कोई फीस ली थी ना ही इस फ़िल्म को डायरेक्ट करने के लिए कोई पैसा अनीस बस में ने लिया था जिसके चलते इस फ़िल्म को अब 20 साल बाद रिलीज किया है तो इस वक्त इस फ़िल्म का प्रमोशन ना तो अजय देवगन कर रहे है ना ही अनीस बज़मी लेकिन दोस्तों कहीं ना कहीं एक नोस्टैल्जिया फेल होने की वजह से इस फ़िल्म का प्रमोशन फ़िल्म के मेकर्स ने ठीक ठाक किया.
और उसी कारण इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक 20 साल पुरानी फ़िल्म होने के बावजूद भी एक डीसेंट ओपनिंग देखने को मिल चुकी है जी हाँ इस फ़िल्म के मेकर्स ने सबसे अच्छा काम तो ये किया की इस फ़िल्म को डायरेक्ट ओटीटी पर ना रिलीज करते हुए थिएटर में रिलीज किया है जिसके चलते ही अब अगर इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा कलेक्शन मिल जाएगा आने वाले दिनों में तो शायद इस फिल्म के जो ओटीटी के राइट्स है.
वो अच्छे खासे महंगे दामों में बिक जाएंगे जी हाँ आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो अभी तक के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स है वो नहीं बिके हैं जब ये फ़िल्म रिलीज हो गई है और अब ये बॉक्स ऑफिस पर कैसे परफॉर्म करेगी उसके बाद शायद आगे जाकर इस फ़िल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेचने की उम्मीद है लेकिन इस वक्त घर पर यहाँ पर नाम मूवी के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इस फ़िल्म का जो बजट है वो सिर्फ 10 करोड़ रूपये रहा था.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 21
अब आपको बता दें पुरानी फ़िल्म होने की वजह से इस फ़िल्म को जो स्क्रीन थी वो सिर्फ 800 मिली है ऑल ओवर वर्ल्ड वाइड में और 800 स्क्रीन पर भी इस फ़िल्म को जो ओक्यूपेंसी देखने को मिली हो फ़िल्म के हिसाब से एक तरह से डीसेंट रही जी हाँ 20 साल पुरानी फ़िल्म है उसके बावजूद भी कही ना कही अजय देवगन के नाम से मूवी को देखने के लिए ओडिन सिनेमाघर तक ठीक ठाक तरीके से चली गई इसके चलते ही फ़िल्म को मॉर्निंग वाले शोज में जो ओक्यूपेंसी है वो डीसेंट मिली है.
वहीं आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट्स शोज की बुकिंग भी ठीक ठाक रही तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक नाम फ़िल्म अपने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये का कर रही है जबकि इंडिया ग्रोस कलेक्शन 1 करोड़ 42 लाख रूपये बता दूँ फ़िल्म ओवरसीज़ मार्केट यानी की विदेशों से 20 लाख रूपये के रेंज में कलेक्शन कर रही है इसी के साथ नाम मूवी का जो है वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 1 करोड़ 62 लाख रूपये का हो रहा है.
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में USA में नया रिकॉर्ड बना दिया है
जो कि एक तरह से देखा जाए तो काफी बढ़िया कमाई है लेकिन बहुत लोग सोचेंगे कि अजय देवगन की फ़िल्म और कलेक्शन दुनियाभर में सिर्फ 1 करोड़ 62 लाख रूपये का तो आपको बता दें कि फ़िल्म का बजट भी 10 करोड़ रूपये ही है अगर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ 62 लाख रूपये के ले रही है और कल सैटर डे और संडे ऑफिस पर एक बड़ी ग्रोथ आ जाती है तो जितना फ़िल्म का बजट है ना उससे कहीं ज्यादा कमाई तो ये पहले हफ्ते में ही कर जाएगी और इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग मिल सकता है.
हालांकि अब देखते हैं कि फ़िल्म को ओपनिंग तो मिल चुकी है लेकिन आने वाले दिनों में फ़िल्म के कलेक्शन में कितना बड़ा उछाल आता है हालांकि जब तक ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रहेंगी तब तक नाम फ़िल्म के डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हम आपको बताते रहेंगे तो आपको क्या लगता है नाम फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या नहीं कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.